मुंबई: पुलिस ने शिवसेना सांसद रवींद्र वायकर के बहनोई के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद शिवसेना ठाकरे विधायक विलास पोटनिस (विधायक विलास पोटनिस) पर भी केस दर्ज किया है. ऐसे में मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा चुनाव परिणाम का मुद्दा एक बार फिर गरमाने की संभावना है.
वनराई पुलिस ने उद्धव ठाकरे के विधायक विलास पोटनिस और उनके सशस्त्र पुलिस सुरक्षा गार्ड के खिलाफ मामला दर्ज किया है. उन पर 4 जून को मतगणना के दिन बिना अनुमति के मुंबई नॉर्थ वेस्ट काउंटिंग सेंटर नेस्को में प्रवेश करने का आरोप लगाया गया है.
इस मामले में भारतीय दंड संविधान की धारा 188 और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 128 (2) के साथ-साथ 54 चुनाव नियमों के तहत (विधायक विलास पोटनिस एफआईआर) मामला दर्ज किया गया है. रविवार देर रात वनराई थाने में मामला दर्ज किया गया है. सांसद के प्रतिनिधि रवींद्र वायकर ने इसकी शिकायत चुनाव अधिकारियों से की. इसके बाद कार्रवाई की गई.
मतगणना केंद्र में मोबाइल फोन का उपयोग करने के आरोप में रवींद्र वायकर के बहनोई मंगेश पांडिलकर और पोल पोर्टल ऑपरेटर दिनेश गुरव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. वनराई पुलिस ने दोनों को धारा 41 के तहत नोटिस भी भेजा है और जांच के लिए समन भी जारी किया है. मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच अब भी आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.
उधर, एक दिन पहले मुंबई उत्तर-पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र की चुनाव अधिकारी वंदना सूर्यनवशी ने कहा, 'वोटिंग मशीन को अनलॉक करने के लिए मोबाइल पर ओटीपी नहीं आता है. वोटिंग मशीन को किसी भी तरह से हैक नहीं किया जा सकता है, इसमें किसी भी तरह से छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है. इस वजह से मानहानि का नोटिस जारी किया गया है.'