ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल और केरल में जल्द सरकार बनाएगी बीजेपी, त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा का दावा - CM Manik Saha - CM MANIK SAHA

Tripura CM Manik Saha: अगरतला के टाउन बारदोवाली में लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ माणिक साहा ने दावा किया है कि बीजेपी जल्द ही पश्चिम बंगाल और केरल में सरकार बनाएगी.

CM Manik Saha
सीएम माणिक साहा (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 6, 2024, 4:37 PM IST

अगरतला: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ माणिक साहा ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) जल्द ही पश्चिम बंगाल और केरल में सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि लोगों को विकास गतिविधियों के प्रति पार्टी की प्रतिबद्धता पर पूरा भरोसा है.

अगरतला में अपने गृह क्षेत्र टाउन बारदोवाली में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए साहा ने कहा, " बीजेपी को उम्मीद है कि उसकी विकास गतिविधियों के प्रति प्रतिबद्धता के कारण बीजेपी में लोगों का विश्वास बढ़ेगा और पश्चिम बंगाल और केरल में उसकी सरकार बनेगी."

TMC पर लगाया आरोप

साहा ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने बीजेपी को राज्य में राजनीतिक रैलियां करने से रोकने के लिए पुलिस का इस्तेमाल किया. साहा ने कहा कि सरकार की विकास पहलों के कारण बीजेपी को ओडिशा में सफलता मिली है और हमें उम्मीद है कि हम जल्द ही पश्चिम बंगाल और केरल में भी इस सफलता को दोहराएंगे.

बता दें कि इस साल हुए ओडिशा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 78 सीटों पर बहुमत हासिल कर जीत हासिल की, जिससे मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का 24 साल का कार्यकाल समाप्त हो गया.

जनता का जताया आभार
साहा ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के लिए भी लोगों को धन्यवाद भी दिया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "लोकतंत्र में जनता का आशीर्वाद सबसे बड़ी उपलब्धि है. हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवारों की भारी मतों से जीत के लिए टाउन नंबर 8 बाराडोवाली मंडल द्वारा आज आयोजित बधाई सभा के सभी निवासियों का धन्यवाद."

यह भी पढ़ें- राहुल का पीएम मोदी पर हमला, बोले- जैसे अयोध्या में हराया था वैसे गुजरात में हराएंगे

अगरतला: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ माणिक साहा ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) जल्द ही पश्चिम बंगाल और केरल में सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि लोगों को विकास गतिविधियों के प्रति पार्टी की प्रतिबद्धता पर पूरा भरोसा है.

अगरतला में अपने गृह क्षेत्र टाउन बारदोवाली में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए साहा ने कहा, " बीजेपी को उम्मीद है कि उसकी विकास गतिविधियों के प्रति प्रतिबद्धता के कारण बीजेपी में लोगों का विश्वास बढ़ेगा और पश्चिम बंगाल और केरल में उसकी सरकार बनेगी."

TMC पर लगाया आरोप

साहा ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने बीजेपी को राज्य में राजनीतिक रैलियां करने से रोकने के लिए पुलिस का इस्तेमाल किया. साहा ने कहा कि सरकार की विकास पहलों के कारण बीजेपी को ओडिशा में सफलता मिली है और हमें उम्मीद है कि हम जल्द ही पश्चिम बंगाल और केरल में भी इस सफलता को दोहराएंगे.

बता दें कि इस साल हुए ओडिशा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 78 सीटों पर बहुमत हासिल कर जीत हासिल की, जिससे मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का 24 साल का कार्यकाल समाप्त हो गया.

जनता का जताया आभार
साहा ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के लिए भी लोगों को धन्यवाद भी दिया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "लोकतंत्र में जनता का आशीर्वाद सबसे बड़ी उपलब्धि है. हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवारों की भारी मतों से जीत के लिए टाउन नंबर 8 बाराडोवाली मंडल द्वारा आज आयोजित बधाई सभा के सभी निवासियों का धन्यवाद."

यह भी पढ़ें- राहुल का पीएम मोदी पर हमला, बोले- जैसे अयोध्या में हराया था वैसे गुजरात में हराएंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.