ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : दुकान में धमाका होने से मची अफरा-तफरी - Blast in a shop

Blast in Shiralakoppa shop : कर्नाटक में एक दुकान में धमाका होने से अफरा-तफरी मच गई. दुकान मालिक घायल हो गए जिनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Blast in Shiralakoppa shop
दुकान में धमाका होने से मची अफरा-तफरी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 18, 2024, 6:03 PM IST

शिवमोगा (कर्नाटक) : पुलिस ने बताया कि शिवमोगा जिले के शिरालाकोप्पा तालुक में बस स्टैंड के सामने एक दुकान में रविवार दोपहर विस्फोट हुआ. घटना में चादर व्यवसायी एंटोनी दास (50) घायल हो गए.

एंटोनी दास शिरालाकोप्पा शहर में चादर की दुकान चलाते हैं. हावेरी जिले के एक जोड़े उमेश और रूपा एंटोनी के पास पहुंचे और अपना बैग दुकान में रखा और कहीं और चले गए. दंपती का जो बैग छूटा था वह दोपहर में फट गया.

विस्फोट की तीव्रता के कारण एंटोनी दास के पैर और हाथ में चोट आई. उन्हें तुरंत इलाज के लिए शिरालाकोप्पा सरकारी अस्पताल ले जाया गया. धमाका इतना तेज था कि अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने बताया कि विस्फोट से दुकान में रखा बिजली का गैस स्टोव भी उड़ गया.

पुलिस ने कहा कि 'उमेश और उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. जांच के दौरान पता चला कि उन्होंने जंगली जानवरों को मारने के लिए विस्फोटक खरीदा था और अपने बैग में रखा था. दंपती शिरालाकोप्पा पहुंचे थे क्योंकि आज बाजार का दिन था. घबराने की कोई जरूरत नहीं है.' जिला पुलिस अधीक्षक मिथुन कुमार ने घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण किया. शिरालाकोप्पा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है.

ये भी पढ़ें

कर्नाटक में पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में धमाका, तीन की मौत

शिवमोगा (कर्नाटक) : पुलिस ने बताया कि शिवमोगा जिले के शिरालाकोप्पा तालुक में बस स्टैंड के सामने एक दुकान में रविवार दोपहर विस्फोट हुआ. घटना में चादर व्यवसायी एंटोनी दास (50) घायल हो गए.

एंटोनी दास शिरालाकोप्पा शहर में चादर की दुकान चलाते हैं. हावेरी जिले के एक जोड़े उमेश और रूपा एंटोनी के पास पहुंचे और अपना बैग दुकान में रखा और कहीं और चले गए. दंपती का जो बैग छूटा था वह दोपहर में फट गया.

विस्फोट की तीव्रता के कारण एंटोनी दास के पैर और हाथ में चोट आई. उन्हें तुरंत इलाज के लिए शिरालाकोप्पा सरकारी अस्पताल ले जाया गया. धमाका इतना तेज था कि अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने बताया कि विस्फोट से दुकान में रखा बिजली का गैस स्टोव भी उड़ गया.

पुलिस ने कहा कि 'उमेश और उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. जांच के दौरान पता चला कि उन्होंने जंगली जानवरों को मारने के लिए विस्फोटक खरीदा था और अपने बैग में रखा था. दंपती शिरालाकोप्पा पहुंचे थे क्योंकि आज बाजार का दिन था. घबराने की कोई जरूरत नहीं है.' जिला पुलिस अधीक्षक मिथुन कुमार ने घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण किया. शिरालाकोप्पा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है.

ये भी पढ़ें

कर्नाटक में पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में धमाका, तीन की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.