जयपुर. हैदराबाद के गोशामहल से भाजपा विधायक टी राजा सिंह मंगलवार को जयपुर में सर्व हिंदू समाज की ओर से आयोजित हिंदू सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. वहीं, सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने हैदराबाद के सांसद व ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर हमला बोला.
उन्होंने मंगलवार को संसद में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में ओवैसी के शपथ ग्रहण में बोले गए शब्दों पर एतराज जताया. साथ ही भाजपा विधायक टी राजा सिंह ने फिलिस्तीन जिंदाबाद बोलने पर ओवैसी पर प्रहार करते हुए कहा कि वो असदुद्दीन ओवैसी को कहना चाहते हैं कि आप जिस देश में राजनीति करते हैं, जिस देश में खाते हैं, फिर आपको भारत मां की जय बोलने में क्यों ऐतराज हैं? टी राजा सिंह यही नहीं रुके आगे उन्होंने कहा कि अगर ओवैसी को फिलिस्तीन से इतना ही प्यार है तो वो अपने भाई को लेकर फिलिस्तीन चल जाए.
इसे भी पढ़ें - जयपुर हिंदू सम्मेलन : तेलंगाना विधायक टी राजा सिंह हुए शामिल, बोले- हम सबको एक होना पड़ेगा... - Hindu Conference
फिलिस्तीन मीडिया अटेंशन का जरिया : भाजपा विधायक टी राजा सिंह ने कहा कि ओवैसी को भारत माता की जय बोलने में शर्म आती है, लेकिन मीडिया अटेंशन पाने के लिए वो जय फिलिस्तीन का नारा लगाते हैं. ऐसे में उन्हें इस देश में रहने का कोई अधिकार नहीं है. उन्हें देश छोड़कर फिलिस्तीन चले जाना चाहिए.