हैदराबाद: दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े कथित घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद बीआरएस एमएलसी के. कविता बुधवार को दिल्ली से हैदराबाद पहुंची. बीआरएस नेताओं और समर्थकों ने राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कविता का गर्मजोशी से स्वागत किया. अपनी नेता का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में बीआरएस कार्तकर्ता शमशाबाद एयरपोर्ट पहुंचे. पूरा एयरपोर्ट परिसर बीआरएस कार्यकर्ताओं और समर्थकों से भरा हुआ था.
#WATCH | Telangana: BRS leader K Kavitha reaches Hyderabad; receives a warm welcome from party leaders and workers.
— ANI (@ANI) August 28, 2024
She was released from Tihar Jail yesterday after she was granted bail by the Supreme Court. pic.twitter.com/Zx9jaFQWXJ
हैदराबाद पहुंचने पर मीडिया से बात करते हुए कविता ने कहा, "मैं घर आकर बहुत खुश हूं. मैं बहुत आभारी हूं और बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं."
#WATCH | Hyderabad, Telangana: BRS leader K Kavitha says " i am happy to be home. i am extremely thankful and i feel blessed. i just have to meet the family members, that is the course of action right now..." pic.twitter.com/JXxtHkTHWS
— ANI (@ANI) August 28, 2024
के. कविता दोपहर में बीआरएस नेताओं और परिवार के सदस्यों के साथ दिल्ली से रवाना हुई थीं. उनके साथ भाई केटी रामाराव (केटीआर), पति अनिल कुमार और बेटा आदित्य भी थे. वे शाम को शमशाबाद एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उनका स्वागत करने के लिए पहले से ही बड़ी संख्या बीआरएस नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. के कविता को जमानत मिलने के बाद बीआरएस कार्यकर्ताओं में नया उत्साह देखने को मिला.
#WATCH | Telangana: BRS leader K Kavitha expresses gratitude to the party workers, leaders and others at her residence in Hyderabad. Her brother and party's working president KT Rama Rao, her husband Devanapalli Anil Kumar and her son are also with her.
— ANI (@ANI) August 28, 2024
She was released from… pic.twitter.com/qvBxFvMxDe
कविता एयरपोर्ट से बंजारा हिल्स स्थित अपने आवास पर गईं. मां शोभा और परिवार के अन्य सदस्य उन्हें देखने उनके आवास पर पहुंचे. कविता गुरुवार दोपहर एर्रावल्ली (Erravalli) जाएंगी. अपने पिता और बीआरएस प्रमुख के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) से मिलेंगी. तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर एर्रावल्ली में एक फार्म हाउस में रहते हैं.
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने कथित दिल्ली शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार के. कविता को मंगलवार को जमानत दी थी. वह 164 दिन बाद मंगलवार रात तिहाड़ जेल से रिहा हुई थीं. सुप्रीम कोर्ट ने ईडी और सीबीआई के मामलों में कविता को जमानत दी थी.
यह भी पढ़ें- आबकारी घोटाला : तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर की बेटी के. कविता को मिली जमानत