ETV Bharat / bharat

"सांड" ने बना डाला कार का कचूमर...शीशा तोड़ गाड़ी में घुसा...CA की पत्नी, बेटे की आंखों में घुस गया कांच - Bull jumped on a moving car - BULL JUMPED ON A MOVING CAR

Bull jumped on a moving car in Panipat : हरियाणा के पानीपत में चलती कार सांड कूद गया और उसने कार का कचूमर बना डाला. जी हां ये सच है, कार की हालत ये बताने के लिए काफी है. कार पर कूदने के बाद सांड शीशा तोड़कर अंदर घुस गया. इस हादसे में CA की पत्नी और बेटे की आंख में कांच के टुकड़े घुस गए.

Bull jumped on a moving car broke the glass and entered inside in Panipat of Haryana
"सांड" ने बना डाला कार का कचूमर (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 13, 2024, 3:35 PM IST

Updated : Jun 13, 2024, 4:23 PM IST

पानीपत : हरियाणा के पानीपत में सांड लड़ते हुए अचानक से CA की कार के सामने आ गए और कार का कचूमर बन गया. इस बड़े हादसे में कार का शीशा टूट गया और कार में बैठे CA की पत्नी और बेटे की आंखों में कांच के टुकड़े घुस गए.

सांड लड़ते हुए शीशा तोड़ कार में घुसे : पानीपत में आवारा जानवरों का कहर लगातार जारी है. आवारा पशुओं के चलते कई बार लोगों की जान भी जा चुकी है. लेकिन इसके बावजूद भी प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. अब आवारा जानवरों के चलते पानीपत के सेक्टर 25 हनुमान चौक में बड़ा हादसा हो गया है. दरअसल यहां पर दो सांड लड़ाई करते हुए अचानक CA की कार के सामने आ गए. इसके बाद एक सांड कार के ऊपर ही कूद गया. इसके चलते कार का शीशा टूट गया और कार में आगे बैठी महिला और बच्चे के आंख में कांच के टुकड़े चले गए.

"सांड" ने बना डाला कार का कचूमर (Etv Bharat)

पत्नी और बेटे की आंखों में घुसे कांच के टुकड़े : हादसे के बाद दोनों को फौरन प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया. यहां पर डॉक्टरों ने इलाज के बाद दोनों को छुट्‌टी दे दी. हालांकि दोनों को फिलहाल आंखों में डालने के लिए दवाई दी गई है. CA एसोसिएशन के पूर्व प्रधान CA अंकुश बंसल ने बताया कि वे सेक्टर 29 के रहने वाले हैं. रात में वे अपनी पत्नी और 11 वर्षीय बेटे अर्जुन के साथ मेगा मॉल गए हुए थे. यहां से वे वापस घर लौट रहे थे. सेक्टर-25 में हनुमान मंदिर के पास टर्न लेते ही काफी अंधेरा था. तभी सामने से काला रंग का सांड भागता हुआ आया और गाड़ी पर कूद गया. इसके बाद वो शीशे के जरिए कार के अंदर आ गया और फिर बाहर निकलकर भाग गया. कार का शीशा टूटने से पत्नी और बेटे की आंख में कांच के टुकड़े चले गए. बेटे के मुंह पर भी चोट आई है. आसपास के लोगों ने उन्हें कार से बाहर निकाला. इसके बाद उसने भाई को कॉल कर मौके पर बुलाया. कार पूरी तरह डैमेज हो चुकी थी. इसके बाद तीनों को अस्पताल ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने पत्नी और बेटे की आंख से कांच के टुकड़े निकाले

शीशा तोड़ गाड़ी में घुसा सांड (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : प्याज तूने क्या किया ?...हाफ सेंचुरी के बाद तेज़ी से बढ़ रहा सेंचुरी की ओर...निकल रहे लोगों के आंसू...जानिए क्या है वजह ?

ये भी पढ़ें : बीवी पर बेवफाई का शक...पति ने कर डाली हत्या...पंखे पर लटका दी लाश

ये भी पढ़ें : खालिस्तानी बताकर सिख युवक से सरेआम मारपीट...आरोपियों का सुराग देने पर 10 हजार का इनाम...

पानीपत : हरियाणा के पानीपत में सांड लड़ते हुए अचानक से CA की कार के सामने आ गए और कार का कचूमर बन गया. इस बड़े हादसे में कार का शीशा टूट गया और कार में बैठे CA की पत्नी और बेटे की आंखों में कांच के टुकड़े घुस गए.

सांड लड़ते हुए शीशा तोड़ कार में घुसे : पानीपत में आवारा जानवरों का कहर लगातार जारी है. आवारा पशुओं के चलते कई बार लोगों की जान भी जा चुकी है. लेकिन इसके बावजूद भी प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. अब आवारा जानवरों के चलते पानीपत के सेक्टर 25 हनुमान चौक में बड़ा हादसा हो गया है. दरअसल यहां पर दो सांड लड़ाई करते हुए अचानक CA की कार के सामने आ गए. इसके बाद एक सांड कार के ऊपर ही कूद गया. इसके चलते कार का शीशा टूट गया और कार में आगे बैठी महिला और बच्चे के आंख में कांच के टुकड़े चले गए.

"सांड" ने बना डाला कार का कचूमर (Etv Bharat)

पत्नी और बेटे की आंखों में घुसे कांच के टुकड़े : हादसे के बाद दोनों को फौरन प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया. यहां पर डॉक्टरों ने इलाज के बाद दोनों को छुट्‌टी दे दी. हालांकि दोनों को फिलहाल आंखों में डालने के लिए दवाई दी गई है. CA एसोसिएशन के पूर्व प्रधान CA अंकुश बंसल ने बताया कि वे सेक्टर 29 के रहने वाले हैं. रात में वे अपनी पत्नी और 11 वर्षीय बेटे अर्जुन के साथ मेगा मॉल गए हुए थे. यहां से वे वापस घर लौट रहे थे. सेक्टर-25 में हनुमान मंदिर के पास टर्न लेते ही काफी अंधेरा था. तभी सामने से काला रंग का सांड भागता हुआ आया और गाड़ी पर कूद गया. इसके बाद वो शीशे के जरिए कार के अंदर आ गया और फिर बाहर निकलकर भाग गया. कार का शीशा टूटने से पत्नी और बेटे की आंख में कांच के टुकड़े चले गए. बेटे के मुंह पर भी चोट आई है. आसपास के लोगों ने उन्हें कार से बाहर निकाला. इसके बाद उसने भाई को कॉल कर मौके पर बुलाया. कार पूरी तरह डैमेज हो चुकी थी. इसके बाद तीनों को अस्पताल ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने पत्नी और बेटे की आंख से कांच के टुकड़े निकाले

शीशा तोड़ गाड़ी में घुसा सांड (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : प्याज तूने क्या किया ?...हाफ सेंचुरी के बाद तेज़ी से बढ़ रहा सेंचुरी की ओर...निकल रहे लोगों के आंसू...जानिए क्या है वजह ?

ये भी पढ़ें : बीवी पर बेवफाई का शक...पति ने कर डाली हत्या...पंखे पर लटका दी लाश

ये भी पढ़ें : खालिस्तानी बताकर सिख युवक से सरेआम मारपीट...आरोपियों का सुराग देने पर 10 हजार का इनाम...

Last Updated : Jun 13, 2024, 4:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.