ETV Bharat / bharat

देहरादून में CBI की बड़ी कार्रवाई, CPWD के AE को रिश्वत लेते दबोचा, घर से 20 लाख कैश बरामद - CBI action in Dehradun

CBI Action in Dehradun सीबीआई ने देहरादून में सेंट्रल पीडब्ल्यूडी के असिस्टेंट इंजीनियर को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. जांच में आरोपी के घर से 20 लाख कैश बरामद हुआ है.

FILE PHOTO
फाइल फोटो
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 16, 2024, 10:55 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) ने बड़ी कार्रवाई की है. सीबीआई ने केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता को एक लाख रुपए की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने अभियंता के घर की भी तलाशी ली है. इस दौरान टीम ने 20 लाख रुपए से ज्यादा कैश बरामद किया है. इसके अलावा कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं. सीबीआई द्वारा आरोपी को बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा. साथ ही इस मामले में जांच जारी है.

जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय जांच ब्यूरो ने एक शिकायत के आधार पर सहायक अभियंता, सीपीडब्ल्यूडी, देहरादून के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जिसमें आरोपी पर पीड़ित से रिश्वत मांगने का आरोप है. पीड़ित सीमाद्वार, देहरादून में आवासीय कॉलोनी के निर्माण कार्य की एनओसी के नाम पर सहायक अभियंता ने ठेकेदार से पांच लाख 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. पहले एक लाख रुपए देने की बात हुई तो इसकी शिकायत ठेकेदार ने सीबीआई से की. टीम ने मौके पर पहुंचकर सहायक आरोपी अभियंता को भुगतान के रूप में पीड़ित से एक लाख रुपए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

सीबीआई मुख्यालय दिल्ली द्वारा प्रेस रिलीज के अनुसार सीबीआई ने आरोपी के परिसर की तलाशी ली और आरोपी के आवासीय परिसर से करीब 20 लाख 49 हजार 500 रुपए की नकद राशि बरामद की और कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए गए. साथ ही सीबीआई की टीम द्वारा आरोपी को बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा और इस मामले में जांच जारी है.

ये भी पढ़ेंः 'सास-बहू और बेटा' देते थे चोरी की घटना को अंजाम, वारदात का तरीका जानकर ठनका पुलिस का माथा

देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) ने बड़ी कार्रवाई की है. सीबीआई ने केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता को एक लाख रुपए की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने अभियंता के घर की भी तलाशी ली है. इस दौरान टीम ने 20 लाख रुपए से ज्यादा कैश बरामद किया है. इसके अलावा कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं. सीबीआई द्वारा आरोपी को बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा. साथ ही इस मामले में जांच जारी है.

जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय जांच ब्यूरो ने एक शिकायत के आधार पर सहायक अभियंता, सीपीडब्ल्यूडी, देहरादून के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जिसमें आरोपी पर पीड़ित से रिश्वत मांगने का आरोप है. पीड़ित सीमाद्वार, देहरादून में आवासीय कॉलोनी के निर्माण कार्य की एनओसी के नाम पर सहायक अभियंता ने ठेकेदार से पांच लाख 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. पहले एक लाख रुपए देने की बात हुई तो इसकी शिकायत ठेकेदार ने सीबीआई से की. टीम ने मौके पर पहुंचकर सहायक आरोपी अभियंता को भुगतान के रूप में पीड़ित से एक लाख रुपए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

सीबीआई मुख्यालय दिल्ली द्वारा प्रेस रिलीज के अनुसार सीबीआई ने आरोपी के परिसर की तलाशी ली और आरोपी के आवासीय परिसर से करीब 20 लाख 49 हजार 500 रुपए की नकद राशि बरामद की और कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए गए. साथ ही सीबीआई की टीम द्वारा आरोपी को बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा और इस मामले में जांच जारी है.

ये भी पढ़ेंः 'सास-बहू और बेटा' देते थे चोरी की घटना को अंजाम, वारदात का तरीका जानकर ठनका पुलिस का माथा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.