कटिहारः बिहार के कटिहार में हत्या मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. बुधवार को बीजेपी विधायक कविता पासवान के भतीजे नीरज पासवान की गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने एक शूटर को गिरफ्तार किया है जो ओडिशा का रहने वाला है. उसकी पहचान आलोक प्रधान के रूप में हुई है.
5 लाख रुपए की सुपारीः पूछताछ में शूटर ने बताया कि उसे कटिहार के ही किसी व्यक्ति ने नीरज पासवान की हत्या करने के लिए 5 लाख रुपए की सुपारी दी थी. उसने उस व्यक्ति का नाम भी बताया है. हालांकि पुलिस ने उसके नाम का खुलासा नहीं किया है. कटिहार एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
"एक शूटर को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में कबूल किया है कि उसी ने गोली मारी है. शूटर ओडिशा का रहने वाला है. उसने पूछताछ में बताया कि कटिहार का ही एक व्यक्ति ने इसे हत्या करने के लिए पांच लाख रुपए दिए थे. वह वयक्ति शहर से बाहर का रहने वाला है, जिसके बारे में पुलिस पता लगा रही है. आशंका है कि रेलवे के कांन्ट्रैक्ट को लेकर हत्या की गई है हालांकि पुलिस हर पहलु पर जांच कर रही है." -जितेंद्र कुमार, एसपी, कटिहार
मेयर हत्याकांड का आरोपी था मृतकः बता दें कि बुधवार को नगर थाना क्षेत्र के संग्राम चौक के पास अपराधियों ने नीरज पासवान को गोलियों से भून दिया था. जानकारी हो कि मृतक बीते तीन साल पूर्व मेयर शिवाराज पासवान हत्याकांड मामले में नामजद आरोपी थी. हाल ही में जेल से जमानत पर बाहर आया था.
यह भी पढ़ेंः कटिहार में BJP विधायक के भतीजे को गोलियों से भूना, मेयर हत्याकांड में आरोपी था मृतक