ETV Bharat / bharat

कर्नल पर मेड से रेप का आरोप, 9 साल बाद पत्नी को चला पता तो खुला राज, देहरादून में मुकदमा दर्ज

rape with maid in Dehradun उत्तराखंड के देहरादून में 9 साल पुराने रेप और अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने के मामले में मेड ने कर्नल पर मुकदमा दर्ज कराया है. आरोपी की पत्नी ने इस मामले में पीड़िता का साथ दिया है. आरोपी की पत्नी को भी 9 साल बाद मामले का खबर लगी, तभी ये मुकदमा दर्ज हुआ. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 3, 2024, 4:58 PM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून से एक बड़ा मामला सामने आया है. यहां क्लेमनटाउन थाने में महिला ने भारतीय सेना के कर्नल पर रेप और अप्राकृतिक यौन शोषण का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर कर्नल के खिलाफ ये मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 और 377 समेत अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

2015 की घटना: पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत बताया कि वो साल 2015 में कर्नल के घर में साफ सफाई का काम किया करती थी. तभी कर्नल ने अपनी पत्नी की गैरमौजूदगी में उसके साथ रेप किया. साथ ही अप्राकृतिक यौन संबंध भी बनाए. इतना ही नहीं आरोप है कि कर्नल ने किसी को कुछ बताने पर पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी.

9 साल पुराने केस में पुलिस ने नहीं की मदद: पीड़िता ने बताया कि इस घटना के बाद वो शहर से बाहर चली गई थी. कुछ महीने पहले ही उसकी मुलाकात कर्नल की पत्नी से हुई. पीड़िता ने कर्नल की पत्नी को आपबीती सुनाई. उसके बाद ही आरोपी की पत्नी के कहने पर पीड़िता ने देहरादून के क्लेमनटाउन थाने पहुंची और पुलिस को तहरीर दी.
पढ़ें- उपमहाप्रबंधक ने कर्मचारी पर लगाया जान से मारने की धमकी देने का आरोप, केस दर्ज

आरोप है कि पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की. आखिर में जब पीड़िता को पुलिस से इंसाफ नहीं मिला तो वो कोर्ट शरण में गई. पीड़िता ने कोर्ट में दायर की याचिका में बताया कि वो साल 2015 में झुग्गी बस्ती में रहती थी और घरों में काम करके अपना जीवन यापन किया करती थी.

कर्नल ने बनाया था हवस का शिकार: पीड़िता का आरोप है कि मार्च 2015 में वो क्लेमनटाउन में रहने वाले कर्नल के यहां काम करती थी. कर्नल के साथ उनकी पत्नी और दो बच्चे भी रहते थे. पीड़िता का कहना है कि कर्नल की पत्नी बच्चों के साथ किसी काम से बाहर गई थी, तभी कर्नल ने उसे अपने कमरे में बुलाया था और सिर पर बाम लगाने के लिए कहा था.

कर्नल ने दी थी जान से मारने की धमकी: पीड़िता का कहना है कि पहले तो उसने कर्नल को बाम लगाने से मना कर दिया था, लेकिन बाद में जब उसने कर्नल से सिर पर बाम लगाया तो उसने पीड़िता के साथ छेड़खानी शुरू कर दी. पीड़िता ने जब कर्नल की इस हरकत का विरोध किया तो कर्नल ने उसे जान से मारने की धमकी दी, जिससे वह डर गई थी.
पढ़ें- उत्तराखंड में सीनियर IFS अधिकारी पर मुकदमा दर्ज, महिला कर्मचारी ने छेड़छाड़ के लगाए थे आरोप

घटना के बाद पीड़िता शहर छोड़कर चली गई थी: पीड़िता का आरोप है कि कर्नल ने पहले उसके साथ रेप किया और फिर उसके साथ अप्राकृतिक यौन संबंध भी बनाए. आरोपी ने पीड़िता को धमकी दी कि यदि उसने किसी को कुछ बताया तो वो उसे जान से मार देगा. पीड़िता का कहना है कि इस घटना के बाद वो काफी डर गई थी और काम छोड़कर दूसरे शहर चल गई थी.

पत्नी को 9 साल बाद पता चली सच्चाई: पीड़िता का कहना है कि सितंबर 2023 में वो किसी काम से देहरादून आई थी, तभी आरोपी की पत्नी ने उसे देख लिया. आरोपी की पत्नी ने पीड़िता से अचानक काम छोड़कर जाने के बारे में पूछा तो उसने अपने साथ घटी पूरी घटना की जानकारी उन्हें बताई.

कोर्ट के आदेश पर हुआ मुकदमा दर्ज: पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी की पत्नी के कहने पर ही उसने क्लेमनटाउन थाने में कर्नल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने जब कार्रवाई नहीं तो वो कोर्ट गई. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी कर्नल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने मुकदमा दर्ज होने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. कर्नल अभी कहां पर तैनात है, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है. इस संबंध में पूरी जानकारी जुटाई जा रही है.

देहरादून: राजधानी देहरादून से एक बड़ा मामला सामने आया है. यहां क्लेमनटाउन थाने में महिला ने भारतीय सेना के कर्नल पर रेप और अप्राकृतिक यौन शोषण का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर कर्नल के खिलाफ ये मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 और 377 समेत अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

2015 की घटना: पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत बताया कि वो साल 2015 में कर्नल के घर में साफ सफाई का काम किया करती थी. तभी कर्नल ने अपनी पत्नी की गैरमौजूदगी में उसके साथ रेप किया. साथ ही अप्राकृतिक यौन संबंध भी बनाए. इतना ही नहीं आरोप है कि कर्नल ने किसी को कुछ बताने पर पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी.

9 साल पुराने केस में पुलिस ने नहीं की मदद: पीड़िता ने बताया कि इस घटना के बाद वो शहर से बाहर चली गई थी. कुछ महीने पहले ही उसकी मुलाकात कर्नल की पत्नी से हुई. पीड़िता ने कर्नल की पत्नी को आपबीती सुनाई. उसके बाद ही आरोपी की पत्नी के कहने पर पीड़िता ने देहरादून के क्लेमनटाउन थाने पहुंची और पुलिस को तहरीर दी.
पढ़ें- उपमहाप्रबंधक ने कर्मचारी पर लगाया जान से मारने की धमकी देने का आरोप, केस दर्ज

आरोप है कि पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की. आखिर में जब पीड़िता को पुलिस से इंसाफ नहीं मिला तो वो कोर्ट शरण में गई. पीड़िता ने कोर्ट में दायर की याचिका में बताया कि वो साल 2015 में झुग्गी बस्ती में रहती थी और घरों में काम करके अपना जीवन यापन किया करती थी.

कर्नल ने बनाया था हवस का शिकार: पीड़िता का आरोप है कि मार्च 2015 में वो क्लेमनटाउन में रहने वाले कर्नल के यहां काम करती थी. कर्नल के साथ उनकी पत्नी और दो बच्चे भी रहते थे. पीड़िता का कहना है कि कर्नल की पत्नी बच्चों के साथ किसी काम से बाहर गई थी, तभी कर्नल ने उसे अपने कमरे में बुलाया था और सिर पर बाम लगाने के लिए कहा था.

कर्नल ने दी थी जान से मारने की धमकी: पीड़िता का कहना है कि पहले तो उसने कर्नल को बाम लगाने से मना कर दिया था, लेकिन बाद में जब उसने कर्नल से सिर पर बाम लगाया तो उसने पीड़िता के साथ छेड़खानी शुरू कर दी. पीड़िता ने जब कर्नल की इस हरकत का विरोध किया तो कर्नल ने उसे जान से मारने की धमकी दी, जिससे वह डर गई थी.
पढ़ें- उत्तराखंड में सीनियर IFS अधिकारी पर मुकदमा दर्ज, महिला कर्मचारी ने छेड़छाड़ के लगाए थे आरोप

घटना के बाद पीड़िता शहर छोड़कर चली गई थी: पीड़िता का आरोप है कि कर्नल ने पहले उसके साथ रेप किया और फिर उसके साथ अप्राकृतिक यौन संबंध भी बनाए. आरोपी ने पीड़िता को धमकी दी कि यदि उसने किसी को कुछ बताया तो वो उसे जान से मार देगा. पीड़िता का कहना है कि इस घटना के बाद वो काफी डर गई थी और काम छोड़कर दूसरे शहर चल गई थी.

पत्नी को 9 साल बाद पता चली सच्चाई: पीड़िता का कहना है कि सितंबर 2023 में वो किसी काम से देहरादून आई थी, तभी आरोपी की पत्नी ने उसे देख लिया. आरोपी की पत्नी ने पीड़िता से अचानक काम छोड़कर जाने के बारे में पूछा तो उसने अपने साथ घटी पूरी घटना की जानकारी उन्हें बताई.

कोर्ट के आदेश पर हुआ मुकदमा दर्ज: पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी की पत्नी के कहने पर ही उसने क्लेमनटाउन थाने में कर्नल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने जब कार्रवाई नहीं तो वो कोर्ट गई. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी कर्नल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने मुकदमा दर्ज होने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. कर्नल अभी कहां पर तैनात है, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है. इस संबंध में पूरी जानकारी जुटाई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.