नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाले में तिहाड़ जेल में बंद बीआरएस नेता के कविता की मुश्किलें अब और बढ़ गई हैं. घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में ईडी ने पहले कविता को गिरफ्तार किया था और अब सीबीआई ने भी गिरफ्तार कर लिया है. सीबीआई ने बुधवार को ही दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट को सूचित किया था कि उसने कथित दिल्ली उत्पाद शुल्क घोटाले से संबंधित भ्रष्टाचार के मामले में तिहाड़ जेल में के कविता से पूछताछ की है. इस घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में के कविता न्यायिक हिरासत में है. गुरुवार को सीबीआई ने भी के कविता को गिरफ्तार कर लिया है.
तिहाड़ जेल में जेल में बंद के कविता ने अपने अंतरिम जमानत के लिए भी राउज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दायर की थी. लेकिन 8 अप्रैल को जमानत की याचिका खारिज कर दिया. के कविता ने अपने नाबालिग बेटे की स्कूल परीक्षाओं के आधार पर अंतरिम जमानत की मांग की थी. लेकिन उन्हें जमानत नहीं मिली थी.
बता दें कि ईडी ने शराब घोटाले में के. कविता को 15 मार्च को हैदराबाद में छापेमारी के बाद गिरफ्तार कर लिया था. इससे पहले जांच एजेंसी ने के कविता को पूछताछ के लिए दो समन भेजा था, लेकिन के कविता ने इसे नजरअंदाज कर दिया और वह पेश नहीं हुई थीं. उसके बाद ईडी ने गिरफ्तार कर दिल्ली ले आए आई थी. ईडी के मुताबिक, के कविता शराब कारोबारी की लॉबी साउथ ग्रुप से जुड़ी हुई थी. इस मामले में सीबीआई ने के कविता के सीए बुचीबाबू गोरांटला को 8 फरवरी 2023 को ही गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़ेंः आतिशी बोलीं- ईडी के डर से राजकुमार ने दिया इस्तीफा, पूर्व मंत्री का पलटवार- कोई डर नहीं था