ETV Bharat / bharat

RG Kar Hospital Case: सीबीआई ने पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को गिरफ्तार किया - Sandeep Ghosh

Sandeep Ghosh Arrested in RG Kar Hospital Case: सीबीआई ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को गिरफ्तार कर लिया है.

Sandeep Ghosh Arrested in RG Kar Hospital Case
सीबीआई ने पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को गिरफ्तार किया (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 2, 2024, 8:54 PM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के रेप-मर्डर मामले और वित्तीय गड़बड़ी की जांच कर रही सीबीआई ने पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को गिरफ्तार कर लिया है. सीबीआई पिछले दो सप्ताह से संदीप घोष से पूछताछ कर रही थी. जानकारी के अनुसार घोष को वित्तीय गड़बड़ी से संबंधित मामले में गिरफ्तार किया गया है.

संदीप घोष रोजाना सुबह सीबीआई की जांच में शामिल होने के लिए कोलकाता के सीजीओ कॉम्प्लेक्स आते थे, शाम या रात को घर लौट जाते थे. लेकिन सोमवार शाम को सीबीआई के अधिकारी घोष को लेकर सीजीओ कॉम्प्लेक्स से चले गए.

हालांकि, सीबीआई ने आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष की गिरफ्तारी के संबंध में कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक घोष को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें सीजीओ कॉम्प्लेक्स से निजाम पैलेस ले जाया गया, जहां सीबीआई का एक दफ्तर है. सीबीआई उस दफ्तर से आरजी कर अस्पताल में वित्तीय भ्रष्टाचार के मामले की जांच कर रही है.

संदीप घोष पर अस्पताल में वित्तीय अनियमितताओं का आरोप है. अस्पताल के पूर्व उपाधीक्षक अख्तर अली ने भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के संबंध में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. अली ने संदीप घोष के वित्तीय अनियमितताओं को लेकर कई तरह के खुलासे किए थे. अख्तर ने दावा किया कि घोष मेडिकल कॉलेज और अस्पताल परिसर में रैकेट चलाते थे और उस रैकेट में कई स्टूडेंट्स भी शामिल थे. अली ने दावा किया था कि घोष पैसे लेकर बच्चों को पास फेल करते थे और डेड बॉडी भी बेचते थे. साथ ही बायोमेडिकल कचरे की तस्करी करते थे. इसके अलावा घोष पर मशीनों की खरीद फरोख्त, यूजी-पीजी काउंसलिंग में धांधली, नियुक्ति में भ्रष्टाचार जैसे कई आरोप लगे हैं.

घोष का 'पॉलीग्राफ टेस्ट' करा चुकी है सीबीआई
इससे पहले, सीबीआई ने ट्रेनी महिला डॉक्टर के रेप और हत्या के मामले में मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष का पॉलीग्राफ टेस्ट कराया था. हालांकि, इसमें क्या जानकारी सामने आई है, इसका खुसाला नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ें- कोलकाता रेप-मर्डर केस: महिला डॉक्टर के शव से चादर बदली गई ? सीबीआई गुत्थी सुलझाने में जुटी

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के रेप-मर्डर मामले और वित्तीय गड़बड़ी की जांच कर रही सीबीआई ने पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को गिरफ्तार कर लिया है. सीबीआई पिछले दो सप्ताह से संदीप घोष से पूछताछ कर रही थी. जानकारी के अनुसार घोष को वित्तीय गड़बड़ी से संबंधित मामले में गिरफ्तार किया गया है.

संदीप घोष रोजाना सुबह सीबीआई की जांच में शामिल होने के लिए कोलकाता के सीजीओ कॉम्प्लेक्स आते थे, शाम या रात को घर लौट जाते थे. लेकिन सोमवार शाम को सीबीआई के अधिकारी घोष को लेकर सीजीओ कॉम्प्लेक्स से चले गए.

हालांकि, सीबीआई ने आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष की गिरफ्तारी के संबंध में कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक घोष को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें सीजीओ कॉम्प्लेक्स से निजाम पैलेस ले जाया गया, जहां सीबीआई का एक दफ्तर है. सीबीआई उस दफ्तर से आरजी कर अस्पताल में वित्तीय भ्रष्टाचार के मामले की जांच कर रही है.

संदीप घोष पर अस्पताल में वित्तीय अनियमितताओं का आरोप है. अस्पताल के पूर्व उपाधीक्षक अख्तर अली ने भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के संबंध में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. अली ने संदीप घोष के वित्तीय अनियमितताओं को लेकर कई तरह के खुलासे किए थे. अख्तर ने दावा किया कि घोष मेडिकल कॉलेज और अस्पताल परिसर में रैकेट चलाते थे और उस रैकेट में कई स्टूडेंट्स भी शामिल थे. अली ने दावा किया था कि घोष पैसे लेकर बच्चों को पास फेल करते थे और डेड बॉडी भी बेचते थे. साथ ही बायोमेडिकल कचरे की तस्करी करते थे. इसके अलावा घोष पर मशीनों की खरीद फरोख्त, यूजी-पीजी काउंसलिंग में धांधली, नियुक्ति में भ्रष्टाचार जैसे कई आरोप लगे हैं.

घोष का 'पॉलीग्राफ टेस्ट' करा चुकी है सीबीआई
इससे पहले, सीबीआई ने ट्रेनी महिला डॉक्टर के रेप और हत्या के मामले में मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष का पॉलीग्राफ टेस्ट कराया था. हालांकि, इसमें क्या जानकारी सामने आई है, इसका खुसाला नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ें- कोलकाता रेप-मर्डर केस: महिला डॉक्टर के शव से चादर बदली गई ? सीबीआई गुत्थी सुलझाने में जुटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.