ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल : आरजी कर अस्पताल में महिला ट्रेनी डॉक्टर का शव मिला, रेप के बाद हत्या किए जाने का आरोप - RG Kar Hospital Kolkata - RG KAR HOSPITAL KOLKATA

RG Kar Hospital Kolkata, कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला डॉक्टर का शव मिला है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. वहीं मृतका के पिता ने रेप के बाद हत्या किए जाने का आरोप लगाया है.

RG Kar Hospital
आरजी कर अस्पताल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 9, 2024, 6:48 PM IST

कोलकाता : आरजी कर अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला डॉक्टर का शव शुक्रवार को मिलने से सनसनी फैल गई. शव इमरजेंसी बिल्डिंग की चौथी मंजिल के सेमिनार हॉल में मिला. महिला डॉक्टर के शरीर पर कई जख्म के निशान थे. बताया जाता है कि प्रशिक्षु महिला डॉक्टर गुरुवार को नाइट ड्यूटी पर थी. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस आयुक्त विनीत गोयल के अलावा कोलकाता पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए. वहीं मेडिकल छात्रा के पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी के साथ रेप किए जाने के बाद उसकी हत्या कर दी गई.

फिलहाल कोलकाता पुलिस के खुफिया विभाग की एक विशेष टीम आरजी कर अस्पताल के सेमिनार हॉल की चौथी मंजिल पर घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गई है. लालबाजार सूत्रों के अनुसार, अब तक स्थानीय टाला पुलिस स्टेशन में इस संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है. हालांकि, महिला डॉक्टर के शव को देखकर, प्रारंभिक तौर पर पुलिस यह अनुमान लगा रही है कि क्या उसकी मौत से पहले उसके साथ कोई झगड़ा हुआ था. कोलकाता पुलिस की फोरेंसिक टीम ने भी मौके जांच की है.

टीम ने उस स्थान से सभी नमूने एकत्र किए हैं जहां से छात्रा डॉक्टर का शव बरामद किया गया था.कोलकाता पुलिस के होमिसाइड विभाग के जासूस भी छानबीन में जुट गए हैं. उनके द्वारा कई डॉक्टरों से बात की गई है. बता दें कि एक साल पहले जादवपुर विश्वविद्यालय में बंगाल विभाग के प्रथम वर्ष के छात्र का शव मिला था और उस घटना में छात्र के साथ दुष्कर्म किए जाने के आरोप लगे थे. क्या आरजी कर अस्पताल में भी महिला प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ ऐसा ही हुआ था? इसको लेकर जांच अधिकारी गहनता से जांच कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-कर्नाटक में पुलिस सब-इंस्पेक्टर की मौत का मामला, मंत्री ने सीबीआई जांच की मांग की

कोलकाता : आरजी कर अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला डॉक्टर का शव शुक्रवार को मिलने से सनसनी फैल गई. शव इमरजेंसी बिल्डिंग की चौथी मंजिल के सेमिनार हॉल में मिला. महिला डॉक्टर के शरीर पर कई जख्म के निशान थे. बताया जाता है कि प्रशिक्षु महिला डॉक्टर गुरुवार को नाइट ड्यूटी पर थी. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस आयुक्त विनीत गोयल के अलावा कोलकाता पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए. वहीं मेडिकल छात्रा के पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी के साथ रेप किए जाने के बाद उसकी हत्या कर दी गई.

फिलहाल कोलकाता पुलिस के खुफिया विभाग की एक विशेष टीम आरजी कर अस्पताल के सेमिनार हॉल की चौथी मंजिल पर घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गई है. लालबाजार सूत्रों के अनुसार, अब तक स्थानीय टाला पुलिस स्टेशन में इस संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है. हालांकि, महिला डॉक्टर के शव को देखकर, प्रारंभिक तौर पर पुलिस यह अनुमान लगा रही है कि क्या उसकी मौत से पहले उसके साथ कोई झगड़ा हुआ था. कोलकाता पुलिस की फोरेंसिक टीम ने भी मौके जांच की है.

टीम ने उस स्थान से सभी नमूने एकत्र किए हैं जहां से छात्रा डॉक्टर का शव बरामद किया गया था.कोलकाता पुलिस के होमिसाइड विभाग के जासूस भी छानबीन में जुट गए हैं. उनके द्वारा कई डॉक्टरों से बात की गई है. बता दें कि एक साल पहले जादवपुर विश्वविद्यालय में बंगाल विभाग के प्रथम वर्ष के छात्र का शव मिला था और उस घटना में छात्र के साथ दुष्कर्म किए जाने के आरोप लगे थे. क्या आरजी कर अस्पताल में भी महिला प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ ऐसा ही हुआ था? इसको लेकर जांच अधिकारी गहनता से जांच कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-कर्नाटक में पुलिस सब-इंस्पेक्टर की मौत का मामला, मंत्री ने सीबीआई जांच की मांग की

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.