नई दिल्ली / चंडीगढ़ : हरियाणा में लोकसभा चुनाव प्रचार करने के लिए बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. जारी की लिस्ट में 40 स्टार प्रचारकों के नाम है.
40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट : हरियाणा में 10 लोकसभा सीटों के साथ करनाल विधानसभा उपचुनाव के लिए भी वोटिंग होनी है. ऐसे में बीजेपी ने चुनाव प्रचार करने के लिए 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट को जारी कर दिया है. जारी की गई लिस्ट में बीजेपी के दिग्गज चेहरों को जगह दी गई है. 40 नामों वाली बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, देश के गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम शामिल है. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, हेमा मालिनी, मनजिंदर सिंह सिरसा, भूपेंद्र यादव, सुधा यादव, ओम प्रकाश धनखड़, सतीश पूनिया, सुरेंद्र नागर, नवीन जिंदल, सुभाष बराला, कृष्णपाल गुर्जर, राव इंद्रजीत सिंह, फणीन्द्र नाथ शर्मा, कंवर पाल गुर्जर, रामविलास शर्मा, कैप्टन अभिमन्यु, मूलचंद शर्मा, जेपी दलाल, बनवारी लाल, सुभाष सुधा, सीमा त्रिखा, विशंबर बाल्मिकी, रणबीर गंगवा, रामचंद्र जांगडा, सुनीता दुग्गल और अशोक तंवर को पार्टी ने हरियाणा के लिए स्टार प्रचारक बनाया है.
नाराज़ चल रहे नेता भी स्टार प्रचारक : वहीं हरियाणा में नाराज़ चल रहे नेताओं को भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में जगह मिली है. अनिल विज और कुलदीप बिश्नोई को भी पार्टी ने अपना स्टार प्रचारक बनाया है. आपको बता दें कि हरियाणा के हिसार से लोकसभा का प्रत्याशी न बनाए जाने पर कुलदीप बिश्नोई नाराज़ चल रहे थे लेकिन बाद में उनकी नाराज़गी को दूर करने के लिए पार्टी ने उनके बेटे भव्य बिश्नोई को पार्टी में अहम जिम्मेदारी देते हुए हरियाणा बीजेपी युवा मोर्चे का प्रभारी बना दिया था. वहीं हरियाणा में सीएम फेस बदले जाने के बाद से नाराज़ चल रहे हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज को भी बीजेपी ने अपना स्टार प्रचारक बनाया है. वहीं हरियाणा के मौजूदा सीएम नायब सिंह सैनी और हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर को भी पार्टी ने अपना स्टार प्रचारक बनाया है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : CM के सामने अनिल विज की जोरदार गुगली, कहा - कुछ लोगों ने मुझे BJP में बनाया 'बेगाना', बीजेपी नेताओं के उड़े होश
ये भी पढ़ें : भव्य बिश्नोई की बढ़ी 'भव्यता', BJP ने दी बड़ी जिम्मेदारी, हरियाणा युवा मोर्चे के प्रभारी बने
ये भी पढ़ें : मनोहर लाल खट्टर का विरोध से सामना, किसानों ने दिखाए काले झंडे, रास्ता रोकने की भी कोशिश