ETV Bharat / bharat

'पीएम से लेकर बीजेपी के नेता जेल में होंगे', भाजपा के निशाने पर मीसा भारती, मचा सियासी भूचाल - misa Bharti comment on pm modi

Misa Bharti Comment On PM Modi: 'प्रधानमंत्री से लेकर बीजेपी के सारे नेता जेल के अंदर बंद होंगे' मीसा भारती के इस बयान के बाद देश में सियासी भूचाल आ गया है. भारतीय जनता पार्टी ने मीसा भारती के इस बयान पर जोरदार हमला किया है. रामकृपाल यादव ने कहा कि जेल पहुंचाने वाले लोग अपने आप को जेल से बचा लें. वहीं विजय सिन्हा ने कहा कि चपरासी क्वार्टर से महलों के राज कैसे बने, इसका हिसाब देना होगा.

'पीएम से लेकर बीजेपी के नेता जेल में होंगे', भाजपा के निशाने में मीसा भारती, जानें किसने क्या कहा
'पीएम से लेकर बीजेपी के नेता जेल में होंगे', भाजपा के निशाने में मीसा भारती, जानें किसने क्या कहा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 11, 2024, 4:04 PM IST

भाजपा के निशाने में मीसा भारती

पटना: बिहार के पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से महागठबंधन उम्मीदवार और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बेटी मीसा भारती ने पीएम मोदी पर मनेर में चुनाव प्रचार के दौरान निशाना साधा था और कहा था कि अगर देश की जनता ने इंडिया गठबंधन को मौका दे दिया तो प्रधानमंत्री से लेकर जितने भी भाजपा नेता हैं वो जेल के अंदर बंद होंगे. इस बयान पर हमला करते हुए डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने लालू एंड फैमिली के अकूत संपत्ति का हिसाब मांगा है.

मीसा भारती के बयान पर भूचाल: विजय सिन्हा ने कहा कि चपरासी क्वार्टर से महलों के राजा कैसे बने, सभी को हिसाब देना होगा. वहीं सांसद रामकृपाल यादव ने भी मीसा पर करारा प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि जेल पहुंचाने वाले लोग अपने आप को जेल से बचा लें. मैं चैलेंज देता हूं कि अगर मेरे ऊपर कोई भ्रष्टाचार का आरोप है तो ईडी सीबीआई को भेजें. हमारे पास बड़े-बड़े मकान नहीं है. कौन जेल जाने से बचने के लिए बेल लेने के जा रहा, सबको पता है. प्रधानमंत्री मोदी जी तो आसमान है जो आकाश की ओर थूकेगा उसके ऊपर खुद थूक पड़ेगी

"डरे सहमे लोगों की आवाज निकल रही है. चपरासी क्वार्टर में रहते थे महलों के राजा कैसे बन गए? मॉल से लेकर फार्म हाउस तक कैसे पहुंच गए, हिसाब देना होगा. कौन जेल में है, कौन बेल में है, किसका क्या भविष्य होगा, ये चुनाव के बाद पता चलेगा."- विजय सिन्हा, उपमुख्यमंत्री, बिहार

मैं 40 वर्षों से राजनीतिक जीवन में हूं और 6 बार सांसद दो बार विधानसभा सदस्य रह चुका हूं. भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर जेल पहुंचाकर दिखाएं, मेरा चैलेंज है. हमारे एफिडेविट के बाद कोई संपत्ति नहीं है. इन संपत्ति की जांच करके देख लें. हमारे पास दिल्ली में फार्म हाउस नहीं है.- रामकृपाल यादव, सांसद

'विपक्ष के प्रचार का स्तर गिरा'- तावड़े: वहीं प्रधानमंत्री मोदी पर राजद नेता मीसा भारती के बयान पर भाजपा महासचिव व बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने कहा, "विपक्ष के प्रचार का स्तर इतना गिरता जा रहा है कि वे 'मोदी जी मरेगा' की बात कर रहे हैं.लालू जी की बेटी और राजद की मीसा जी ने कहा है कि मोदी जी को जेल में डालेंगे."

"देश की जनता सुनना चाहती है कि आप भ्रष्टाचारियों को जेल में डालेंगे या नहीं. विपक्ष का प्रचार इस स्तर पर है कि कोई मरने की बात कर रहा है, कोई नेताओं को जेल भेजने की बात कर रहा है."- विनोद तावड़े, बिहार बीजेपी प्रभारी

क्या है पूरा मामला?: मनेर में महागठबंधन की प्रत्याशी सह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि हम लोग पर परिवारवाद और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हैं. इलेक्टोरल बॉन्ड पर कौन जवाब देगा? अगर जनता ने इंडी गठबंधन की सरकार देश में बनाने का मौका दिया तो प्रधानमंत्री से लेकर भाजपा के नेता जेल के अंदर होंगे. हम किसानों की आय दोगुनी करने की बात कर रहे हैं, एमएसपी लागू करने की बात कह रहे हैं तो उनको (पीएम मोदी) उसमें तुष्टिकरण नजर आ रहा है.

पीएम ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर दिया था बयान: दरअसल कांग्रेस के घोषणा पत्र को पीएम ने मुस्लिम लीग की कॉपी बताया था. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस तुष्टिकरण के दलदल में डूबा हुआ है. इसके साथ ही पीएम मोदी और अमित शाह बिहार में ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार कर रहे हैं और लालू परिवार पर हमलावर हैं. इस दौरान परिवारवाद और भ्रष्टाचार को लेकर आरजेडी पर हमला किया जा रहा है. इसको लेकर मीसा भारती ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.

इसे भी पढ़ें- 'हमारी सरकार बनी तो पीएम और BJP के कई मंत्री जाएंगे जेल', बोलीं मीसा भारती- 'इनको चुनाव के वक्त याद आता है बिहार' - lok sabha election 2024

भाजपा के निशाने में मीसा भारती

पटना: बिहार के पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से महागठबंधन उम्मीदवार और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बेटी मीसा भारती ने पीएम मोदी पर मनेर में चुनाव प्रचार के दौरान निशाना साधा था और कहा था कि अगर देश की जनता ने इंडिया गठबंधन को मौका दे दिया तो प्रधानमंत्री से लेकर जितने भी भाजपा नेता हैं वो जेल के अंदर बंद होंगे. इस बयान पर हमला करते हुए डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने लालू एंड फैमिली के अकूत संपत्ति का हिसाब मांगा है.

मीसा भारती के बयान पर भूचाल: विजय सिन्हा ने कहा कि चपरासी क्वार्टर से महलों के राजा कैसे बने, सभी को हिसाब देना होगा. वहीं सांसद रामकृपाल यादव ने भी मीसा पर करारा प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि जेल पहुंचाने वाले लोग अपने आप को जेल से बचा लें. मैं चैलेंज देता हूं कि अगर मेरे ऊपर कोई भ्रष्टाचार का आरोप है तो ईडी सीबीआई को भेजें. हमारे पास बड़े-बड़े मकान नहीं है. कौन जेल जाने से बचने के लिए बेल लेने के जा रहा, सबको पता है. प्रधानमंत्री मोदी जी तो आसमान है जो आकाश की ओर थूकेगा उसके ऊपर खुद थूक पड़ेगी

"डरे सहमे लोगों की आवाज निकल रही है. चपरासी क्वार्टर में रहते थे महलों के राजा कैसे बन गए? मॉल से लेकर फार्म हाउस तक कैसे पहुंच गए, हिसाब देना होगा. कौन जेल में है, कौन बेल में है, किसका क्या भविष्य होगा, ये चुनाव के बाद पता चलेगा."- विजय सिन्हा, उपमुख्यमंत्री, बिहार

मैं 40 वर्षों से राजनीतिक जीवन में हूं और 6 बार सांसद दो बार विधानसभा सदस्य रह चुका हूं. भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर जेल पहुंचाकर दिखाएं, मेरा चैलेंज है. हमारे एफिडेविट के बाद कोई संपत्ति नहीं है. इन संपत्ति की जांच करके देख लें. हमारे पास दिल्ली में फार्म हाउस नहीं है.- रामकृपाल यादव, सांसद

'विपक्ष के प्रचार का स्तर गिरा'- तावड़े: वहीं प्रधानमंत्री मोदी पर राजद नेता मीसा भारती के बयान पर भाजपा महासचिव व बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने कहा, "विपक्ष के प्रचार का स्तर इतना गिरता जा रहा है कि वे 'मोदी जी मरेगा' की बात कर रहे हैं.लालू जी की बेटी और राजद की मीसा जी ने कहा है कि मोदी जी को जेल में डालेंगे."

"देश की जनता सुनना चाहती है कि आप भ्रष्टाचारियों को जेल में डालेंगे या नहीं. विपक्ष का प्रचार इस स्तर पर है कि कोई मरने की बात कर रहा है, कोई नेताओं को जेल भेजने की बात कर रहा है."- विनोद तावड़े, बिहार बीजेपी प्रभारी

क्या है पूरा मामला?: मनेर में महागठबंधन की प्रत्याशी सह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि हम लोग पर परिवारवाद और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हैं. इलेक्टोरल बॉन्ड पर कौन जवाब देगा? अगर जनता ने इंडी गठबंधन की सरकार देश में बनाने का मौका दिया तो प्रधानमंत्री से लेकर भाजपा के नेता जेल के अंदर होंगे. हम किसानों की आय दोगुनी करने की बात कर रहे हैं, एमएसपी लागू करने की बात कह रहे हैं तो उनको (पीएम मोदी) उसमें तुष्टिकरण नजर आ रहा है.

पीएम ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर दिया था बयान: दरअसल कांग्रेस के घोषणा पत्र को पीएम ने मुस्लिम लीग की कॉपी बताया था. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस तुष्टिकरण के दलदल में डूबा हुआ है. इसके साथ ही पीएम मोदी और अमित शाह बिहार में ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार कर रहे हैं और लालू परिवार पर हमलावर हैं. इस दौरान परिवारवाद और भ्रष्टाचार को लेकर आरजेडी पर हमला किया जा रहा है. इसको लेकर मीसा भारती ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.

इसे भी पढ़ें- 'हमारी सरकार बनी तो पीएम और BJP के कई मंत्री जाएंगे जेल', बोलीं मीसा भारती- 'इनको चुनाव के वक्त याद आता है बिहार' - lok sabha election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.