कोलकाता: पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के घर पर सीबीआई की छापेमारी चल रही है. घोष के खिलाफ कल ही वित्तीय अनियमितताओं का मामला दर्ज किया गया था. रविवार को सीबीआई की टीम उनके घर पहुंची है. संदीप घोष पर अस्पताल में वित्तीय अनियमितताओं का आरोप है.
#WATCH | Kolkata, West Bengal: CBI Anti Corruption Branch reached RG Kar Medical College and hospital ex-principal Sandip Ghosh's residence.
— ANI (@ANI) August 25, 2024
CBI started a corruption investigation against Sandeep Ghosh by filing an FIR, yesterday. pic.twitter.com/UlXn3wnUp3
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा आरजी कर मेडिकल कॉलेज के फोरेंसिक मेडिसिन और टॉक्सिकोलॉजी के डेमोस्ट्रेटर डॉ देबाशीष सोम के घर भी पहुंची है.अस्पताल के पूर्व उपाधीक्षक अख्तर अली ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हो रहे भ्रष्टाचार एवं अनियमितताओं के संबंध में डॉ देबाशीष सोम के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई है.
#WATCH | CBI Anti-Corruption Branch reaches the residence of Dr Debashish Som, Demonstrator, Forensic Medicine and Toxicology of RG Kar Medical College and Hospital.
— ANI (@ANI) August 25, 2024
Akhtar Ali, a former deputy superintendent at the hospital filed a complaint regarding corruption &… pic.twitter.com/6Dtpx7KrVo
अख्तर अली ने किए कई दावे
इससे पहले अख्तर अली ने संदीप घोष के वित्तीय अनियमितताओं को लेकर कई तरह के खुलासे किए थे. अख्तर ने दावा किया कि घोष मेडिकल कॉलेज और अस्पताल परिसर में एक रैकेट चलाते थे और उस रैकेट में कई स्टूडेंट्स भी शामिल थे.
इतना ही नहीं अख्तर का कहना है कि घोष पैसे लेकर बच्चों को पास फेल करते थे और डेड बॉडी भी बेचते थे. वह बायोमेडिकल कचरे की तस्करी करते थे. इसके अलावा घोष पर मशीनों की खरीद फरोख्त, यूजी-पीजी काउंसलिंग में धांधली, नियुक्ति में भ्रष्टाचार जैसे कई आरोप लगे हैं.
ट्रेनी लेडी डॉक्टर के साथ रेप-हत्या
बता दें कि आरजी कर अस्पताल के सेमिनार हॉल के अंदर ट्रेनी लेडी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले में संदीप घोष अपने आचरण को लेकर सीबीआई की जांच के घेरे में हैं. सीबीआई ने मामले में शनिवार को घोष का पॉलीग्राफ टेस्ट भी कराया था.