नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के एक सहायक निदेशक को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 20 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार ईडी अधिकारी की पहचान संदीप सिंह यादव के रूप में की गई है. जांच में पता चला कि गिरफ्तार ईडी अधिकारी कथित तौर पर ईडी के पास दर्ज एक मामले में जौहरी के बेटे को राहत दिलाने की एवज में रिश्वत मांगी थी.
एक वरिष्ठ सीबीआई अधिकारी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि ईडी अधिकारी को दिल्ली के लाजपत नगर इलाके से गिरफ्तार किया गया है. सीबीआई को ईडी अधिकारी के रिश्वत लेने की शिकायत मिली थी. उसी शिकायत के बाद कार्रवाई करते हुए सीबीआई ने जाल बिछाया और संदीप को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. अधिकारी ने कहा कि सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कर ली है.
ED ने भी दर्ज किया मामलाः CBI की कार्रवाई के बाद ED ने संदीप सिंह के खिलाफ पीएमएलए के तहत मामला दर्ज किया है. और पीएमएलए 2002 के तहत उनके घर की तलाशी ली. ईडी और सीबीआई ने उनके कार्यालय में संयुक्त तलाशी ली.
ED registered case under PMLA against Sandeep Singh, Assistant Director, ED and conducted search operations at his house under PMLA,2002. A joint search operation was conducted at his office by ED and CBI. The action was in consequence of FIR and arrest of Sandeep Singh by CBI.
— ED (@dir_ed) August 8, 2024
8 महीने पहले तमिलनाडु में भी एक अफसर हुआ था अरेस्टः दिसंबर 2023 में तमिलनाडु सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय (डीवीएसी) ने ईडी के अधिकारी अंकित तिवारी के खिलाफ मामला दर्ज किया था. उन पर कथित तौर पर 51 लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप था. वहां भी रिश्वत की पहली किश्त 20 लाख रुपये के साथ टीम ने गिरफ्तार किया था. तमिलनाडु डीवीएसी के मामले के आधार पर ईडी ने तिवारी के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी.
पिछले साल भी एक अफसर की हुई थी गिरफ्तारीः बता दें, इससे पहले अगस्त 2023, सीबीआई ने दिल्ली शराब घोटाला मामले में दिल्ली के व्यवसायी अमन ढल को बचाने के लिए 5 करोड़ रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में ईडी के एक सहायक निदेशक को छह अन्य अधिकारियों के साथ गिरफ्तार किया था.