ETV Bharat / bharat

जयपुर और किशनगढ़ की फ्लाइट में बम की धमकी, Air India Express-स्टार एयरलाइंस की उड़ान को मिला थ्रेट - AIRCRAFT THREAT

जयपुर और किशनगढ़ हवाई अड्डे पर एयर इंडिया एक्सप्रेस और स्टार एयरलाइंस की फ्लाइट में बम की धमकी मिली. हालांकि, विमान में कुछ नहीं मिला.

फ्लाइट में बम की धमकी
फ्लाइट में बम की धमकी (फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 19, 2024, 8:28 AM IST

Updated : Oct 19, 2024, 10:52 AM IST

जयपुर. जयपुर हवाई अड्डे पर एक बार फिर से विमान में बम की धमकी के बाद आपातकालीन लैंडिंग कराई गई. शुक्रवार रात को एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX 196 का यह मामला है. जब दुबई से रात 12:45 बजे जयपुर आने वाले विमान को फुल इमरजेंसी में लैंडिंग करवाई गई. दुबई से रात 12:45 बजे जयपुर आने वाली इंटरनेशनल फ्लाइट में बम की धमकी के बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया गया. यह विमान रात 1:20 बजे दुबई से जयपुर पहुंचा. जहां इसकी फुल इमरजेंसी में लैंडिंग करवाई गई. विमान में कुल 189 यात्री सवार थे. लैंडिंग के बाद सुरक्षा बलों ने गहनता से विमान की जांच की. हालांकि जांच के दौरान विमान की गहनता से तलाशी करने पर कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया.

सुबह 5:00 बजे दी गई क्लीयरेंस : दुबई से आने वाली फ्लाइट में बम थ्रेट के बाद सुरक्षा बलों ने विमान की जांच की. जांच के दौरान विमान में कुछ भी नहीं मिला. इसके बाद सुबह 5 बजे जांच पूरी कर उड़ान को क्लियरेंस दी गई. गौरतलब है कि यह उड़ान जयपुर से दुबई जाती है. धमकी मिलने के कारण फ्लाइट लेट हो गई. एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट संख्या IX-195 जयपुर से सुबह 6:10 बजे दुबई जाती है. बम थ्रेट में सघन जांच के दौरान करीब 3:30 घंटे का समय लगा. इस कारण डिपार्चर फ्लाइट में डेढ़ घंटे से ज्यादा की देरी हो गई.

जयपुर एयरपोर्ट
जयपुर एयरपोर्ट (फाइल फोटो)

इसे भी पढ़ें: इंडिगो फ्लाइट में बम की धमकी निकली अफवाह, लखनऊ में विमान की सुरक्षित लैंडिंग

15 अक्टूबर को भी मिली थी पांच धमकियां : कुछ दिनों से जयपुर एयरपोर्ट पर आने वाली उड़ानों में लगातार विस्फोटक होने की धमकियां मिल रही है. कुछ दिनों पहले 15 अक्टूबर को भी जयपुर से जुड़ी दो उड़ानों समेत देश भर में 5 फ्लाइट्स में बम थ्रेट मिला था. जिसमें सोशल मीडिया के जरिए फ्लाइट में बम होने की थ्रेट दी गई थी. दमाम सऊदी अरब से लखनऊ जा रही इंडिगो की फ्लाइट-6E98 के साथ-साथ जयपुर से अयोध्या होते हुए बेंगलुरु जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट-IX765, दरभंगा से मुंबई जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट- SG116, सिलीगुड़ी से बेंगलुरु जा रही अकासा की फ्लाइट - QP1373 और दिल्ली से शिकागो जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट - AI127 को लेकर धमकी दी गई थी.

स्टार एयरलाइंस की फ्लाइट में भी बम की सूचना : वहीं, शनिवार को किशनगढ़ एयरपोर्ट के डायरेक्टर BL मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि किशनगढ़ हवाई अड्डे पर स्टार एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या S5 225 (हिंडन से किशनगढ़) के हवाई अड्डे पर आगमन के पश्चात फ्लाइट में बम होने की सूचना स्टार एयर के सिक्योरिटी इंचार्ज साजिद खान के द्वारा स्क्रीनशॉट के माध्यम से 14:08 बजे प्राप्त हुई. जिसके उपरांत सभी सम्बन्धित एजेंसी के अधिकारियों को उक्त थ्रेट के बारे में सूचित कर दिया गया एवं हवाई अड्डे पर फुल इमरजेंसी घोषित कर दी गई.

किशनगढ़ हवाई अड्डे पर तुरंत बम्ब थ्रेट असेसमेंट कमेटी का गठन कर लिया गया. कमेटी के द्वारा थ्रेट को एयरक्राफ्ट के लिए स्पेसिफिक कॉल/मैसेज घोषित कर दी गई. BDDS टीम ने किशनगढ़ हवाई अड्डे पर 15:12 बजे रिपोर्ट किया. एयरक्राफ्ट का स्टार एयरलाइंस के सिक्योरिटी स्टाफ और APSU के जवानों के साथ BDDS टीम के द्वारा सर्च एंड डिटेक्शन किया गया. एयरक्राफ्ट में किसी भी प्रकार का बम्ब/विस्फोटक सामग्री नहीं प्राप्त हुई. BDDS के द्वारा एयरक्राफ्ट को 16:55 पर सिक्योरिटी क्लियर करके क्लीयरेंस सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया. उपरोक्त के पश्चात 17:24 बजे एटीसी के द्वारा इमरजेंसी हटा कर प्रचालन को सामान्य कर दिया गया.

जयपुर. जयपुर हवाई अड्डे पर एक बार फिर से विमान में बम की धमकी के बाद आपातकालीन लैंडिंग कराई गई. शुक्रवार रात को एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX 196 का यह मामला है. जब दुबई से रात 12:45 बजे जयपुर आने वाले विमान को फुल इमरजेंसी में लैंडिंग करवाई गई. दुबई से रात 12:45 बजे जयपुर आने वाली इंटरनेशनल फ्लाइट में बम की धमकी के बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया गया. यह विमान रात 1:20 बजे दुबई से जयपुर पहुंचा. जहां इसकी फुल इमरजेंसी में लैंडिंग करवाई गई. विमान में कुल 189 यात्री सवार थे. लैंडिंग के बाद सुरक्षा बलों ने गहनता से विमान की जांच की. हालांकि जांच के दौरान विमान की गहनता से तलाशी करने पर कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया.

सुबह 5:00 बजे दी गई क्लीयरेंस : दुबई से आने वाली फ्लाइट में बम थ्रेट के बाद सुरक्षा बलों ने विमान की जांच की. जांच के दौरान विमान में कुछ भी नहीं मिला. इसके बाद सुबह 5 बजे जांच पूरी कर उड़ान को क्लियरेंस दी गई. गौरतलब है कि यह उड़ान जयपुर से दुबई जाती है. धमकी मिलने के कारण फ्लाइट लेट हो गई. एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट संख्या IX-195 जयपुर से सुबह 6:10 बजे दुबई जाती है. बम थ्रेट में सघन जांच के दौरान करीब 3:30 घंटे का समय लगा. इस कारण डिपार्चर फ्लाइट में डेढ़ घंटे से ज्यादा की देरी हो गई.

जयपुर एयरपोर्ट
जयपुर एयरपोर्ट (फाइल फोटो)

इसे भी पढ़ें: इंडिगो फ्लाइट में बम की धमकी निकली अफवाह, लखनऊ में विमान की सुरक्षित लैंडिंग

15 अक्टूबर को भी मिली थी पांच धमकियां : कुछ दिनों से जयपुर एयरपोर्ट पर आने वाली उड़ानों में लगातार विस्फोटक होने की धमकियां मिल रही है. कुछ दिनों पहले 15 अक्टूबर को भी जयपुर से जुड़ी दो उड़ानों समेत देश भर में 5 फ्लाइट्स में बम थ्रेट मिला था. जिसमें सोशल मीडिया के जरिए फ्लाइट में बम होने की थ्रेट दी गई थी. दमाम सऊदी अरब से लखनऊ जा रही इंडिगो की फ्लाइट-6E98 के साथ-साथ जयपुर से अयोध्या होते हुए बेंगलुरु जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट-IX765, दरभंगा से मुंबई जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट- SG116, सिलीगुड़ी से बेंगलुरु जा रही अकासा की फ्लाइट - QP1373 और दिल्ली से शिकागो जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट - AI127 को लेकर धमकी दी गई थी.

स्टार एयरलाइंस की फ्लाइट में भी बम की सूचना : वहीं, शनिवार को किशनगढ़ एयरपोर्ट के डायरेक्टर BL मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि किशनगढ़ हवाई अड्डे पर स्टार एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या S5 225 (हिंडन से किशनगढ़) के हवाई अड्डे पर आगमन के पश्चात फ्लाइट में बम होने की सूचना स्टार एयर के सिक्योरिटी इंचार्ज साजिद खान के द्वारा स्क्रीनशॉट के माध्यम से 14:08 बजे प्राप्त हुई. जिसके उपरांत सभी सम्बन्धित एजेंसी के अधिकारियों को उक्त थ्रेट के बारे में सूचित कर दिया गया एवं हवाई अड्डे पर फुल इमरजेंसी घोषित कर दी गई.

किशनगढ़ हवाई अड्डे पर तुरंत बम्ब थ्रेट असेसमेंट कमेटी का गठन कर लिया गया. कमेटी के द्वारा थ्रेट को एयरक्राफ्ट के लिए स्पेसिफिक कॉल/मैसेज घोषित कर दी गई. BDDS टीम ने किशनगढ़ हवाई अड्डे पर 15:12 बजे रिपोर्ट किया. एयरक्राफ्ट का स्टार एयरलाइंस के सिक्योरिटी स्टाफ और APSU के जवानों के साथ BDDS टीम के द्वारा सर्च एंड डिटेक्शन किया गया. एयरक्राफ्ट में किसी भी प्रकार का बम्ब/विस्फोटक सामग्री नहीं प्राप्त हुई. BDDS के द्वारा एयरक्राफ्ट को 16:55 पर सिक्योरिटी क्लियर करके क्लीयरेंस सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया. उपरोक्त के पश्चात 17:24 बजे एटीसी के द्वारा इमरजेंसी हटा कर प्रचालन को सामान्य कर दिया गया.

Last Updated : Oct 19, 2024, 10:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.