लखनऊ : गोरखपुर से निवर्तमान सांसद और इस लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रवि किशन को मुंबई की कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. डिंडोशी कोर्ट ने 25 साल की शिनोवा सोनी की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने रवि किशन के DNA टेस्ट की मांग की थी. शिनोवा ने दावा किया था कि रवि किशन उसके बॉयोलॉजिकल पिता हैं.
मुंबई की महिला अपर्णा ठाकुर ने रवि किशन को अपना पति बताते हुए 15 अप्रैल को एक प्रेस कांफ्रेंस की. इसमें अपर्णा ने अपनी बेटी शिनोवा सोनी को भी मीडिया के सामने पेश किया था. रवि किशन को अपना पिता बताने वाली एक्ट्रेस शिनोवा (Shinova Soni) ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. शिनोवा ने याचिका दाखिल करके रवि किशन का DNA टेस्ट कराने की मांग की. शिनोवा ने याचिका दायर कर कहा कि उसे आधिकारिक तौर पर रवि किशन की बेटी के रूप में पहचान मिले. शिनोवा ने कोर्ट से यह भी अनुरोध किया है कि वह यह आदेश दे कि रवि किशन एक बेटी के तौर पर उसकी जिम्मेदारी लेने से इनकार न करें.
कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा कोई मामला नहीं है, जो अपर्णा और रवि किशन के बीच कोई रिश्ता बताता हो.
एक्टर और मॉडल हैं शिनोवा सोनी : खुद को रवि किशन की बेटी बताने वाली 25 साल की शिनोवा सोनी एक एक्टर और मॉडल हैं. शिनोवा ने बैचलर ऑफ आर्ट किया है. उन्हें कई बड़े विज्ञापन में देखा गया है. इसके अलावा शिनोवा ने कुणाल कोहली की वेब सीरीज 'हिकअप्स एण्ड हुकअप्स' में मिस यूनिवर्स रह चुकीं एक्ट्रेस लारा दत्ता के साथ काम भी किया है. इसमें शिनोवा ने लारा की बेटी का किरदार निभाया है.
शिनोवा ने प्रेस कांफ्रेंस में खुलासा करने के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से भी न्याय की गुहार लगाई है. शिनोवा ने एक वीडियो जारी करके इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग सीएम योगी से की थी.
कौन हैं शिनोवा की मां अपर्णा ठाकुर: अपर्णा ठाकुर का जन्म मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ था. लेकिन, काम के सिलसिले में वह मुंबई चली गईं और वहीं रहने लगीं. वहां अपर्णा एक पत्रकार बन गईं. उनकी रवि किशन से पहली मुलाकात 1995 में एक पत्रकार वार्ता में हुई थी. अपर्णा के अनुसार रवि ने दूसरी ही मुलाकात में उन्हें प्रपोज कर दिया था. इसके बाद दोनों रिलेशनशिप में आ गए थे. रवि किशन जिस सीजन में बिग बॉस गए थे तब उन्होंने रिश्ता तोड़ दिया. हमारी एक बेटी थी, इसलिए हमने बात करना बंद नहीं किया और लगातार संपर्क में रहे.
रवि किशन की पत्नी ने अपर्णा पर दर्ज कराया है केस: इस मामले में रवि किशन की पत्नी प्रीति ने भी एक केस दर्ज करवाया है. प्रीति ने अपर्णा के साथ-साथ सपा नेता विवेक कुमार पांडे और यू-ट्यूबर खुर्शीद खान राजू पर भी केस किया है. FIR में लिखा गया है कि एक साल पहले भी रवि किशन को ब्लैकमेलिंग का सामना करना पड़ा था. जिस पर मुंबई पुलिस से मामले की शिकायत की गई थी. रवि किशन से 20 करोड़ रुपये मांगे गए थे. कहा गया था कि अगर रुपये नहीं दिए तो रेप केस में फंसा दिया जाएगा. एफआईआर में अपर्णा ठाकुर सोनी, उनके पति और बेटी को भी आरोपी बनाया गया है.