रांचीः झारखंड की राजधानी रांची के तमाड़ में बारातियों से भरी बस में करंट दौड़ने से एक नाबालिग समेत तीन लोगों की मौत हो गई है. जबकि घटना में 5 लोग झुलस गए हैं.आसपास के लोगों की सहायता से झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना रविवार देर रात की है.
तमाड़ के चोगागुटू गांव के समीप हुई घटना
जानकारी के अनुसार बारातियों से भरी बस अचानक बिजली तार के संपर्क में आ गई. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार बस सरायकेला जिले के कुचई थाना क्षेत्र के बारूहातु गांव से रांची के तमाड़ थाना क्षेत्र के चोगागुटू आ रही थी. इसी क्रम में गांव में प्रवेश करने से पहले यह हादसा हो गया. करंट लगने से बस की छत पर बैठे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
मृतकों की पहचान मुंडा मुंडा (25), दिनेश सिंह मुंडा (36) और जितेन सिंह मुंडा (12) के रूप में की गई है. वहीं घटना में पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. जिनमें लंबार मुंडा, शंकर मुंडा, सुभाष मुंडा, उपेन मुंडा और चरण मुंडा शामिल हैं.
बस में करंट दौड़ते ही मची चीख-पुकार
यात्रियों ने बताया कि बस में करंट दौड़ते ही लोगों में चीख-पुकार मच गई. चालक ने तत्काल बस को रोक दी. जिसके बाद बस पर सवार लोगों को सुरक्षित उतारा गया. करंट से झुलसे पांच लोगों को फौरन तमाड़ सीएससी पहुंचाया गया. जहां झुलसे लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने रिम्स रेफर कर दिया है.
काफी संख्या में लोग बस की छत पर थे सवार
वहीं दुर्घटना की खबर लड़की वालों को हुई तो पूरा माहौल गमगीन हो गया. लोगों ने बताया कि बस पर 80 से 90 लोग सवार थे. बस अंदर फुल थी. इस कारण काफी संख्या में लोग बस की छत पर बैठे थे.
ये भी पढ़ें-
हाई टेंशन तार की चपेट में आई बाराती गाड़ी, एक की मौत, कई घायल
रांची में करंट लगने से बिजली मिस्त्री की मौत, लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर किया हंगामा