ETV Bharat / bharat

कौन है मुंबई होर्डिंग्स हादसे का आरोपी भावेश भिंडे? जिस पर दर्ज है रेप का केस, लड़ चुका है चुनाव - Mumbai Hoarding Collapse

Mumbai Hoarding Collapse: घाटकोपर होर्डिंग गिरने के मामले में होर्डिंग कंपनी के मालिक भावेश भिंडे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. भिंडे के खिलाफ रेप और कई अन्य आपराधिक मामले पहले से ही दर्ज हैं. आरोपी भिंडे 2009 में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव भी लड़ चुका है.

Etv Bharat
भावेश भिंडे (फाइल फोटो) (ETV Bharat and ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 14, 2024, 9:01 PM IST

Updated : May 14, 2024, 9:28 PM IST

मुंबई: महाराष्ट्र के मुंबई स्थित घाटकोपर में हुए होर्डिंग हादसे को लेकर होर्डिंग कंपनी के मालिक भावेश भिंडे के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस उपायुक्त पुरूषोत्तम कराड के मुताबिक, भिंडे के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304, 338, 337 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है. सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात तो यह है कि, इससे पहले भी भिंडे के खिलाफ पुलिस और बीएमसी की तरफ से कई अपराध और शिकायतें दर्ज की गई हैं. जानकारी के मुताबिक साल 2023 में आरोपी भावेश भिंडे के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया जा चुका है. बता दें कि, महाराष्ट्र के मुंबई में आई आफत की तेज आंधी और तेज तूफान में घाटकोपर में एक होर्डिंग के गिरने से 14 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 74 लोग घायल हो गए.

कौन है भावेश भिंडे, जिस पर दर्ज है रेप का केस
जनवरी 2024 में भावेश भिंडे के खिलाफ मुलुंड पुलिस स्टेशन में रेप का मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने इस मामले में भावेश भिंडे के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है. बृहन्मुंबई नगर निगम ने उनके खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की हैं. इसके अलावा चौंकाने वाली बात तो यह है कि, भावेश भिंडे ने 2009 में मुलुंड से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव भी लड़ चुका है. भावेश भिंडे की तरफ से सौंपे गए हलफनामे में उसने कहा था कि 2009 में उसके खिलाफ 23 अपराध दर्ज किए गए थे.

घाटकोपर होर्डिंग हादसा, भावेश पर मामला दर्ज
जानकारी के मुताबिक, भिंडे को पिछले एक दशक में होर्डिंग और बैनर के लिए कई रेलवे और बीएमसी ठेके मिले हैं. साथ ही सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक उसने नगर निगम और रेलवे के कई नियमों का उल्लंघन भी किया गया है. उसके खिलाफ पेड़ों की अवैध कटाई के मामले भी दर्ज किए गए हैं. बता दें कि, 13 मई को घाटकोपर में एक होर्डिंग गिरने से 14 लोगों की जान चली गई थी. इस मामले में एगो मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक भावेश भिंडे समेत तीन अन्य के खिलाफ पंतनगर थाने में धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इससे पहले, भिंडे गुजू एड्स नामक कंपनी चला रहा था. भिंडे और कंपनी के खिलाफ कई मामले दर्ज होने के बाद नगर निगम ने उसे ब्लैकलिस्ट कर दिया था. हालांकि, बाद में उसने एक नई कंपनी ईगो मीडिया प्राइवेट लिमिटेड शुरू की जिसके बाद उसे होर्डिंग के ठेके मिलने लगे.

ये भी पढ़ें: मुंबई में तबाही की आंधी, होर्डिंग गिरने की घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 14

मुंबई: महाराष्ट्र के मुंबई स्थित घाटकोपर में हुए होर्डिंग हादसे को लेकर होर्डिंग कंपनी के मालिक भावेश भिंडे के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस उपायुक्त पुरूषोत्तम कराड के मुताबिक, भिंडे के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304, 338, 337 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है. सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात तो यह है कि, इससे पहले भी भिंडे के खिलाफ पुलिस और बीएमसी की तरफ से कई अपराध और शिकायतें दर्ज की गई हैं. जानकारी के मुताबिक साल 2023 में आरोपी भावेश भिंडे के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया जा चुका है. बता दें कि, महाराष्ट्र के मुंबई में आई आफत की तेज आंधी और तेज तूफान में घाटकोपर में एक होर्डिंग के गिरने से 14 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 74 लोग घायल हो गए.

कौन है भावेश भिंडे, जिस पर दर्ज है रेप का केस
जनवरी 2024 में भावेश भिंडे के खिलाफ मुलुंड पुलिस स्टेशन में रेप का मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने इस मामले में भावेश भिंडे के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है. बृहन्मुंबई नगर निगम ने उनके खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की हैं. इसके अलावा चौंकाने वाली बात तो यह है कि, भावेश भिंडे ने 2009 में मुलुंड से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव भी लड़ चुका है. भावेश भिंडे की तरफ से सौंपे गए हलफनामे में उसने कहा था कि 2009 में उसके खिलाफ 23 अपराध दर्ज किए गए थे.

घाटकोपर होर्डिंग हादसा, भावेश पर मामला दर्ज
जानकारी के मुताबिक, भिंडे को पिछले एक दशक में होर्डिंग और बैनर के लिए कई रेलवे और बीएमसी ठेके मिले हैं. साथ ही सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक उसने नगर निगम और रेलवे के कई नियमों का उल्लंघन भी किया गया है. उसके खिलाफ पेड़ों की अवैध कटाई के मामले भी दर्ज किए गए हैं. बता दें कि, 13 मई को घाटकोपर में एक होर्डिंग गिरने से 14 लोगों की जान चली गई थी. इस मामले में एगो मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक भावेश भिंडे समेत तीन अन्य के खिलाफ पंतनगर थाने में धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इससे पहले, भिंडे गुजू एड्स नामक कंपनी चला रहा था. भिंडे और कंपनी के खिलाफ कई मामले दर्ज होने के बाद नगर निगम ने उसे ब्लैकलिस्ट कर दिया था. हालांकि, बाद में उसने एक नई कंपनी ईगो मीडिया प्राइवेट लिमिटेड शुरू की जिसके बाद उसे होर्डिंग के ठेके मिलने लगे.

ये भी पढ़ें: मुंबई में तबाही की आंधी, होर्डिंग गिरने की घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 14

Last Updated : May 14, 2024, 9:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.