नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को 22 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है. पार्टी ने अपनी पहली सूची में 99 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी. इस तरह भाजपा अब तक 121 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है.
किसे कहां से मिला टिकट
भाजपा ने दूसरी सूची में जिनको उम्मीदवार बनाया है उनमें धुले ग्रामीण से राम भदाणे, मलकापुर से चैनसुख मदनलाल संचेती, अकोट से प्रकाश गुणवंतराव भारसाकले, अकोला पश्चिम से विजय अग्रवाल, वाशिम से श्याम खोडे, मेलघाट से केवलराम काले, गढ़चिरौली से डॉ. मिलींद नरोटे, राजुरा से देवराव भोंगले, ब्रह्मपुरी से कृष्णलाल सहारे, वरोरा से करण देवतले, नासिक मध्य से देवयानी सुहास फरांदे, विक्रमगढ़ से हरिश्चंद्र सखाराम भोये, उल्लहासनगर से कुमार उत्तमचंद आयलानी, पेन से रवींद्र दगडू पाटिल, खड़कवासला से भिमराव तापकीर, पुणे छावनी से सुनील कांबले, कस्बा पेठ से हेमंत नारायण रासने, लातूर ग्रामीण से रमेश कराड, सोलापुर शहर मध्य से देवेंद्र कोठे, पंढरपुर से समाधान आवताड़े, शिराला से सत्यजित देशमुख और जत से गोपीचंद कुंडलिक पडलकर शामिल हैं.
BJP releases the second list of 22 candidates for the #MaharashtraElection2024.
— ANI (@ANI) October 26, 2024
Elections in Maharashtra will be held on November 20, while the counting of votes will take place on November 23. pic.twitter.com/Vk9LgHaSom
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होगी मतगणना
बता दें कि महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 20 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा. वहीं विधानसभा चुनाव के मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी. चुनाव में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, भाजपा और अजीत पवार की एनसीपी से मिलकर बनी महायुति फिर से सरकार बनाने के लिए प्रयासरत है. दूसरी तरफ शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी (एसपी) और कांग्रेस की विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) महायुति को सत्ता हटाने के लिए प्रयासरत है.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र चुनाव: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, 23 उम्मीदवारों के नाम