ETV Bharat / bharat

बम की धमकी: मंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ाई गई - Bomb threat

Bomb threat, बम की धमकी मिलने के बाद कर्नाटक के मंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है. सिटी पुलिस कमिश्नर के मुताबिक यहां पर अब कई स्तर की सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है.

author img

By PTI

Published : May 4, 2024, 4:35 PM IST

Security beefed up at Mangaluru International Airport after bomb threat
बम की धमकी के बाद मंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ाई गई (X handle Mangaluru Airport)

मंगलुरु (कर्नाटक) : मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (MIA) पर बम की आशंका के बारे में एक ईमेल मिलने के बाद हवाईअड्डे के अधिकारियों को सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. 29 अप्रैल को मिली धमकी के बाद सीआईएसएफ और पुलिस ने पूरे हवाईअड्डे पर कई स्तर की सुरक्षा व्यवस्था कर दी है.

इसी कड़ी में बाजपे पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें कहा गया है कि खुद को आतंकवादी 111 बताने वाले एक निश्चित समूह ने ईमेल भेजे थे. ईमेल के हवाले से एफआईआर में कहा गया है कि एयरपोर्ट में तीन जगहों पर विस्फोटक रखे गए हैं और हमें उम्मीद है कि बड़े पैमाने पर खून-खराबा होगा. इस चेतावनी और धमकी को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए.

मंगलुरु शहर के पुलिस कमिश्नर अनुपम अग्रवाल ने एफआईआर दर्ज होने की पुष्टि की है. सूत्रों के अनुसार, 30 से अधिक अन्य एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और निजी हवाई अड्डों के साथ एमआईए को 29 अप्रैल, 2024 को मेल पर बम की धमकी मिली थी. मेल हवाई अड्डों और सुरक्षा एजेंसियों के अलावा सीआईएसएफ की 90 से अधिक ईमेल आईडी पर भेजा गया था.

प्रोटोकॉल के मुताबिक एमआईए ने क्षेत्राधिकार वाले बाजपे पुलिस स्टेशन में शिकायत की, जहां प्राथमिकी दर्ज की गई है. भारतीय हवाईअड्डा नियमावली के अनुसार, देश में कहीं भी हवाईअड्डे की सुरक्षा मशीनरी कुल तलाशी अभियान चलाती है और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाती है. ऐसे खतरे सामने आने पर हर बार निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन किया जाता है.

ये भी पढ़ें - कोलकाता एयरपोर्ट समेत 4 हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी, रामेश्वरम कैफे का भी जिक्र

मंगलुरु (कर्नाटक) : मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (MIA) पर बम की आशंका के बारे में एक ईमेल मिलने के बाद हवाईअड्डे के अधिकारियों को सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. 29 अप्रैल को मिली धमकी के बाद सीआईएसएफ और पुलिस ने पूरे हवाईअड्डे पर कई स्तर की सुरक्षा व्यवस्था कर दी है.

इसी कड़ी में बाजपे पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें कहा गया है कि खुद को आतंकवादी 111 बताने वाले एक निश्चित समूह ने ईमेल भेजे थे. ईमेल के हवाले से एफआईआर में कहा गया है कि एयरपोर्ट में तीन जगहों पर विस्फोटक रखे गए हैं और हमें उम्मीद है कि बड़े पैमाने पर खून-खराबा होगा. इस चेतावनी और धमकी को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए.

मंगलुरु शहर के पुलिस कमिश्नर अनुपम अग्रवाल ने एफआईआर दर्ज होने की पुष्टि की है. सूत्रों के अनुसार, 30 से अधिक अन्य एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और निजी हवाई अड्डों के साथ एमआईए को 29 अप्रैल, 2024 को मेल पर बम की धमकी मिली थी. मेल हवाई अड्डों और सुरक्षा एजेंसियों के अलावा सीआईएसएफ की 90 से अधिक ईमेल आईडी पर भेजा गया था.

प्रोटोकॉल के मुताबिक एमआईए ने क्षेत्राधिकार वाले बाजपे पुलिस स्टेशन में शिकायत की, जहां प्राथमिकी दर्ज की गई है. भारतीय हवाईअड्डा नियमावली के अनुसार, देश में कहीं भी हवाईअड्डे की सुरक्षा मशीनरी कुल तलाशी अभियान चलाती है और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाती है. ऐसे खतरे सामने आने पर हर बार निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन किया जाता है.

ये भी पढ़ें - कोलकाता एयरपोर्ट समेत 4 हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी, रामेश्वरम कैफे का भी जिक्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.