ETV Bharat / bharat

AAP दफ्तर पर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन, घायल हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, आईसीयू में भर्ती - bjp protest against aap - BJP PROTEST AGAINST AAP

BJP Protest Against AAP: दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ BJP का प्रदर्शन जारी है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने AAP के दफ्तर को घेर लिया है और केजरीवाल के इस्तीफे की मांग पर अड़े हैं. बीजेपी को प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने बैरिकेडिंग कर सुरक्षा सख्त कर दी है. इस दौरान दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा घायल हो गए. जिन्हें आरएमएल अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया है.

AAP दफ्तर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं का विरोध-प्रदर्शन
AAP दफ्तर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं का विरोध-प्रदर्शन
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 10, 2024, 12:41 PM IST

Updated : Apr 10, 2024, 3:45 PM IST

विरोध प्रदर्शन में घायल हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

नई दिल्ली: दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ BJP ने प्रदर्शन किया. मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा ईडी की कार्रवाई को सही ठहराने के बाद बीजेपी लगातार AAP और अरविंद केजरीवाल पर हमलावर है. इसी कड़ी में बुधवार को दिल्ली में BJP कार्यकर्ताओं ने AAP हेडक्वार्टर को घेर लिया और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया. बीजेपी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से तुरंत इस्तीफे की मांग कर रही है. प्रदर्शन के दौरान दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा घायल हो गए हैं, जिन्हें आरएमएल अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया है. उन्हें कंधे में चोट आई है.

दिल्ली आबकारी नीति घोटाले मामले (Delhi Excise Policy Case) के खिलाफ प्रदेश बीजेपी प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री बीजेपी सांसद डॉ हर्षवर्धन सिंह, दिल्ली बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा, युवा मोर्चा, महिला मोर्चा समेत अलग अलग मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए. एक बड़े से खुले ट्रक में हाथ में पोस्टर बैनर लेकर मंच से केजरीवाल से सीएम पद से इस्तीफा की मांग को लेकर भाजपा के बड़े नेता भाषण भी दे रहे हैं.

इस मौके पर सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि जो अपने आपको कट्टर ईमानदार कहते थे, वो आज खुद भ्रष्टाचार में मामले सामने आने के बाद जेल में बंद है. उन्हें हाईकोर्ट ने भी मुजरिम करार देते हुए और उनपर चल रही ईडी का कार्रवाई को सही ठहराया है .

भ्रष्टाचार को खत्म करने के आवाज पर शुरू हुई जो पार्टी आज जब खुद भ्रष्टाचार में डूबी है और उसके मुखिया जेल से सरकार चलाने की जिद पर अड़े है. अरविंद केजरीवाल को हर हाल में नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए.वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आप सरकार के कार्यकाल के दौरान दिल्ली का विकास थम गया. लोगों को बिजली पानी मुफ्त देने के नाम पर भ्रष्टाचार फलाफुला और अब गर्मी में दिल्ली की जनता पानी के लिए परेशान नजर आ रही है .

ये भी पढ़ें : गिरफ्तारी के खिलाफ केजरीवाल की याचिका HC में खारिज, BJP ने दिल्ली सीएम को बताया भ्रष्टाचारी - BJP Slams Arvind Kejriwal

इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि अब तो यह स्पष्ट भी हो चुका है कि कोर्ट ने भी उनकी जमानत खारिज कर दी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नैतिकता के आधार पर अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल है भ्रष्टाचार किया है इसलिए उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. वही दिल्ली भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा ने कहा है कि वह हाई कोर्ट जाएं या सुप्रीम कोर्ट हाई कोर्ट भी वह खुद गए थे और सुप्रीम कोर्ट भी खुद जा रहे हैं. इसलिए वहां से कोई राहत नहीं मिलने वाली है.अब वह कोर्ट के आदेश को नहीं मानते हैं तो इसमें उनकी गलती है. वही दिल्ली भाजपा प्रदेश युवा मोर्चा के अध्यक्ष सागर त्यागी ने कहा है कि जब तक अरविंद केजरीवाल इस्तीफा नहीं दे रहे तब तक भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता ऐसे ही प्रदर्शन करता रहेगा.

ये भी पढ़ें : रमेश बिधूड़ी ने केजरीवाल पर बोला हमला, कहा- मुख्यमंत्री के पास गैरत है तो इस्तीफा दे देना चाहिए - Ramesh Bidhuri Attacks Kejriwal

विरोध प्रदर्शन में घायल हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

नई दिल्ली: दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ BJP ने प्रदर्शन किया. मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा ईडी की कार्रवाई को सही ठहराने के बाद बीजेपी लगातार AAP और अरविंद केजरीवाल पर हमलावर है. इसी कड़ी में बुधवार को दिल्ली में BJP कार्यकर्ताओं ने AAP हेडक्वार्टर को घेर लिया और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया. बीजेपी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से तुरंत इस्तीफे की मांग कर रही है. प्रदर्शन के दौरान दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा घायल हो गए हैं, जिन्हें आरएमएल अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया है. उन्हें कंधे में चोट आई है.

दिल्ली आबकारी नीति घोटाले मामले (Delhi Excise Policy Case) के खिलाफ प्रदेश बीजेपी प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री बीजेपी सांसद डॉ हर्षवर्धन सिंह, दिल्ली बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा, युवा मोर्चा, महिला मोर्चा समेत अलग अलग मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए. एक बड़े से खुले ट्रक में हाथ में पोस्टर बैनर लेकर मंच से केजरीवाल से सीएम पद से इस्तीफा की मांग को लेकर भाजपा के बड़े नेता भाषण भी दे रहे हैं.

इस मौके पर सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि जो अपने आपको कट्टर ईमानदार कहते थे, वो आज खुद भ्रष्टाचार में मामले सामने आने के बाद जेल में बंद है. उन्हें हाईकोर्ट ने भी मुजरिम करार देते हुए और उनपर चल रही ईडी का कार्रवाई को सही ठहराया है .

भ्रष्टाचार को खत्म करने के आवाज पर शुरू हुई जो पार्टी आज जब खुद भ्रष्टाचार में डूबी है और उसके मुखिया जेल से सरकार चलाने की जिद पर अड़े है. अरविंद केजरीवाल को हर हाल में नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए.वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आप सरकार के कार्यकाल के दौरान दिल्ली का विकास थम गया. लोगों को बिजली पानी मुफ्त देने के नाम पर भ्रष्टाचार फलाफुला और अब गर्मी में दिल्ली की जनता पानी के लिए परेशान नजर आ रही है .

ये भी पढ़ें : गिरफ्तारी के खिलाफ केजरीवाल की याचिका HC में खारिज, BJP ने दिल्ली सीएम को बताया भ्रष्टाचारी - BJP Slams Arvind Kejriwal

इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि अब तो यह स्पष्ट भी हो चुका है कि कोर्ट ने भी उनकी जमानत खारिज कर दी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नैतिकता के आधार पर अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल है भ्रष्टाचार किया है इसलिए उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. वही दिल्ली भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा ने कहा है कि वह हाई कोर्ट जाएं या सुप्रीम कोर्ट हाई कोर्ट भी वह खुद गए थे और सुप्रीम कोर्ट भी खुद जा रहे हैं. इसलिए वहां से कोई राहत नहीं मिलने वाली है.अब वह कोर्ट के आदेश को नहीं मानते हैं तो इसमें उनकी गलती है. वही दिल्ली भाजपा प्रदेश युवा मोर्चा के अध्यक्ष सागर त्यागी ने कहा है कि जब तक अरविंद केजरीवाल इस्तीफा नहीं दे रहे तब तक भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता ऐसे ही प्रदर्शन करता रहेगा.

ये भी पढ़ें : रमेश बिधूड़ी ने केजरीवाल पर बोला हमला, कहा- मुख्यमंत्री के पास गैरत है तो इस्तीफा दे देना चाहिए - Ramesh Bidhuri Attacks Kejriwal

Last Updated : Apr 10, 2024, 3:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.