लखनऊ: राजधानी लखनऊ के बिजनौर के सरवन नगर में ट्रिपल मर्डर से हड़कंप मचा हुआ है. एक मकान से दो बच्चों सहित एक महिला की लाश मिलने से इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जैसे ही मकान के अंदर प्रवेश किया. अंदर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए. दो मासूम बच्चों की लाश बोरे के अंदर तथा महिला की लाश बाहर पड़ी थी. पूरे कमरे में खून फैला हुआ था. पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं हत्या के आरोपी पति को पुलिस ने पकड़ने में कामयाबी हासिल की. शक के चलते घटना को अंजाम देने की बात कही. पूरे मामले का पुलिस जल्द करेगी खुलासा.
बता दें कि, बलरामपुर जिले का निवासी राम लगन इलाके में किरए के मकान में रहता था. राम लखन मजदूरी का काम करता था. लखनऊ में उसके साथ उसकी पत्नी ज्योति 6 वर्षीय पुत्री पायल तथा 3 वर्षीय पुत्र आनंद भी साथ में रहता था. मकान मालिक वीरेंद्र गौतम ने बताया कि, करीब 15 दिन पहले राम लगन मेरे मकान में किराए पर रहने के लिए आया था. शनिवार शाम को जब मैं अपने घर आया तो मुझे कुछ बदबू लगी. उसके बाद रविवार सुबह में फिर मकान की साफ-सफाई की लेकिन बदबू आती रही. जिसके बाद वीरेंद्र मकान के दूसरे मंजिल पर गया और खिड़की से झांक कर देखा तो वहां पर उसे कुछ खून जैसा दिखाई दिया. इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी तो उसे खौफनाक मंजर दिखा.
बिजनौर थाना क्षेत्र में ट्रिपल मर्डर की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर थाना प्रभारी बिजनौर अरविंद सिंह राणा, एसीपी कृष्णा नगर विनय कुमार द्विवेदी, एडीसीपी दक्षिणी शशांक सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और मौके की जांच पड़ताल की.