नई दिल्ली: दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी ने जीत का परचम लहराया है. मंगलवार को सभी सातों सीटों के चुनाव परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. इन सभी सीटों पर बीजेपी ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों को धराशाही कर दिया है. चुनाव आयोग की ओर से सातों सीटों पर विजेता प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया गया है.
दरअसल, दिल्ली में इस बार कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने 'इंडिया गठबंधन' के तहत मिलकर चुनाव लड़ा था. लेकिन वो किसी सीट पर भी जीत दर्ज करने में सफल नहीं हो पाई. आम आदमी पार्टी दिल्ली में सत्तारूढ़ हैं, बावजूद इसके एक सीट पर भी जीत हासिल नहीं हो पाई है.
चुनाव की गिनती पूरी होने के बाद चुनाव आयोग ने चांदनी चौक सीट से बीजेपी के प्रवीण खंडेलवाल को विजेता घोषित कर दिया है. प्रवीण खंडेलवाल ने कांग्रेस के जेपी अग्रवाल को 89,325 वोटों के अंतराल से मात देकर जीत दर्ज की है. चांदनी चौक सीट से बीजेपी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और मौजूदा सांसद डॉ. हर्षवर्धन का टिकट काटकर खंडेलवाल पर भरोसा जताया था.
नई दिल्ली सीट से बीजेपी की बांसुरी स्वराज ने 78,370 वोटों के अंतराल से जीत हासिल की है. इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने सोमनाथ भारती को इंडिया गठबंधन प्रत्याशी बनाया था. जीत के बाद बांसुरी स्वराज ने कहा, "मैं मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करती हूं. इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी और जनता के लिए उनकी कल्याणकारी योजनाओं को जाता है. मैं अपने मतदाताओं को आश्वस्त करती हूं कि मैं 'विकसित भारत' के संकल्प की दिशा में काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं."
वहीं, बीजेपी ने दक्षिणी दिल्ली सीट से भी विजय हासिल कर ली है. इस सीट पर बीजेपी ने रामवीर सिंह बिधूड़ी को चुनाव मैदान में उतारा था. उन्होंने आम आदमी पार्टी के इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सहीराम पहलवान को 1,24,333 मतों के अंतराल से शिकस्त दी है.
इसी तरह, ईस्ट लोकसभा सीट पर भी चुनाव आयोग की ओर से फाइनल नतीजे जारी कर दिए गए हैं. इस सीट पर बीजेपी के हर्ष मल्होत्रा 6,64,819 मत हासिल करके अपने प्रतिद्वंदी आम आदमी पार्टी के कुलदीप कुमार को 93,663 मतों के अंतराल से हराया है.
नार्थ ईस्ट लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी मनोज तिवारी लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की हैं. इस सीट पर मनोज तिवारी 8,24,451 मत हासिल करके अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस कैंडिडेट कन्हैया कुमार को 1,38,778 मतों के अंतराल से हराया है. कन्हैया को 6,85,673 मत हासिल हुआ है. जीत के बाद मनोज तिवारी ने कहा, अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं. दिल्ली ने सभी 7 सीटें दीं. हम दिल्ली के लिए काम करेंगे. यह एक कठिन चुनाव था. कांग्रेस और आप ने दिल्ली के लोगों को धोखा दिया और उन्होंने विश्वास खो दिया.
वहीं, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली सीट से बीजेपी के योगेंद्र चांदोलिया ने 8,66,483 मत प्राप्त कर कांग्रेस के उदित राज को 2,90,849 वोटों के अंतराल से हरा दिया है. इसके अतिरिक्त वेस्ट दिल्ली सीट से बीजेपी की कमलजीत सहरावत ने आम आदमी पार्टी के इंडिया गठबंधन प्रत्याशी महाबल मिश्रा को 1,99,013 मतों से पराजित कर दिया है. कमलजीत सहरावत को 8,42,658 मत हासिल हुए हैं.
ये भी पढ़ें: