बिजनौर: लोकसभा चुनाव 2024 में नगीना सुरक्षित सीट से चंद्रशेखर आजाद से हारे बीजेपी प्रत्याशी ओम कुमार के बिगड़े बोल सामने आए हैं. नेहटोर सीट से बीजेपी विधायक और लोकसभा प्रत्याशी रहे ओम कुमार ने मतदाताओं के अभिनंदन कार्यक्रम में मंच से खुलेआम कहा कि,'अब वो जमाने चले गए जब ओम कुमार कह देता था, ठीक ने तूने अपने वोट नहीं दिया, तो अपके वोट दे देना. अब वो बात नहीं रही. अब जो वोट देगा काम भी मैं उसका ही करूंगा. अगर वोट नहीं तो काम भी नहीं. वोट हमें सबने दिया, किसी ने कम दिया किसी ने ज्यादा दिया. लेकिन एक मजहब के लोगों ने सारा पोलराइज होकर एक जगह सिर्फ इसलिए कि मोदी और योगी से गुंडागर्दी करने का लाइसेंस मिल जाए. हम लाइसेंस देने नहीं देंगे.' इसके साथ ही विधायक ने सांसद चंद्रशेखर पर भी टिप्पणी की है.
दरअसल बीजेपी नेताओं की ओर से रविवार को हलदौर और नेहटोर क्षेत्र में एक मतदाताओं का अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में नेहटोर के विधायक ओम कुमार और नगीना सुरक्षित लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रहे ओम कुमार ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में उनकी ओर से दिए गए बयान का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें विधायक ने मतदाताओं के लिए जो बिगड़े बोल कहे वो जमकर वायरल हो रहा है. इसके साथ ही इस अवसर पर बीजेपी विधायक ओम कुमार ने नगीना लोकसभा से सांसद आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर आजाद के वायरल वीडियो पर भी जमकर बयान बाजी की.
विधायक ने अफसरों को आड़े हाथो लेते हुए कहा की, जो भी अधिकारी मेरे समर्थको का काम नहीं करेगा वो जिले में नहीं रहेगा. इस कार्यक्रम में नेहटोर विधायक ओम कुमार ने कार्यकर्ताओं को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा की, जो भी लोग गुंडों का साथ देंगे उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि, नगीना लोकसभा सुरक्षित सीट से ओम कुमार ने बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर आजाद ने ओम कुमार को डेढ़ लाख वोटों से हरा दिया था.
ओम कुमार ने आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर आजाद का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधता. और अभी हाल में चंद्रशेखर के वायरल वीडियो को लेकर कहा की, वो रोक कर दिखाए कांवड़ यात्रा को. हम कावड़ियों का जिले की सीमा में घुसते ही उनका सम्मान करने का काम करेंगे. दूसरे समुदाय पर निशाना साधते हुए कहा की, सबका साथ सबका विकास नहीं चलेगा. जिन्होंने मुझे वोट नहीं दिया. उनका भी डाटा मेरे पास है.
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी के बयान पर सियासत हुई गरम, हिंदू संगठनों ने फूंका पुतला, मंत्री दयाशंकर सिंह के बिगड़े बोल - UP Politics