बेलगावी: कर्नाटक के बेलगावी जिले में गुरुवार को एक कार के पेड़ से टकरा जाने की वजह से छह लोगों की मौत हो गई. हादसे में कई लोग घायल हो गए, इसमें एक की हालत गंभीर है. बताया जाता है कि खानापुर तालुक के मंगनकोप्पा और बीड़ी गांव के बीच दोपहर में कार पेड़ से टकरा गई. हादसे में सभी मृतक धारवाड़ शहर के लंगोटी के रहने वाले हैं.
मृतकों में कार चालक शाहरुख पेंडारी (30), इकबाल जमादार (50), सानिया (37), उमरा बेगम (17), शबानामा (37), परन (13) शामिल हैं. वहीं घायलों की पहचान फरथ बेटागेरी (18), सोफिया (22), सानिया इकबाल जमादार (36), मोहिन (7) के रूप में की गई है. कार में सवार परिवार कित्तूर की ओर से खानापुरा तालुका के गोलीहल्ली गांव में एक शादी में जा रहा था.
इसी दौरान ड्राइवर ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया जिससे कार सीधे पेड़ से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार चालक और एक अन्य के शव क्षत-विक्षत हो गए. वहीं वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों और पुलिस ने शवों को कार से निकाला और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. भीमा शंकर गुलेदा ने मौके का मुआयना किया. हादसा नंदगढ़ पुलिस स्टेशन के क्षेत्र में हुआ.
ये भी पढ़ें - राजस्थान के सीकर में बड़ा हादसा, दो गाड़ियों की भिड़ंत में 6 लोगों की मौत