ETV Bharat / bharat

बलरामपुर कोतवाली के बाथरूम में मिली युवक की लाश, भीड़ का बवाल, TI और आरक्षक सस्पेंड - DEATH IN BALRAMPUR POLICE CUSTODY

कोतवाली थाने के शौचालय में युवक की फंदे से लटकती लाश मिलने के बाद भीड़ ने जमकर बवाल काटा है.

DEATH IN BALRAMPUR POLICE CUSTODY
पुलिस कस्टडी में मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 24, 2024, 10:39 PM IST

Updated : Oct 25, 2024, 10:15 AM IST

बलरामपुर: कोतवाली थाने की हिरासत में रखे गए युवक का शव फंदे से लटका मिला है. जिस शख्स की लाश कोतवाली थाने से मिली है उसका नाम गुरुचरण मंडल है. पुलिस ने उसे हिरासत में लिया था. युवक का शव शौचालय के बाथरूम में गमछे से लटका था. मृतक युवक बलरामपुर जिला अस्पताल में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी था. कोतवाली थाने में गुरु चरण मंडल की लाश मिलने के खबर फैलते ही कोतवाली थाने के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई. नाराज लोगों ने जमकर हंगामा किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की.

हिरासत में युवक की मौत के बाद हंगामा: मृतक गुरु चरण मंडल की मौत की खबर फैलते ही लोगों की भीड़ कोतवाली थाने के बाहर जमा हो गई. नाराज लोगों ने नारेबाजी करते हुए कोतवाली थाने पर पथराव कर दिया. उग्र भीड़ ने थाने के गेट पर लगी रेलिंग को उखाड़ दिया और थाने की खिड़कियों के शीशे चूर चूर कर दिए. भीड़ इतनी गुस्से में थी की उसने पुलिस के वाहन को भी निशाना बनाया. नाराज लोगों ने न्याय की मांग करते हुए नेशनल हाइवे को जाम कर दिया. जाम लगते ही हाइवे के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी लंबी कतारें लग गई. भीड़ को मौके से हटाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े.

पूरे घटनाक्रम में जो भी दोषी पाया जाएगा उसपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस पर भरोसा बनाए रखें. हम किसी को छोड़ेंगे नहीं. भीड़ से मेरी अपील है कि वो शांति बनाए रखें. वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की सूचना दे दी गई है. भीड़ को हमने समझाया है. फिलहाल स्थिति कंट्रोल में है. :शैलेंद्र पांडेय, एडिशनल एसपी, बलरामपुर

पुलिस कस्टडी में मौत (ETV Bharat)

आला अधिकरियों को दी गई घटना की सूचना: एडिशनल एसपी ने कहा है कि घटना की जानकारी एसपी और आईजी को दे दी गई है. जो भी पुलिस वाले इस घटना में दोषी होंगे उनपर न्याय संगत कठोर कार्रवाई की जाएगी. नाराज लोगों का कहना था कि दिनों दिन बलरामपुर जिले में आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. पुलिस अपराधों पर लगाम लगाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है.

बलरामपुर कोतवाली थाना TI और आरक्षक सस्पेंड: कोतवाली थाने में मौत और हंगामे के बाद एसपी वैभव बैंकर रमनलाल ने टीआई प्रमोद उरुसिया और आरक्षक अजय यादव सस्पेंड कर दिया है. आगे की कार्रवाई जारी है.

हिरासत में आरोपी ने की खुदकुशी, आरपीएफ ने किया था चोरी के जुर्म में गिरफ्तार
बच्चे को बोरी में भरकर भाग रहे थे संदिग्ध बाबा, खुर्सीपार पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया
सरगुजा कोतवाली क्षेत्र की झाड़ियों में मिला शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, हिरासत में एक संदेही

बलरामपुर: कोतवाली थाने की हिरासत में रखे गए युवक का शव फंदे से लटका मिला है. जिस शख्स की लाश कोतवाली थाने से मिली है उसका नाम गुरुचरण मंडल है. पुलिस ने उसे हिरासत में लिया था. युवक का शव शौचालय के बाथरूम में गमछे से लटका था. मृतक युवक बलरामपुर जिला अस्पताल में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी था. कोतवाली थाने में गुरु चरण मंडल की लाश मिलने के खबर फैलते ही कोतवाली थाने के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई. नाराज लोगों ने जमकर हंगामा किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की.

हिरासत में युवक की मौत के बाद हंगामा: मृतक गुरु चरण मंडल की मौत की खबर फैलते ही लोगों की भीड़ कोतवाली थाने के बाहर जमा हो गई. नाराज लोगों ने नारेबाजी करते हुए कोतवाली थाने पर पथराव कर दिया. उग्र भीड़ ने थाने के गेट पर लगी रेलिंग को उखाड़ दिया और थाने की खिड़कियों के शीशे चूर चूर कर दिए. भीड़ इतनी गुस्से में थी की उसने पुलिस के वाहन को भी निशाना बनाया. नाराज लोगों ने न्याय की मांग करते हुए नेशनल हाइवे को जाम कर दिया. जाम लगते ही हाइवे के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी लंबी कतारें लग गई. भीड़ को मौके से हटाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े.

पूरे घटनाक्रम में जो भी दोषी पाया जाएगा उसपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस पर भरोसा बनाए रखें. हम किसी को छोड़ेंगे नहीं. भीड़ से मेरी अपील है कि वो शांति बनाए रखें. वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की सूचना दे दी गई है. भीड़ को हमने समझाया है. फिलहाल स्थिति कंट्रोल में है. :शैलेंद्र पांडेय, एडिशनल एसपी, बलरामपुर

पुलिस कस्टडी में मौत (ETV Bharat)

आला अधिकरियों को दी गई घटना की सूचना: एडिशनल एसपी ने कहा है कि घटना की जानकारी एसपी और आईजी को दे दी गई है. जो भी पुलिस वाले इस घटना में दोषी होंगे उनपर न्याय संगत कठोर कार्रवाई की जाएगी. नाराज लोगों का कहना था कि दिनों दिन बलरामपुर जिले में आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. पुलिस अपराधों पर लगाम लगाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है.

बलरामपुर कोतवाली थाना TI और आरक्षक सस्पेंड: कोतवाली थाने में मौत और हंगामे के बाद एसपी वैभव बैंकर रमनलाल ने टीआई प्रमोद उरुसिया और आरक्षक अजय यादव सस्पेंड कर दिया है. आगे की कार्रवाई जारी है.

हिरासत में आरोपी ने की खुदकुशी, आरपीएफ ने किया था चोरी के जुर्म में गिरफ्तार
बच्चे को बोरी में भरकर भाग रहे थे संदिग्ध बाबा, खुर्सीपार पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया
सरगुजा कोतवाली क्षेत्र की झाड़ियों में मिला शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, हिरासत में एक संदेही
Last Updated : Oct 25, 2024, 10:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.