ETV Bharat / bharat

'आप' के नेता झूठ का सहारा ले रहे, इससे चुनाव में नहीं मिलेगा फायदा : भाजपा - bjp slams aap leader atishi

bjp slams aap leader atishi : भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि आम आदमी पार्टी झूठ बोल रही. आप की नेता आतिशी मार्लेना सफेद झूठ बोल रही हैं कि उन पर पार्टी में शामिल होने का दबाव बनाया गया है. बीजेपी की प्रवक्ता शायना एनसी ने केजरीवाल के जेल से सरकार चलाने को लेकर भी सवाल उठाए हैं. केजरीवाल की हिरासत को लेकर उन्होंने कहा कि ये बीजेपी का नही बल्कि अदालत का निर्णय है और इससे 'आप' को कोई सहानुभूति नहीं मिलने वाली. जानिए शायना एनसी ने ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना से खास बातचीत में ये बात कही.

shaina nc
बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता शायना एनसी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 2, 2024, 8:29 PM IST

देखिए वीडियो

नई दिल्ली : क्या केजरीवाल की जेल, लोकसभा चुनाव में सिंपैथी वोट बटोर सकती है. सूत्रों की मानें तो इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी की योजना पर पानी फेरने को लेकर बीजेपी काफी सतर्क है. पार्टी रोज दिल्ली के मुख्यमंत्री से इस्तीफा भी मांग रही है. वहीं आम आदमी पार्टी के नेता भी रोज नए-नए आरोप लगा रहे हैं, जिसे बीजेपी ने सिरे से नकार दिया है.

इस मुद्दे पर बोलते हुए बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता शायना एनसी ने कहा कि केजरीवाल कोई बीजेपी के आरोप पर जेल नही गए हैं अदालत के निर्देश पर जेल गए हैं. उन्होंने कहा कि 'बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है और हमें जरूरत नहीं ऐसे भ्रष्टाचारी नेताओं को अपनी पार्टी में जॉइन करवाने की.'

उन्होंने कहा कि 'आम आदमी पार्टी के नेता अब झूठ के हथियार को अपना रहे हैं और देखा जाए जितने भ्रष्टाचार के मामले इस पार्टी की सरकार ने किए हैं उन्हें नैतिकता के तौर पर विचार करना चाहिए.'

इस सवाल पर कि क्या केजरीवाल के जेल जाने की घटना 'आप' को चुनाव में सहानुभूति दिला सकती है. बीजेपी नेता ने कहा कि 'बिलकुल नहीं, क्योंकि देश के प्रसिद्ध और लोकप्रिय प्रधानमंत्री ने 60 करोड़ लाभार्थियों के जीवन संवारे हैं और वो सभी बीजेपी के साथ हैं, ये पार्टी को कभी भी बैकफायर नहीं करेगा.'

ये भी पढ़ें

आतिशी का बड़ा दावा, कहा- AAP के चार बड़े नेता जल्द जेल में डाले जाएंगे

देखिए वीडियो

नई दिल्ली : क्या केजरीवाल की जेल, लोकसभा चुनाव में सिंपैथी वोट बटोर सकती है. सूत्रों की मानें तो इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी की योजना पर पानी फेरने को लेकर बीजेपी काफी सतर्क है. पार्टी रोज दिल्ली के मुख्यमंत्री से इस्तीफा भी मांग रही है. वहीं आम आदमी पार्टी के नेता भी रोज नए-नए आरोप लगा रहे हैं, जिसे बीजेपी ने सिरे से नकार दिया है.

इस मुद्दे पर बोलते हुए बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता शायना एनसी ने कहा कि केजरीवाल कोई बीजेपी के आरोप पर जेल नही गए हैं अदालत के निर्देश पर जेल गए हैं. उन्होंने कहा कि 'बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है और हमें जरूरत नहीं ऐसे भ्रष्टाचारी नेताओं को अपनी पार्टी में जॉइन करवाने की.'

उन्होंने कहा कि 'आम आदमी पार्टी के नेता अब झूठ के हथियार को अपना रहे हैं और देखा जाए जितने भ्रष्टाचार के मामले इस पार्टी की सरकार ने किए हैं उन्हें नैतिकता के तौर पर विचार करना चाहिए.'

इस सवाल पर कि क्या केजरीवाल के जेल जाने की घटना 'आप' को चुनाव में सहानुभूति दिला सकती है. बीजेपी नेता ने कहा कि 'बिलकुल नहीं, क्योंकि देश के प्रसिद्ध और लोकप्रिय प्रधानमंत्री ने 60 करोड़ लाभार्थियों के जीवन संवारे हैं और वो सभी बीजेपी के साथ हैं, ये पार्टी को कभी भी बैकफायर नहीं करेगा.'

ये भी पढ़ें

आतिशी का बड़ा दावा, कहा- AAP के चार बड़े नेता जल्द जेल में डाले जाएंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.