ETV Bharat / bharat

बिहार में किसी राष्ट्रीय पार्टी के उम्मीदवार पर पहला एक्शन, आचार संहिता उल्लंघन करने पर हुए गिरफ्तार - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

गोपालगंज लोकसभा से बसपा उम्मीदवार सुजीत कुमार राम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन उनपर आचार संहिता उल्लंघन केस में पुलिस ने पकड़ा है साथ ही उनके वाहन को भी पुलिस ने जब्त किया है. लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा होने के बाद पहली ऐसी कार्रवाई है जब किसी प्रत्याशी को पुलिस ने गिरफ्तार किया हो..पढ़ें पूरी खबर-

बसपा उम्मीदवार गिरफ्तार
गोपालगंज बसपा उम्मीदवार गिरफ्तार (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 24, 2024, 7:11 AM IST

Updated : May 24, 2024, 7:56 AM IST

गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज लोकसभा के बसपा उम्मीदवार को पुलिस ने आचार संहिता उल्लंघन केस में गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उनके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई भी की जा रही है. बसपा उम्मीदवार सुजीत राम पर आरोप है कि उन्होंने जिस समय और स्थान के लिए रैली की अनुमति मांगी थी उससे हटकर उन्होंने रूटचार्ट का उल्लंघन कर अन्य गांव में जाकर प्रचार प्रसार कर रहे थे.

बसपा उम्मीदवार गिरफ्तार : लोकसभा के बसपा उम्मीदवार सुजीत राम पर ये भी आरोप है कि जिस वाहन का इस्तेमाल प्रचार प्रसार के लिए किया जा रहा था उस गाड़ी का भी अनुमति नहीं ली गई थी. जैसे ही इस बात की जानकारी पुलिस को मिली पुलिस ने प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की. बसपा उम्मीदवार सुजीत राम को गिरफ्तार कर थाने ले आई.

आचार संहिता उल्लंघन पर केस : पुलिस ने उस प्रचार वाहन को भी जब्त कर लिया जिसके माध्यम से बिना अनुमति के प्रचार किया जा रहा था. बसपा प्रत्याशी पर प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गई है. जिला पुलिस उनके खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की धाराओं में कार्रवाई कर रही है.

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि ''चुनाव प्रचार के अंतिम दिन गुरुवार को बसपा के उम्मीदवार सुजीत राम ने रैली और जुलूस निकालने की अनुमति मांगी थी. प्राशासन ने बसपा प्रत्याशी को भगवानपुर से चनावे, थावे गोपालगंज होते हुए भड़कुईया कोइनी, बरौली से होते हुए धर्मपरसा तक की अनुमति दी गई थी. रैली का समय दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक था लेकिन उन्होंने रूटचार्ट का उल्लंघन किया और अपनी गाड़ी कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र के दूसरे गांव में जाकर प्रचार करना शुरू कर दिया. जिस गाड़ी से प्रचार किया जा रहा था उसकी भी परमीशन नहीं थी.''

ये भी पढ़ें-

गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज लोकसभा के बसपा उम्मीदवार को पुलिस ने आचार संहिता उल्लंघन केस में गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उनके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई भी की जा रही है. बसपा उम्मीदवार सुजीत राम पर आरोप है कि उन्होंने जिस समय और स्थान के लिए रैली की अनुमति मांगी थी उससे हटकर उन्होंने रूटचार्ट का उल्लंघन कर अन्य गांव में जाकर प्रचार प्रसार कर रहे थे.

बसपा उम्मीदवार गिरफ्तार : लोकसभा के बसपा उम्मीदवार सुजीत राम पर ये भी आरोप है कि जिस वाहन का इस्तेमाल प्रचार प्रसार के लिए किया जा रहा था उस गाड़ी का भी अनुमति नहीं ली गई थी. जैसे ही इस बात की जानकारी पुलिस को मिली पुलिस ने प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की. बसपा उम्मीदवार सुजीत राम को गिरफ्तार कर थाने ले आई.

आचार संहिता उल्लंघन पर केस : पुलिस ने उस प्रचार वाहन को भी जब्त कर लिया जिसके माध्यम से बिना अनुमति के प्रचार किया जा रहा था. बसपा प्रत्याशी पर प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गई है. जिला पुलिस उनके खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की धाराओं में कार्रवाई कर रही है.

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि ''चुनाव प्रचार के अंतिम दिन गुरुवार को बसपा के उम्मीदवार सुजीत राम ने रैली और जुलूस निकालने की अनुमति मांगी थी. प्राशासन ने बसपा प्रत्याशी को भगवानपुर से चनावे, थावे गोपालगंज होते हुए भड़कुईया कोइनी, बरौली से होते हुए धर्मपरसा तक की अनुमति दी गई थी. रैली का समय दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक था लेकिन उन्होंने रूटचार्ट का उल्लंघन किया और अपनी गाड़ी कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र के दूसरे गांव में जाकर प्रचार करना शुरू कर दिया. जिस गाड़ी से प्रचार किया जा रहा था उसकी भी परमीशन नहीं थी.''

ये भी पढ़ें-

Last Updated : May 24, 2024, 7:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.