पटना : नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई की 15 सदस्यीय टीम गहन पूछताछ कर रही है. शनिवार सुबह से ही पेपर लीक मामले में पूर्व से गिरफ्तार 13 अभियुक्तों से सीबीआई की टीम सबूत तलाश रही है. इसीलिए टीम सवालों की लंबी फेहरिस्त लेकर बेऊर केंद्रीय कारा में पहुंची हुई है. पटना पुलिस की कार्रवाई में गिरफ्तार हुए 13 अभियुक्त, जिसमें सिकंदर यादवेंदु और चार अभ्यर्थी और उनके परिजन हैं, उनसे विशेष कमरे में पूछताछ हुई.
सीबीआई कर रही 20 आरोपियों से पूछताछ : सीबीआई इस पूरे मामले में कुल 20 लोगों से पूछताछ कर रही है. दो जगहों पर यह पूछताछ चल रही है. बेऊर केंद्रीय कारा में एक टीम पूछताछ कर रही है, तो दूसरी टीम सीबीआई दफ्तर में सात अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है. इन 7 अभियुक्तों में चिंटू और मुकेश हैं, मनीष और आशुतोष हैं जिसकी 5 दिनों की सीबीआई विशेष कोर्ट से सीबीआई को रिमांड मिली है, और तीन हजारीबाग से लाए गए अभियुक्त हैं. जिसमें ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल और एक अन्य अभियुक्त हैं.
नीट पेपर लीक कैसे हुआ? जवाब ढूंढ रही सीबीआई : सीबीआई सवालों की लंबी फेहरिस्त लेकर अभियुक्तों से यह जानना चाह रही है कि किस समय पर पेपर लीक किया गया और इससे कितने अभ्यर्थियों को फायदा हुआ. इस पूरे पेपर लीक में कितने मास्टरमाइंड हैं और कितने का यह पूरा पेपर लीक का गेम है. इस पेपर लीक से कितने की उगाही परीक्षा माफियाओं ने की है इन सभी सवालों का जवाब सीबीआई ढूंढ रही है.
हजारीबाग ओसिस के प्रिसिंपल से भी पूछताछ : बता दें कि सीबीआई की टीम मास्टरमाइंड संजीव मुखिया के पैतृक गांव जाकर भी पूछताछ कर चुकी है. वहीं झारखंड में भी जांच चल रही है. इस मामले में कुल 19 आरोपी अभी तक गिरफ्तार किए गए हैं. सीबीआई अब एक्शन में आ चुकी है और गिरफ्तार अभियुक्तों से न सिर्फ पूछताछ कर रही है बल्कि उन्हें आमने सामने बिठाकर पूछताछ की जा रही है. उम्मीद है जल्द ही सच बाहर आ जाएगा.
ये भी पढ़ें-
- हजारीबाग से प्रिंसिपल को लेकर पटना पहुंची CBI की टीम, आरोपियों से ये 5 सवाल पूछेगी जांच एजेंसी - NEET paper leak
- मास्टरमाइंड संजीव मुखिया ने ही कराया था सिपाही भर्ती का पेपर लीक, ईओयू का बड़ा खुलासा - Bihar Police Bharti
- नीट पेपर लीक केस के किंगपिन संजीव मुखिया को कोर्ट से मिली है 'नो कोर्सीव', जानिए क्या है ये आदेश? - NEET paper leak
- नीट पेपर लीक केस में संजीव मुखिया के घर पहुंची CBI, मां से हुई पूछताछ - NEET PAPER LEAK
- शिक्षा की धरोहर 'नालंदा' पर पेपर लीक के दाग, रंजीत डॉन से लेकर संजीव मुखिया तक ने मचाया बवाल - paper leak Nalanda module