ETV Bharat / bharat

नारायणपुर में नक्सलियों के लगाए 3 बम बरामद, ''माड़ बचाओ'' अभियान के दौरान मिली सफलता - Bombs planted by Naxalites

माड़ बचाओ अभियान के दौरान नारायणपुर में फोर्स ने नक्सलियों के लगाए तीन बमों को डिफ्यूज कर दिया. सर्चिंग पर निकले जवानों को निशाना बनाने के लिए माओवादियों ने बम प्लांट किया था. पूरे बस्तर में एंटी नक्सल ऑपरेशन नक्सलियों के खात्मे के लिए चलाया जा रहा है.

MAAD BACHAO OPERATION
नक्सलियों के लगाए 3 बम बरामद (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 30, 2024, 8:33 PM IST

नारायणपुर: एंटी नक्सल ऑपरेशन और माड़ बचाओ अभियान को दौरान जवानों को आज बड़ी सफलता मिली. अभियान के दौरान फोर्स ने नारायणपुर के कस्तूरमेटा मोहंदी क्षेत्र में सर्चिंग के दौरान तीन IED बरामद किए. तीनों बमों को प्रेशर कुकर में डालकर जमीन के नीचे छिपाया गया था. जवानों ने समय रहते बमों को खोजकर डिफ्यूज कर दिया. नक्सलियों के खात्मे के लिए पूरे बस्तर में इन दिनों एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

नक्सलियों के लगाए तीन बम बरामद: बस्तर से नक्सलवाद के खात्म के लिए नक्सल विरोधी अभियान माड़ बचाओ चलाया जा रहा है. माड़ बचाओ अभियान के दौरान जवानों को बड़ी सफलताएं मिल रही हैं. फोर्स के मुताबिक जवानों को निशाना बनाने के लिए होकपाड़ा मुख्य मार्ग पर बम प्लांट किया गया था. सतर्क जवानों ने समय रहते बम को जमीन से निकालकर डिफ्यूज कर दिया. बरामद किए गए सभी बम काफी घातक थे.

आईटीबीपी और बीडीएस की टीम को मिली सफलता: दरअसल कोहकामेटा से जिला पुलिस बल और आईटीबीपी, बीडीएस की टीम सर्चिंग के लिए निकली थी. संयुक्त टीम एडीपी ड्यूटी पर थी फोर्स जब होकपाड़ा में पहुंची तो उनको रोड के नीचे कुछ संदिग्ध सामान दबे होने की आशंका हुई. जांच के दौरान सभी तीन बमों को पुलिस ने निकालकर निष्क्रिय कर दिया. तीनो प्रेशर बम पांच पांच किलो के थे.

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट, CRPF के 5 जवान घायल, बम डिफ्यूज करते समय हुआ धमाका - BIJAPUR IED BLAST
छत्तीसगढ़ में 5 नक्सलियों का सरेंडर, 2 गिरफ्तार, 3 IED बरामद - Chhattisgarh Naxal News
नक्सली कमांडर ने किया सरेंडर, आईईडी विस्फोट करने में है एक्सपर्ट - Naxalite commander surrender

नारायणपुर: एंटी नक्सल ऑपरेशन और माड़ बचाओ अभियान को दौरान जवानों को आज बड़ी सफलता मिली. अभियान के दौरान फोर्स ने नारायणपुर के कस्तूरमेटा मोहंदी क्षेत्र में सर्चिंग के दौरान तीन IED बरामद किए. तीनों बमों को प्रेशर कुकर में डालकर जमीन के नीचे छिपाया गया था. जवानों ने समय रहते बमों को खोजकर डिफ्यूज कर दिया. नक्सलियों के खात्मे के लिए पूरे बस्तर में इन दिनों एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

नक्सलियों के लगाए तीन बम बरामद: बस्तर से नक्सलवाद के खात्म के लिए नक्सल विरोधी अभियान माड़ बचाओ चलाया जा रहा है. माड़ बचाओ अभियान के दौरान जवानों को बड़ी सफलताएं मिल रही हैं. फोर्स के मुताबिक जवानों को निशाना बनाने के लिए होकपाड़ा मुख्य मार्ग पर बम प्लांट किया गया था. सतर्क जवानों ने समय रहते बम को जमीन से निकालकर डिफ्यूज कर दिया. बरामद किए गए सभी बम काफी घातक थे.

आईटीबीपी और बीडीएस की टीम को मिली सफलता: दरअसल कोहकामेटा से जिला पुलिस बल और आईटीबीपी, बीडीएस की टीम सर्चिंग के लिए निकली थी. संयुक्त टीम एडीपी ड्यूटी पर थी फोर्स जब होकपाड़ा में पहुंची तो उनको रोड के नीचे कुछ संदिग्ध सामान दबे होने की आशंका हुई. जांच के दौरान सभी तीन बमों को पुलिस ने निकालकर निष्क्रिय कर दिया. तीनो प्रेशर बम पांच पांच किलो के थे.

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट, CRPF के 5 जवान घायल, बम डिफ्यूज करते समय हुआ धमाका - BIJAPUR IED BLAST
छत्तीसगढ़ में 5 नक्सलियों का सरेंडर, 2 गिरफ्तार, 3 IED बरामद - Chhattisgarh Naxal News
नक्सली कमांडर ने किया सरेंडर, आईईडी विस्फोट करने में है एक्सपर्ट - Naxalite commander surrender
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.