रोहतक : बॉलीवुड फिल्मों और बॉलीवुड के स्टार्स का भला कौन दीवाना नहीं है. ऐसे में अगर रील लाइफ की जगह आपको रियल लाइफ में आपके चहेते बॉलीवुड स्टार को देखने का मौका मिल जाए तो क्या होगा. शायद आप भी उसकी एक झलक पाने के लिए क्रेज़ी हो जाएंगे. ऐसा ही कुछ देखने को मिला हरियाणा के रोहतक में, जहां बॉलीवुड अदाकारा मलाइका अरोड़ा को अपने सामने पाकर फैन्स क्रेज़ी हो गए.
मलाइका अरोड़ा के लिए क्रेज़ी हुए फैन्स
दरअसल बॉलीवुड एक्ट्रेस रविवार को रोहतक में एक प्राइवेट कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए मायानगरी मुंबई से रोहतक आई हुई थी. ऐसे में जब शहर के लोगों को अपनी चहेती एक्ट्रेस के शहर में आने के पता चला तो वे रोहतक में बजरंग भवन के नजदीक दिल्ली रोड पर इकट्ठा होने शुरू हो गए. धीरे-धीरे यहां मलाइका अरोड़ा के दीदार के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. वहां पर बाउंसर होने के बावजूद भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस का दस्ता भी मौके पर पहुंचा.
ये भी पढ़ें : शानदार होटल, Sea फेस रूम, दुबई में अर्जुन कपूर की 'बेबी' मलाइका अरोड़ा ने कुछ यूं मनाया अपना 48वां जन्मदिन |
मलाइका अरोड़ा ने लगाए ठुमके
जब मलाइका अरोड़ा वहां मंच पर पहुंची तो फैन्स ने मलाइका के नाम की हूटिंग शुरू कर दी. इसके बाद फैन्स की भीड़ को देखते हुए मलाइका ने भी उन्हें निराश नहीं किया. उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में अपने फेमस सॉन्ग्स "चल छैया-छैया" और "मुन्नी बदनाम हुई डार्लिंग तेरे लिए" पर ठुमके भी लगाए. साथ ही उन्होंने इस दौरान अपने कई फैन्स को गुलाब के फूल भी दिए. मलाइका अरोड़ा ने रोहतक वासियों के लिए अपने प्यार का इज़हार करते हुए कहा कि यहां आकर उन्हें बहुत ज्यादा खुशी हो रही है. फैन्स ने इस दौरान अपने मोबाइल फोन से मलाइका अरोड़ा की तस्वीरें भी अपने मोबाइल में कैप्चर की.