ETV Bharat / bharat

राजस्थान के चंदवाजी में खड़े ट्रेलर से टकराई कार, हादसे में 4 लोगों की मौत - ACCIDENT IN JAIPUR

राजस्थान के चंदवाजी में हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. हादसा दिल्ली-अजमेर हाइवे स्थित सेवड़ माता मंदिर के पास हुआ. कार सवार सभी मृतक बुटाटी धाम में दर्शन कर शाहपुरा लौट रहे थे.

रफ्तार का कहर
रफ्तार का कहर
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 18, 2024, 9:53 AM IST

Updated : Mar 18, 2024, 11:21 AM IST

हादसे में 4 लोगों की मौत

जयपुर.राजस्थान के चंदवाजी के पास दिल्ली-अजमेर बाइपास हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. चंदवाजी थाना इलाके के हाइवे स्थित सेवड़ माता मंदिर के पास दो गाड़ियों की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. भयानक सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है, तो वहीं हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हादसे में सभी मृतक शाहपुरा निवासी बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि सेवड़ माता मंदिर के पास कार और ट्रेलर में भीषण टक्कर हो गई थी.

पढ़ें: अजमेर में साबरमती एक्सप्रेस और मालगाड़ी के बीच टक्कर, चार बोगियां पटरी से उतरी

कार और ट्रेलर की टक्कर: चंदवाजी थाना अधिकारी सुगन सिंह राठौड़ के मुताबिक चंदवाजी थाना इलाके में सेवड़ माता मंदिर के पास एक ट्रेलर खड़ा था. हाईवे पर अजमेर-जयपुर से शाहपुरा की तरफ आ रही ईको कार खड़ी ट्रेलर से टकरा गई. कार की टक्कर ट्रेलर के पिछले हिस्से से हुई. हादसे में कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, मृतकों के शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं, जहां पर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. हादसे में शाहपुरा निवासी पवन बुनकर, संजना देवी बुनकर, नीमकाथाना निवासी मोनिका और कपूरी देवी की मौत हुई है. वहीं शाहपुरा के खातेडी निवासी सुनील बुनकर, पवन और बीरबल बुनकर गंभीर रूप से घायल हो गए. कार सवार सभी लोग नागौर में बुटाटी धाम के दर्शन करके शाहपुरा लौट रहे थे, इस दौरान चंदवाजी थाना इलाके में जयपुर- अजमेर हाईवे पर सेवड माता मंदिर के पास हादसा हो गया. क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त कार को साइड में हटवाया गया. परिजनों को सूचना दे दी गई है. परिजनों की मौजूदगी में शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें सुपुर्द किया जाएगा.

हादसे में 4 लोगों की मौत

जयपुर.राजस्थान के चंदवाजी के पास दिल्ली-अजमेर बाइपास हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. चंदवाजी थाना इलाके के हाइवे स्थित सेवड़ माता मंदिर के पास दो गाड़ियों की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. भयानक सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है, तो वहीं हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हादसे में सभी मृतक शाहपुरा निवासी बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि सेवड़ माता मंदिर के पास कार और ट्रेलर में भीषण टक्कर हो गई थी.

पढ़ें: अजमेर में साबरमती एक्सप्रेस और मालगाड़ी के बीच टक्कर, चार बोगियां पटरी से उतरी

कार और ट्रेलर की टक्कर: चंदवाजी थाना अधिकारी सुगन सिंह राठौड़ के मुताबिक चंदवाजी थाना इलाके में सेवड़ माता मंदिर के पास एक ट्रेलर खड़ा था. हाईवे पर अजमेर-जयपुर से शाहपुरा की तरफ आ रही ईको कार खड़ी ट्रेलर से टकरा गई. कार की टक्कर ट्रेलर के पिछले हिस्से से हुई. हादसे में कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, मृतकों के शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं, जहां पर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. हादसे में शाहपुरा निवासी पवन बुनकर, संजना देवी बुनकर, नीमकाथाना निवासी मोनिका और कपूरी देवी की मौत हुई है. वहीं शाहपुरा के खातेडी निवासी सुनील बुनकर, पवन और बीरबल बुनकर गंभीर रूप से घायल हो गए. कार सवार सभी लोग नागौर में बुटाटी धाम के दर्शन करके शाहपुरा लौट रहे थे, इस दौरान चंदवाजी थाना इलाके में जयपुर- अजमेर हाईवे पर सेवड माता मंदिर के पास हादसा हो गया. क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त कार को साइड में हटवाया गया. परिजनों को सूचना दे दी गई है. परिजनों की मौजूदगी में शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें सुपुर्द किया जाएगा.

Last Updated : Mar 18, 2024, 11:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.