ETV Bharat / bharat

पंजाब: BSF ने करोड़ों की ड्रग्स मनी बरामद की - Drugs money - DRUGS MONEY

BSF seized drugs money near Amritsar Border: बीएसएफ ने पंजाब के अमृतसर में सीमा क्षेत्र के पास से भारी मात्रा में ड्रग्स मनी बरामद की.

BSF Recovered Drug Money
ड्रग्स तस्कर के पास से बरामद नोट (ETV Bharat Punjab Desk)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 5, 2024, 10:46 AM IST

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव 2024 के एक दिन बाद सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने एक तस्कर के घर पर छापा मारकर करीब 2 करोड़ की ड्रग्स मनी बरामद की. बीएसएफ से सूचना मिलने के बाद पंजाब पुलिस की मदद से अमृतसर की सीमा से सटे कक्कड़ गांव में तलाशी अभियान चलाया गया.

दो करोड़ की ड्रग्स मनी बरामद: बीएसएफ अधिकारियों की ओर से जारी जानकारी के अनुसार सीमा पार से ड्रग तस्करी में शामिल एक संदिग्ध तस्कर के घर पर तलाशी अभियान चलाया गया था. छापेमारी के दौरान संदिग्ध के घर से दो करोड़ रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई. इसके साथ ही तस्करों की पहचान बलविंदर सिंह पुत्र बहादुर सिंह और गुरप्रीत सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी गांव कक्कड़ के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि हेरोइन और ड्रग्स मनी की गुप्त सूचना मिलने पर बीएसएफ ने छापेमारी की, जिसके बाद उन्हें यह सफलता मिली है.

BSF RECOVERED DRUG MONEY
ड्रग्स तस्कर के पास से बरामद नोट (ETV Bharat Punjab Desk)

जानकारी के अनुसार नोटों की गिनती और तलाशी अभियान चलाया गया. बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि एक करोड़ 97 लाख 65 हजार 470 रुपये की ड्रग्स मनी बरामद की गई. उन्होंने कहा कि यह बरामदगी सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी को खत्म करने के लिए बल की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाती है. बता दें कि इससे पहले पंजाब के फाजिल्का में पुलिस और सीमा सुरक्षा बल ने एक संयुक्त अभियान में अंतरराष्ट्रीय नार्को-तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया. इस दौरान 7 मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के पास से भारी मात्रा में ड्रग्स, कारतूस और ड्रग मनी बरामद की है.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी साजिश नाकाम : पंजाब में करोड़ों की हेरोइन बरामद, सात नशा तस्कर गिरफ्तार - BSF Busted A Smuggling Module

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव 2024 के एक दिन बाद सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने एक तस्कर के घर पर छापा मारकर करीब 2 करोड़ की ड्रग्स मनी बरामद की. बीएसएफ से सूचना मिलने के बाद पंजाब पुलिस की मदद से अमृतसर की सीमा से सटे कक्कड़ गांव में तलाशी अभियान चलाया गया.

दो करोड़ की ड्रग्स मनी बरामद: बीएसएफ अधिकारियों की ओर से जारी जानकारी के अनुसार सीमा पार से ड्रग तस्करी में शामिल एक संदिग्ध तस्कर के घर पर तलाशी अभियान चलाया गया था. छापेमारी के दौरान संदिग्ध के घर से दो करोड़ रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई. इसके साथ ही तस्करों की पहचान बलविंदर सिंह पुत्र बहादुर सिंह और गुरप्रीत सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी गांव कक्कड़ के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि हेरोइन और ड्रग्स मनी की गुप्त सूचना मिलने पर बीएसएफ ने छापेमारी की, जिसके बाद उन्हें यह सफलता मिली है.

BSF RECOVERED DRUG MONEY
ड्रग्स तस्कर के पास से बरामद नोट (ETV Bharat Punjab Desk)

जानकारी के अनुसार नोटों की गिनती और तलाशी अभियान चलाया गया. बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि एक करोड़ 97 लाख 65 हजार 470 रुपये की ड्रग्स मनी बरामद की गई. उन्होंने कहा कि यह बरामदगी सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी को खत्म करने के लिए बल की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाती है. बता दें कि इससे पहले पंजाब के फाजिल्का में पुलिस और सीमा सुरक्षा बल ने एक संयुक्त अभियान में अंतरराष्ट्रीय नार्को-तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया. इस दौरान 7 मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के पास से भारी मात्रा में ड्रग्स, कारतूस और ड्रग मनी बरामद की है.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी साजिश नाकाम : पंजाब में करोड़ों की हेरोइन बरामद, सात नशा तस्कर गिरफ्तार - BSF Busted A Smuggling Module
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.