श्रीनगर: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आज श्रीनगर में गढ़वाल संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी अनिल बलूनी के लिए चुनावी प्रचार किया. साथ ही पूरे बाजार में घूम-घूम कर अनिल बलूनी को वोट देने की अपील की. इस दौरान शहजाद पूनावाला ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार को जमकर कोसा. इसके अलावा कांग्रेस पर भी वार किया.
दिल्ली में सरकार चला रहा गिरोह: बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आम आदमी पार्टी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि जेल से सरकार नहीं चलती है, जेल से गिरोह चलता है. ऐसे में गिरोह दिल्ली में सरकार चला रहे हैं. जो लोग भ्रष्टाचार के मामलों में घेरने की बात कर उनसे इस्तीफे की मांग करते थे, आज वो खुद ही भ्रष्टाचार की दलदल में घुसे हुए हैं. आज जब उनसे इस्तीफे की मांग करते हैं तो वो कुर्सी के लालच में चिपके हुए हैं. साथ ही कहा कि आज 'अली बाबा चालीस चोर' जनता को लूटने पर तुले हुए हैं.
-
Door to door campaign in Garhwal’s Srinagar
— Shehzad Jai Hind (Modi Ka Parivar) (@Shehzad_Ind) April 4, 2024
Many Muslims in Gola market pledged their support for PM @narendramodi ji & candidate @anil_baluni ji pic.twitter.com/PT9q94EKXx
कांग्रेस को बताया हिंदू विरोधी: शहजाद पूनावाला ने कहा कि दिल्ली के रामलीला मैदान में उन्होंने राजनीतिक धर्मांतरण होते हुए देखा है. जो लोग कभी विपक्ष के नेताओं को हटाने का नारा देते थे, आज वो ही लोग उन्हें लाने की बात कह रहे हैं. अब सबकी राजनीतिक खिचड़ी पक गई है. पूनावाला ने आप नेताओं पर जेल से गिरोह चलाने का आरोप भी लगाया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कांग्रेस को हिंदू विरोधी पार्टी करार दिया. उन्होंने कहा कि इसी कारण कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता को मजबूरी में इस्तीफा देना पड़ा है.
इससे पहले बीजेपी युवा मोर्चा और शहजाद पूनावाला ने श्रीनगर के गोला बाजार क्षेत्र में 'मोदी दगड़ उत्तराखंड' और 'अनिल बलूनी दगड़ गढ़वाल' अभियान के तहत प्रचार प्रसार किया. शहजाद पूनावाला ने कहा कि मोदी सरकार देश का चौमुखी विकास कर रही है. जिसका जीता जागता उदाहरण गढ़वाल क्षेत्र में भी दिख रहा है. यही वजह है कि आज लोग अबकी बार 400 पार के नारे को बुलंद करने का काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-