ETV Bharat / bharat

बक्सर रेल पुलिस ने चलती ट्रेन से दिल्ली से अगवा बच्ची को किया बरामद, किडनैपर भी दबोचा गया - Buxar GRP - BUXAR GRP

girl kidnapped from Delhi दिल्ली से 8 साल की बच्ची को बेचने की नीयत से अगवा कर लिया गया था. उसे ट्रेन से बिहार लाया जा रहा था. दिल्ली पुलिस ने इसकी जानकारी रेल पुलिस के वरीय अधिकारियों को दी. रेल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बक्सर के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन से बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया. किडनैपर को भी गिरफ्तार कर लिया. पढ़िये, विस्तार से कैसे रेल पुलिस ने इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया.

Buxar GRP
बक्सर रेल पुलिस. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 25, 2024, 4:42 PM IST

बक्सर: बिहार के बक्सर जिले के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर रेल पुलिस के जवानों ने अपहरण कर ले जायी जा रही 8 साल की बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया. रेल पुलिस ने अगवा करने के आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली से बच्ची को अगवा कर ले जा रहा था. रेल पुलिस की इस कार्रवाई से दिल्ली पुलिस ने राहत की सांस ली. आरपीएफ पोस्ट प्रभारी ने बताया कि मासूम बच्ची एवं किडनैपर को दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया गया.

कैसे पकड़ाया आरोपीः दिल्ली पुलिस ने रेल उपाधीक्षक दानापुर और आरपीएफ इंस्पेक्टर दिलदारनगर से सम्पर्क कर दिल्ली से 8 वर्षीय मासूम के अपहरण कर ट्रेन से बिहार ले जाने की सूचना दी. सूचना प्राप्त होने के साथ ही एक्शन में बक्सर रेल पुलिस के जवानों ने जीआरपी के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन चलाया. तभी दिल्ली पुलिस ने ट्रेन संख्या की भी जानकारी दी. तब तक ट्रेन बक्सर जिले के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई थी. लेकिन, ट्रेन में मौजूद रेल पुलिस के जवानों ने किडनैपर को दबोच लिया. बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया गया.

"किडनैपर ने अपना नाम रोहित कुमार बताया. वह समस्तीपुर जिला के वारिसगंज का रहने वाला है. दिल्ली के थाना फतेहपुर बीरी में अपहरण का मामला पंजीकृत है. बच्ची और किडनैपर को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया."- दीपक कुमार, आरपीएफ पोस्ट प्रभारी

क्यों किया था अगवाः दिल्ली पुलिस ने बताया कि अपहरण का आरोपी युवक दिल्ली में रहकर काम करता था. इसने अपने मित्र के साथ मिलकर बच्ची को कुछ रुपए में अपने ही मित्र के रिश्तेदार को बेचने ले जा रहा था. दिल्ली पुलिस, आरपीएफ एवं जीआरपी के वरीय अधिकारियों के द्वारा बक्सर रेल पुलिस के जवानों की प्रशंसा की गई. इस अभियान में आरपीएफ पोस्ट प्रभारी दीपक कुमार, उप निरीक्षक दिनेश चौधरी, हेड कांस्टेबल बृजेश राय, कांस्टेबल अशोक कुमार, कांस्टेबल श्याम नारायण सिंह यादव, सिपाही रंजय कुमार शामिल थे.

इसे भी पढ़ेंः पवन एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे बुजुर्ग को आया हार्ट अटैक, ऑन ड्यूटी टीटीई ने CPR देकर लौटाईं सांसें - TTE SAVED LIFE BY GIVING CPR

बक्सर: बिहार के बक्सर जिले के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर रेल पुलिस के जवानों ने अपहरण कर ले जायी जा रही 8 साल की बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया. रेल पुलिस ने अगवा करने के आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली से बच्ची को अगवा कर ले जा रहा था. रेल पुलिस की इस कार्रवाई से दिल्ली पुलिस ने राहत की सांस ली. आरपीएफ पोस्ट प्रभारी ने बताया कि मासूम बच्ची एवं किडनैपर को दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया गया.

कैसे पकड़ाया आरोपीः दिल्ली पुलिस ने रेल उपाधीक्षक दानापुर और आरपीएफ इंस्पेक्टर दिलदारनगर से सम्पर्क कर दिल्ली से 8 वर्षीय मासूम के अपहरण कर ट्रेन से बिहार ले जाने की सूचना दी. सूचना प्राप्त होने के साथ ही एक्शन में बक्सर रेल पुलिस के जवानों ने जीआरपी के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन चलाया. तभी दिल्ली पुलिस ने ट्रेन संख्या की भी जानकारी दी. तब तक ट्रेन बक्सर जिले के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई थी. लेकिन, ट्रेन में मौजूद रेल पुलिस के जवानों ने किडनैपर को दबोच लिया. बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया गया.

"किडनैपर ने अपना नाम रोहित कुमार बताया. वह समस्तीपुर जिला के वारिसगंज का रहने वाला है. दिल्ली के थाना फतेहपुर बीरी में अपहरण का मामला पंजीकृत है. बच्ची और किडनैपर को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया."- दीपक कुमार, आरपीएफ पोस्ट प्रभारी

क्यों किया था अगवाः दिल्ली पुलिस ने बताया कि अपहरण का आरोपी युवक दिल्ली में रहकर काम करता था. इसने अपने मित्र के साथ मिलकर बच्ची को कुछ रुपए में अपने ही मित्र के रिश्तेदार को बेचने ले जा रहा था. दिल्ली पुलिस, आरपीएफ एवं जीआरपी के वरीय अधिकारियों के द्वारा बक्सर रेल पुलिस के जवानों की प्रशंसा की गई. इस अभियान में आरपीएफ पोस्ट प्रभारी दीपक कुमार, उप निरीक्षक दिनेश चौधरी, हेड कांस्टेबल बृजेश राय, कांस्टेबल अशोक कुमार, कांस्टेबल श्याम नारायण सिंह यादव, सिपाही रंजय कुमार शामिल थे.

इसे भी पढ़ेंः पवन एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे बुजुर्ग को आया हार्ट अटैक, ऑन ड्यूटी टीटीई ने CPR देकर लौटाईं सांसें - TTE SAVED LIFE BY GIVING CPR

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.