ETV Bharat / bharat

राज्यसभा के लिए राजा देवेंद्र प्रताप सिंह ने भरा नामांकन, कहा नहीं था यकीन मुझे पार्टी देगी मौका - राजा देवेंद्र प्रताप सिंह

Raja Devendra Pratap Singh Filed Nomination रायपुर में बीजेपी के राज्यसभा प्रत्याशी राजा देवेंद्र प्रताप सिंह ने नामांकन दाखिल किया.इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय और बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंहदेव उपस्थित थे.

Raja Devendra Pratap Singh Filed Nomination
राज्यसभा के लिए राजा देवेंद्र प्रताप सिंह ने भरा नामांकन
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 14, 2024, 5:12 PM IST

रायपुर : राज्यसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ से राजा देवेंद्र प्रताप सिंह ने नामांकन दाखिल किया.इस दौरान राजा देवेंद्र प्रताप सिंह के साथ राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय, सीएम विष्णुदेव साय, प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंहदेव भी मौजूद थे.आपको बता दें कि अब तक नामांकन सिर्फ देवेंद्र प्रताप सिंह ने ही किया है.इसलिए जीत सुनिश्चित मानी जा रही है.

नहीं था यकीन कि मेरा ही नाम है : नामांकन दाखिल करने के बाद राजा देवेंद्र प्रताप सिंह ने प्रतिक्रिया दी. राजा देवेंद्र प्रताप ने कहा कि मुझे मीडिया से नाम फाइनल होने की जानकारी मिली. फिर पार्टी के दूसरे नेताओं से कंफर्म किया. तब यकीन हुआ कि मेरा ही नाम है.

''विश्वास नहीं हो रहा था कि छोटे कार्यकर्ता को बीजेपी इतना आगे पहुंचाएगी. घोषणा के कुछ देर बाद पवन साय ओर अजय जामवाल से बात हुई. तब कंफर्म हुआ कि मेरा नाम ही है.मेरे पिता कांग्रेस से सांसद थे.लेकिन मैंने सरकारी नौकरी छोड़कर बीजेपी की सदस्यता ली.'' देवेंद्र प्रताप सिंह, प्रत्याशी, राज्यसभा

सीएम विष्णुदेव साय ने दी शुभकामनाएं : राजा देवेंद्र प्रताप सिंह के नामांकन भरने के बाद सीएम विष्णुदेव साय ने बधाई दी. सीएम साय ने कहा कि बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर नामांकन भरा है. देवेंद्र प्रताप सिंह रायगढ़ राजघराने के सदस्य हैं. प्रदेश के विकास में अहम योगदान देंगे.

कौन हैं राजा देवेंद्र प्रताप सिंह ? : राजा देवेंद्र प्रताप सिंह रायगढ़ के लैलूंगा क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य हैं. जनजाति गौरव समाज के अध्यक्ष हैं. रेल मंत्रालय में राजा देवेंद्र प्रताप सिंह हिंदी सलाहकार समिति के सदस्य हैं.

राजा देवेंद्र प्रताप सिंह का राजनीतिक करियर : देवेंद्र प्रताप सिंह 2005-06 में अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री थे.2008 में प्रदेश बीजेपी कार्यकारणी सदस्य बने. 2011-12 में अनुसूचित जनजाति मोर्चा के रायगढ़ जिलाध्यक्ष का पद संभाला.इसी साल अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बने.राजा देवेंद्र प्रताप सिंह की पढ़ाई राजकुमार कॉलेज रायपुर में हुई.इसके बाद उच्च शिक्षा के लिए सेंट स्टीफन्स कॉलेज दिल्ली और दिल्ली विश्वविद्यालय से इतिहास में पीजी किया है.

कवर्धा में विहिप और बजरंगदल का बंद, साधराम यादव हत्याकांड के आरोपियों को फांसी की मांग
वेलेंटाइन्स डे पर छत्तीसगढ़ में मातृ पितृ पूजन दिवस
Valentines Day पर छत्तीसगढ़ के रोमांटिक डेस्टिनेशन का करें रुख, दिल करेगा ईलू ईलू !

रायपुर : राज्यसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ से राजा देवेंद्र प्रताप सिंह ने नामांकन दाखिल किया.इस दौरान राजा देवेंद्र प्रताप सिंह के साथ राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय, सीएम विष्णुदेव साय, प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंहदेव भी मौजूद थे.आपको बता दें कि अब तक नामांकन सिर्फ देवेंद्र प्रताप सिंह ने ही किया है.इसलिए जीत सुनिश्चित मानी जा रही है.

नहीं था यकीन कि मेरा ही नाम है : नामांकन दाखिल करने के बाद राजा देवेंद्र प्रताप सिंह ने प्रतिक्रिया दी. राजा देवेंद्र प्रताप ने कहा कि मुझे मीडिया से नाम फाइनल होने की जानकारी मिली. फिर पार्टी के दूसरे नेताओं से कंफर्म किया. तब यकीन हुआ कि मेरा ही नाम है.

''विश्वास नहीं हो रहा था कि छोटे कार्यकर्ता को बीजेपी इतना आगे पहुंचाएगी. घोषणा के कुछ देर बाद पवन साय ओर अजय जामवाल से बात हुई. तब कंफर्म हुआ कि मेरा नाम ही है.मेरे पिता कांग्रेस से सांसद थे.लेकिन मैंने सरकारी नौकरी छोड़कर बीजेपी की सदस्यता ली.'' देवेंद्र प्रताप सिंह, प्रत्याशी, राज्यसभा

सीएम विष्णुदेव साय ने दी शुभकामनाएं : राजा देवेंद्र प्रताप सिंह के नामांकन भरने के बाद सीएम विष्णुदेव साय ने बधाई दी. सीएम साय ने कहा कि बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर नामांकन भरा है. देवेंद्र प्रताप सिंह रायगढ़ राजघराने के सदस्य हैं. प्रदेश के विकास में अहम योगदान देंगे.

कौन हैं राजा देवेंद्र प्रताप सिंह ? : राजा देवेंद्र प्रताप सिंह रायगढ़ के लैलूंगा क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य हैं. जनजाति गौरव समाज के अध्यक्ष हैं. रेल मंत्रालय में राजा देवेंद्र प्रताप सिंह हिंदी सलाहकार समिति के सदस्य हैं.

राजा देवेंद्र प्रताप सिंह का राजनीतिक करियर : देवेंद्र प्रताप सिंह 2005-06 में अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री थे.2008 में प्रदेश बीजेपी कार्यकारणी सदस्य बने. 2011-12 में अनुसूचित जनजाति मोर्चा के रायगढ़ जिलाध्यक्ष का पद संभाला.इसी साल अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बने.राजा देवेंद्र प्रताप सिंह की पढ़ाई राजकुमार कॉलेज रायपुर में हुई.इसके बाद उच्च शिक्षा के लिए सेंट स्टीफन्स कॉलेज दिल्ली और दिल्ली विश्वविद्यालय से इतिहास में पीजी किया है.

कवर्धा में विहिप और बजरंगदल का बंद, साधराम यादव हत्याकांड के आरोपियों को फांसी की मांग
वेलेंटाइन्स डे पर छत्तीसगढ़ में मातृ पितृ पूजन दिवस
Valentines Day पर छत्तीसगढ़ के रोमांटिक डेस्टिनेशन का करें रुख, दिल करेगा ईलू ईलू !
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.