ETV Bharat / bharat

झारखंड के साहिबगंज में बदमाशों ने किया रेलवे ट्रैक ब्लास्ट, पटरी पर बना तीन फीट गहरा गड्ढा - Blast on Railway Track - BLAST ON RAILWAY TRACK

Explosion on railway track. झारखंड के साहिबगंज में बदमाशों ने विस्फोटक लगाकर रेलवे ट्रैक उड़ा दिया. यह घटना लालमटिया से फरक्का जाने वाली एमजीआर रेलवे लाइन पर हुई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Explosion on railway track
रेलवे ट्रैक पर ब्लास्ट (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 2, 2024, 3:11 PM IST

साहिबगंज: झारखंड के साहिबगंज जिले में रेलवे ट्रैक को ब्लास्ट कर दिया गया. इससे इस मार्ग पर रेल सेवा बाधित हो गई है. हालांकि, घटना में किसी भी जान माल का नुकसान नहीं हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि ब्लास्ट की जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

दरअसल, साहिबगंज जिले के बरहेट थाना क्षेत्र के रांगा घुट्टू गांव के पास ललमटिया से फरक्का जाने वाली एमजीआर रेल लाइन पर बदमाशों ने विस्फोटक लगाकर विस्फोट कर दिया. हालांकि घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. विस्फोट से रेल पटरी पर तीन फीट गहरा गड्ढा हो गया है और करीब 39 मीटर दूर तक पटरी के अवशेष गिरे मिले हैं. यह घटना रांगा घुट्टू गांव के पास पोल संख्या 40/1 के समीप घटी.

रेलवे ट्रैक पर ब्लास्ट (ईटीवी भारत)

कोयला परिवहन के लिए होता है इस रेल मार्ग का उपयोग

इस विस्फोट की आवाज एमजीआर रेल लाइन के आसपास के गांवों के लोगों ने भी सुनी है. घटना में किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. घटना स्थल स्थित पोल संख्या 42/02 पर कोयला लदी ट्रेन खड़ी थी. जो आगे नहीं जा सकी. इसी एमजीआर लाइन से होकर गोड्डा के ललमटिया से फरक्का तक कोयला ले जाया जाता है.

Explosion on railway track
रेलवे ट्रैक पर ब्लास्ट (ईटीवी भारत)

घटनास्थल पहुंची अधिकारियों की टीम

घटना की सूचना मिलने पर एसपी अमित कुमार सिंह, बड़हरवा डीएसपी मंगल सिंह जामुदा, एनटीपीसी के सहायक अभियंता शरबत हुसैन व कनीय अभियंता देवायन, बरहेट थाना प्रभारी पवन यादव घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. घटना की जांच शुरू कर दी गयी है. पुलिस को 15 मीटर की दूरी पर विस्फोट में प्रयुक्त तार मिले हैं. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है.

Explosion on railway track
रेलवे ट्रैक पर ब्लास्ट (ईटीवी भारत)

जांच के लिए बुलाई गई एफएसएल की टीम

बता दें कि पिछले पांच वर्षों से असम के प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन नेशनल संथाल लिबरेशन आर्मी के लोग इन इलाकों में सक्रिय हैं. पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है. इधर, एसपी अमित कुमार सिंह ने बताया कि घटना से जुड़े कई एंगल पर जांच की जा रही है. विस्फोट में प्रयुक्त सामग्री का पता लगाने के लिए एफएसएल की टीम बुलायी गयी है. जल्द ही पुलिस किसी नतीजे पर पहुंचेगी.

यह भी पढ़ें:

थोड़ी सी चूक हुई और हो गई बड़ी दुर्घटना, ट्रेन से कटा महिला का पैर - woman leg cut off by train

सिधवार-सांकी रेलखंड की पटरी पर गिरा चट्टान, वंदे भारत समेत एक्सप्रेस ट्रेनों के रूट डायवर्ट - Rock Fell On Railway Track

झारखंड में नक्सलियों को कोल्हान बंद, रेलवे ट्रैक को पहुंचाया नुकसान, बैनर भी लगाया, आरपीएफ अलर्ट पर - Maoists bandh

साहिबगंज: झारखंड के साहिबगंज जिले में रेलवे ट्रैक को ब्लास्ट कर दिया गया. इससे इस मार्ग पर रेल सेवा बाधित हो गई है. हालांकि, घटना में किसी भी जान माल का नुकसान नहीं हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि ब्लास्ट की जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

दरअसल, साहिबगंज जिले के बरहेट थाना क्षेत्र के रांगा घुट्टू गांव के पास ललमटिया से फरक्का जाने वाली एमजीआर रेल लाइन पर बदमाशों ने विस्फोटक लगाकर विस्फोट कर दिया. हालांकि घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. विस्फोट से रेल पटरी पर तीन फीट गहरा गड्ढा हो गया है और करीब 39 मीटर दूर तक पटरी के अवशेष गिरे मिले हैं. यह घटना रांगा घुट्टू गांव के पास पोल संख्या 40/1 के समीप घटी.

रेलवे ट्रैक पर ब्लास्ट (ईटीवी भारत)

कोयला परिवहन के लिए होता है इस रेल मार्ग का उपयोग

इस विस्फोट की आवाज एमजीआर रेल लाइन के आसपास के गांवों के लोगों ने भी सुनी है. घटना में किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. घटना स्थल स्थित पोल संख्या 42/02 पर कोयला लदी ट्रेन खड़ी थी. जो आगे नहीं जा सकी. इसी एमजीआर लाइन से होकर गोड्डा के ललमटिया से फरक्का तक कोयला ले जाया जाता है.

Explosion on railway track
रेलवे ट्रैक पर ब्लास्ट (ईटीवी भारत)

घटनास्थल पहुंची अधिकारियों की टीम

घटना की सूचना मिलने पर एसपी अमित कुमार सिंह, बड़हरवा डीएसपी मंगल सिंह जामुदा, एनटीपीसी के सहायक अभियंता शरबत हुसैन व कनीय अभियंता देवायन, बरहेट थाना प्रभारी पवन यादव घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. घटना की जांच शुरू कर दी गयी है. पुलिस को 15 मीटर की दूरी पर विस्फोट में प्रयुक्त तार मिले हैं. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है.

Explosion on railway track
रेलवे ट्रैक पर ब्लास्ट (ईटीवी भारत)

जांच के लिए बुलाई गई एफएसएल की टीम

बता दें कि पिछले पांच वर्षों से असम के प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन नेशनल संथाल लिबरेशन आर्मी के लोग इन इलाकों में सक्रिय हैं. पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है. इधर, एसपी अमित कुमार सिंह ने बताया कि घटना से जुड़े कई एंगल पर जांच की जा रही है. विस्फोट में प्रयुक्त सामग्री का पता लगाने के लिए एफएसएल की टीम बुलायी गयी है. जल्द ही पुलिस किसी नतीजे पर पहुंचेगी.

यह भी पढ़ें:

थोड़ी सी चूक हुई और हो गई बड़ी दुर्घटना, ट्रेन से कटा महिला का पैर - woman leg cut off by train

सिधवार-सांकी रेलखंड की पटरी पर गिरा चट्टान, वंदे भारत समेत एक्सप्रेस ट्रेनों के रूट डायवर्ट - Rock Fell On Railway Track

झारखंड में नक्सलियों को कोल्हान बंद, रेलवे ट्रैक को पहुंचाया नुकसान, बैनर भी लगाया, आरपीएफ अलर्ट पर - Maoists bandh

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.