लखनऊ : यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की मां जितना देवी का गुरुवार की रात निधन हो गया. उन्हें फेफड़े में संक्रमण की समस्या थी. बीते कई दिनों से लखनऊ के मेडिकल कॉलेज में उनका इलाज चल रहा था. कैबिनेट मंत्री ने अपनी मां के निधन की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी. लिखा कि 'मेरी मां अब इस दुनिया में नहीं रहीं'. मां के निधन के बाद एक निजी चैनल से बातचीत में राजभर ने शहर के एक प्रतिष्ठित अस्पताल पर भी गंभीर आरोप लगाए.
कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर के बेटे अरुण राजभर ने बताया कि उनकी 85 वर्षीय दादी जितना देवी फेफड़े में संक्रमण की समस्या से जूझ रहीं थीं. हालत गंभीर होने पर उन्हे पहले एक निजी अस्पताल और फिर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. गुरुवार शाम अचानक उनकी स्थिति गंभीर हो गई. इसके बाद इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. अरुण राजभर ने बताया कि आज दादी के शव को वाराणसी में स्थित पैतृक गांव फत्तेपुर खरखौदा ले जाया जा रहा है. शुक्रवार को मणिकर्णिका घाट पर दाह संस्कार किया जाएगा. जितना देवी और सन्नू राजभर के चार बेटों में से एक ओम प्रकाश राजभर भी हैं.
राजभर ने अस्पताल पर लगाए गंभीर आरोप : मां के निधन के बाद सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी सुप्रीमो व कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने एक निजी न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए राजधानी के एक नामी अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाए. कहा कि जब उनकी मां की तबीयत बिगड़ी थी तो उन्होंने अपनी मां को उसी अस्पताल में भर्ती कराया. चार दिन में चार लाख का बिल वसूलने पर भी उनकी मां के स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ. इसके बाद उन्होंने अपनी मां को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. राजभर ने कहा है कि उन्होंने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से अस्पताल की शिकायत की है.
हाल ही में माता-पिता से राजभर ने गांव जाकर लिया था आशीर्वाद : अभी हाल ही में ओपी राजभर ने कैबिनेट मंत्री बनने और अपने बड़े बेटे को घोसी से उम्मीदवार घोषित करने के बाद बलिया स्थित अपने घर गए थे. उन्होंने अपने माता जितना देवी और पिता सन्नु राजभर से आशीर्वाद लिया था. इतना ही नहीं ओपी राजभर ने अपने पिता मां के चरण छूकर बड़े बेटे डॉ. अरविंद राजभर को सांसद बनाने के लिए आशीर्वाद मांगा था. राजभर ने कहा कि मां ने कहा था कि एक दिन उनका पोता सांसद बनेगा, टिकट मिलने पर हम उनका आशीर्वाद लेने गए थे.