ETV Bharat / bharat

केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह नहीं लड़ेंगे चुनाव, बोले- चुनाव नहीं लड़ूंगा, ये निर्णय मेरे लिए आसान नहीं... - VK Singh will not contest elections - VK SINGH WILL NOT CONTEST ELECTIONS

VK Singh will not contest elections: गाजियाबाद से भाजपा के प्रत्याशी घोषित करने से पहले ही वर्तमान सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह ने चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है. उन्होंने ये जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी है.

d
d
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 24, 2024, 8:38 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के सांसद और केंद्र सरकार में राज्यमंत्री वीके सिंह ने 2024 चुनाव न लड़ने की घोषणा की है. रविवार को उन्होंने इसकी जानकारी दी. सिंह गाजियाबाद लोकसभा सीट से 2014 और 2019 में भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर भारी वोटों से चुनाव जीते थे. हालांकि, अभी भाजपा ने गाजियाबाद लोकसभा सीट पर प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है. प्रत्याशी की घोषणा से पहले ही वीके सिंह ने चुनाव न लड़ने का ऐलान किया है.

सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर लिखा है कि मैंने सैनिक के रूप में इस राष्ट्र की सेवा में अपना सारा जीवन समर्पित किया है. पिछले 10 वर्षों से मैंने गाजियाबाद को एक विश्व स्तरीय शहर बनाने के सपने को पूरा करने के लिए अथक परिश्रम किया है. इस यात्रा में देश और गाजियाबाद के नागरिकों के साथ-साथ भाजपा के सदस्यों का जो विश्वास और प्रेम मुझे प्राप्त हुआ है, उसके लिए मैं आभारी हूँ. यह भावनात्मक बंधन मेरे लिए अमूल्य है.

सिंह ने आगे लिखा, 'इन भावनाओं के साथ, मैंने एक कठिन परंतु विचारपूर्ण निर्णय लिया है. मैं 2024 के चुनावों में नहीं लड़ूंगा. यह निर्णय मेरे लिए आसान नहीं था, परंतु मैंने इसे अपने दिल की गहराइयों से लिया है. मैं अपनी ऊर्जा और समय को नई दिशाओं में ले जाना चाहता हूं. जहां अपने देश की सेवा अलग तरीके से कर सकूं. इस यात्रा में आपके साथी रहने के लिए मैं आप सब को दिल से धन्यावाद देता हूं. आपके प्यार, समर्थन और विश्वास ने मुझे हमेशा प्रेरित किया है. आगे भी, मैं देश और सब नागरिकों के प्रति अपनी सेवा जारी रखूंगा, बस एक नए रूप में.'

फिलहाल गाजियाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस-सपा गठबंधन और बहुजन समाज पार्टी द्वारा प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई है. गाजियाबाद लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होना है. माना जा रहा है कि होली के बाद पार्टियां प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती हैं.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के सांसद और केंद्र सरकार में राज्यमंत्री वीके सिंह ने 2024 चुनाव न लड़ने की घोषणा की है. रविवार को उन्होंने इसकी जानकारी दी. सिंह गाजियाबाद लोकसभा सीट से 2014 और 2019 में भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर भारी वोटों से चुनाव जीते थे. हालांकि, अभी भाजपा ने गाजियाबाद लोकसभा सीट पर प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है. प्रत्याशी की घोषणा से पहले ही वीके सिंह ने चुनाव न लड़ने का ऐलान किया है.

सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर लिखा है कि मैंने सैनिक के रूप में इस राष्ट्र की सेवा में अपना सारा जीवन समर्पित किया है. पिछले 10 वर्षों से मैंने गाजियाबाद को एक विश्व स्तरीय शहर बनाने के सपने को पूरा करने के लिए अथक परिश्रम किया है. इस यात्रा में देश और गाजियाबाद के नागरिकों के साथ-साथ भाजपा के सदस्यों का जो विश्वास और प्रेम मुझे प्राप्त हुआ है, उसके लिए मैं आभारी हूँ. यह भावनात्मक बंधन मेरे लिए अमूल्य है.

सिंह ने आगे लिखा, 'इन भावनाओं के साथ, मैंने एक कठिन परंतु विचारपूर्ण निर्णय लिया है. मैं 2024 के चुनावों में नहीं लड़ूंगा. यह निर्णय मेरे लिए आसान नहीं था, परंतु मैंने इसे अपने दिल की गहराइयों से लिया है. मैं अपनी ऊर्जा और समय को नई दिशाओं में ले जाना चाहता हूं. जहां अपने देश की सेवा अलग तरीके से कर सकूं. इस यात्रा में आपके साथी रहने के लिए मैं आप सब को दिल से धन्यावाद देता हूं. आपके प्यार, समर्थन और विश्वास ने मुझे हमेशा प्रेरित किया है. आगे भी, मैं देश और सब नागरिकों के प्रति अपनी सेवा जारी रखूंगा, बस एक नए रूप में.'

फिलहाल गाजियाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस-सपा गठबंधन और बहुजन समाज पार्टी द्वारा प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई है. गाजियाबाद लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होना है. माना जा रहा है कि होली के बाद पार्टियां प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.