पटना : नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने दूसरी चार्ज शीट दाखिल की है. हालांकि पहले भी सीबीआई ने 13 लोगों के खिलाफ चार सीट दाखिल की थी अब इस केस में कुल 48 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. नीट यूजी 2024 पेपर लीक मामले में सीबीआई अदालत में 6 आरोपियों के खिलाफ चार्ज सीट दाखिल किया गया है. विभिन्न धाराओं के तहत सीबीआई कोर्ट में चार्ज शीट दाखिल की गई है.
सीबीआई का दूसरा पत्र दायर : आरोपपत्र भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत दाखिल किया गया है, जिसमें धारा 120-बी (आपराधिक साजिश), धारा 109 (उकसाना), धारा 409 (आपराधिक विश्वासघात), धारा 420 (धोखाधड़ी), धारा 380 (चोरी), धारा 201 (साक्ष्यों को गायब करना) और धारा 411 (बेईमानी से चोरी की गई संपत्ति प्राप्त करना) शामिल हैं.
CBI FILES SECOND CHARGE SHEET IN NEET UG 2024 QUESTION PAPER LEAK CASE AGAINST SIX ACCUSED pic.twitter.com/KRRqTBdW4E
— Central Bureau of Investigation (India) (@CBIHeadquarters) September 20, 2024
झारखंड से गिरफ्तार आरोपियों पर चार्जशीट : यह दूसरा आरोप पत्र 6 आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया गया है. जिसमें डॉ अहसानुल हक प्राचार्य ओएसिस स्कूल हजारीबाग, बलदेव कुमार उर्फ चिंटू, सनी कुमार, मोहम्मद इम्तियाज आलम उप प्रधानाचार्य ओएसिस स्कूल केंद्र अधीक्षक, जमालुद्दीन उर्फ जमाल एक समाचार पत्र हजारीबाग के रिपोर्टर और अमन कुमार सिंह के नाम शामिल हैं.
ओएसिस स्कूल के कर्मियों पर शिकंजा : जांच से पता चला है कि ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. अहसानुल हक ने नीट यूजी 2024 परीक्षा के लिए हजारीबाग के सिटी कोऑर्डिनेटर, उसी स्कूल के उप-प्राचार्य और नीट यूजी 2024 परीक्षा के केंद्र अधीक्षक मोहम्मद इम्तियाज आलम ने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर नीट यूजी प्रश्नपत्र चोरी करने की साजिश रची. यह आरोप सीबीआई की चार्जशीट में लगाया गया है.
अब तक 48 गिरफ्तार : अब तक इस NEET पेपर लीक मामले में कुल 48 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. सीबीआई ने इस पेपर लीक के लाभार्थी उम्मीदवारों की भी पहचान कर ली है. आवश्यक कार्रवाई के लिए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी के साथ उनका विवरण साझा कर दिया है.
ये भी पढ़ें-
- नीट पेपर लीक केस में 2 और गिरफ्तार, झारखंड पुलिस ने दानापुर पुलिस के सहयोग से दबोचा - Paper Leak Case
- NEET PG का रिजल्ट जारी, PMCH की आशना को मिला 48वां रैंक, एमबीबीएस में रह चुकी हैं गोल्ड मेडलिस्ट - NEET PG Result 2024
- नीट मामले में गिरफ्तार डॉक्टरों से सवालों की बौछार, CBI अनसुलझे पहलू को सुलझाने में जुटी - NEET Paper Leak