ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र चुनाव : भाजपा ने 22 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की

Maharashtra Election 2024, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 22 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी. पढ़िए पूरी खबर...

BJP released second list of 22 candidates
भाजपा ने 22 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 26, 2024, 5:34 PM IST

Updated : Oct 26, 2024, 6:03 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को 22 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है. पार्टी ने अपनी पहली सूची में 99 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी. इस तरह भाजपा अब तक 121 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है.

किसे कहां से मिला टिकट
भाजपा ने दूसरी सूची में जिनको उम्मीदवार बनाया है उनमें धुले ग्रामीण से राम भदाणे, मलकापुर से चैनसुख मदनलाल संचेती, अकोट से प्रकाश गुणवंतराव भारसाकले, अकोला पश्चिम से विजय अग्रवाल, वाशिम से श्याम खोडे, मेलघाट से केवलराम काले, गढ़चिरौली से डॉ. मिलींद नरोटे, राजुरा से देवराव भोंगले, ब्रह्मपुरी से कृष्णलाल सहारे, वरोरा से करण देवतले, नासिक मध्य से देवयानी सुहास फरांदे, विक्रमगढ़ से हरिश्चंद्र सखाराम भोये, उल्लहासनगर से कुमार उत्तमचंद आयलानी, पेन से रवींद्र दगडू पाटिल, खड़कवासला से भिमराव तापकीर, पुणे छावनी से सुनील कांबले, कस्बा पेठ से हेमंत नारायण रासने, लातूर ग्रामीण से रमेश कराड, सोलापुर शहर मध्य से देवेंद्र कोठे, पंढरपुर से समाधान आवताड़े, शिराला से सत्यजित देशमुख और जत से गोपीचंद कुंडलिक पडलकर शामिल हैं.

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होगी मतगणना
बता दें कि महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 20 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा. वहीं विधानसभा चुनाव के मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी. चुनाव में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, भाजपा और अजीत पवार की एनसीपी से मिलकर बनी महायुति फिर से सरकार बनाने के लिए प्रयासरत है. दूसरी तरफ शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी (एसपी) और कांग्रेस की विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) महायुति को सत्ता हटाने के लिए प्रयासरत है.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र चुनाव: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, 23 उम्मीदवारों के नाम

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को 22 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है. पार्टी ने अपनी पहली सूची में 99 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी. इस तरह भाजपा अब तक 121 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है.

किसे कहां से मिला टिकट
भाजपा ने दूसरी सूची में जिनको उम्मीदवार बनाया है उनमें धुले ग्रामीण से राम भदाणे, मलकापुर से चैनसुख मदनलाल संचेती, अकोट से प्रकाश गुणवंतराव भारसाकले, अकोला पश्चिम से विजय अग्रवाल, वाशिम से श्याम खोडे, मेलघाट से केवलराम काले, गढ़चिरौली से डॉ. मिलींद नरोटे, राजुरा से देवराव भोंगले, ब्रह्मपुरी से कृष्णलाल सहारे, वरोरा से करण देवतले, नासिक मध्य से देवयानी सुहास फरांदे, विक्रमगढ़ से हरिश्चंद्र सखाराम भोये, उल्लहासनगर से कुमार उत्तमचंद आयलानी, पेन से रवींद्र दगडू पाटिल, खड़कवासला से भिमराव तापकीर, पुणे छावनी से सुनील कांबले, कस्बा पेठ से हेमंत नारायण रासने, लातूर ग्रामीण से रमेश कराड, सोलापुर शहर मध्य से देवेंद्र कोठे, पंढरपुर से समाधान आवताड़े, शिराला से सत्यजित देशमुख और जत से गोपीचंद कुंडलिक पडलकर शामिल हैं.

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होगी मतगणना
बता दें कि महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 20 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा. वहीं विधानसभा चुनाव के मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी. चुनाव में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, भाजपा और अजीत पवार की एनसीपी से मिलकर बनी महायुति फिर से सरकार बनाने के लिए प्रयासरत है. दूसरी तरफ शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी (एसपी) और कांग्रेस की विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) महायुति को सत्ता हटाने के लिए प्रयासरत है.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र चुनाव: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, 23 उम्मीदवारों के नाम

Last Updated : Oct 26, 2024, 6:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.