ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव: बंगाल-बिहार समेत कई राज्यों में होगा उलटफेर, राजनीति के 'चाणक्य' की ताजा भविष्यवाणी - Lok Sabha Election 2024

Amit Shah Predictions on Lok Sabha Election 2024 Results: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि भाजपा इस बार पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बड़ा उलटफेर करने जा रही है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा को 24 से 30 सीटें और ओडिशा में 17 सीटें मिल सकती हैं. पढ़ें पूरी खबर.

Amit Shah Predictions on Lok Sabha Election 2024 Results
प्रतीकात्मक तस्वीर. (फोटो- ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 29, 2024, 4:02 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग से पहले ही देश में जीत-हार की चर्चा होने लगी है. राजनीतिक पंडित अलग-अलग भविष्यवाणी कर रहे हैं. इस बीच वर्तमान राजनीति के 'चाणक्य' माने जाने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आम चुनाव को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. शाह का कहना है कि भाजपा लोकसभा चुनाव 2024 में बहुत शानदार प्रदर्शन करेगी.

शाह के अनुमान के मुताबिक पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भाजपा बड़ा उलटफेर करने जा रही है. उन्होंने दावा किया कि भाजपा पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार और ओडिशा जैसे पूर्वी राज्यों में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओडिशा में रैली
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओडिशा में रैली (फोटो- ANI)

एक न्यूज चैनल से बातचीत में पूर्व भाजपा अध्यक्ष शाह ने कहा कि उनकी पार्टी पश्चिम बंगाल की कुल 42 लोकसभा सीटों में से 24 से 30 सीटें जीत सकती है. जबकि ओडिशा में भाजपा को 21 लोकसभा सीटों में से 17 सीटें मिल सकती हैं. गृह मंत्री शाह ने कहा कि हमारा लक्ष्य ओडिशा विधानसभा की कुल 147 सीटों में से 75 सीटें जीतने का है.

कोलकाता रोड शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोलकाता रोड शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो- ANI)

अमित शाह दक्षिणी राज्यों में भी भाजपा के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दक्षिण के पांच राज्यों कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल और तमिलनाडु में हम (भाजपा-एनडीए) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेंगे. उन्होंने दावा किया कि तेलंगाना में भाजपा करीब 10 सीटें जीतेंगे. जबकि आंध्र प्रदेश में एनडीए गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि आंध्र में एनडीए लोकसभा की भी ज्यादा सीटें जीतेगा.

आंध्र प्रदेश और ओडिशा में लोकसभा के साथ विधानसभा के लिए भी चुनाव हुआ है. ओडिशा में सीएम नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली बीजू जनता दल (बीजेडी) की लंबे समय से सरकार है. भाजपा इस बार राज्य में उलटफेर करने के लिए बीजेडी को कड़ी टक्कर दे रही है. वहीं, आंध्र प्रदेश में भाजपा ने पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) और अभिनेता पवन कल्याण की पार्टी जन सेना के साथ मिलकर चुनाव लड़ा है. भाजपा ने अपने सहयोगियों के समर्थन से सीएम जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली वाईएसआर कांग्रेस के खिलाफ मजबूती से चुनाव लड़ा है. तेलंगाना में भाजपा और सत्तारूढ़ कांग्रेस के बीच मुकाबला बताया जा रहा है. हालांकि 4 जून को चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 7वां चरण: PM मोदी से लेकर कंगना रनौत तक...दिग्गजों की अग्निपरीक्षा, इन प्रमुख सीटों पर कड़ी टक्कर

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग से पहले ही देश में जीत-हार की चर्चा होने लगी है. राजनीतिक पंडित अलग-अलग भविष्यवाणी कर रहे हैं. इस बीच वर्तमान राजनीति के 'चाणक्य' माने जाने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आम चुनाव को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. शाह का कहना है कि भाजपा लोकसभा चुनाव 2024 में बहुत शानदार प्रदर्शन करेगी.

शाह के अनुमान के मुताबिक पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भाजपा बड़ा उलटफेर करने जा रही है. उन्होंने दावा किया कि भाजपा पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार और ओडिशा जैसे पूर्वी राज्यों में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओडिशा में रैली
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओडिशा में रैली (फोटो- ANI)

एक न्यूज चैनल से बातचीत में पूर्व भाजपा अध्यक्ष शाह ने कहा कि उनकी पार्टी पश्चिम बंगाल की कुल 42 लोकसभा सीटों में से 24 से 30 सीटें जीत सकती है. जबकि ओडिशा में भाजपा को 21 लोकसभा सीटों में से 17 सीटें मिल सकती हैं. गृह मंत्री शाह ने कहा कि हमारा लक्ष्य ओडिशा विधानसभा की कुल 147 सीटों में से 75 सीटें जीतने का है.

कोलकाता रोड शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोलकाता रोड शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो- ANI)

अमित शाह दक्षिणी राज्यों में भी भाजपा के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दक्षिण के पांच राज्यों कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल और तमिलनाडु में हम (भाजपा-एनडीए) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेंगे. उन्होंने दावा किया कि तेलंगाना में भाजपा करीब 10 सीटें जीतेंगे. जबकि आंध्र प्रदेश में एनडीए गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि आंध्र में एनडीए लोकसभा की भी ज्यादा सीटें जीतेगा.

आंध्र प्रदेश और ओडिशा में लोकसभा के साथ विधानसभा के लिए भी चुनाव हुआ है. ओडिशा में सीएम नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली बीजू जनता दल (बीजेडी) की लंबे समय से सरकार है. भाजपा इस बार राज्य में उलटफेर करने के लिए बीजेडी को कड़ी टक्कर दे रही है. वहीं, आंध्र प्रदेश में भाजपा ने पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) और अभिनेता पवन कल्याण की पार्टी जन सेना के साथ मिलकर चुनाव लड़ा है. भाजपा ने अपने सहयोगियों के समर्थन से सीएम जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली वाईएसआर कांग्रेस के खिलाफ मजबूती से चुनाव लड़ा है. तेलंगाना में भाजपा और सत्तारूढ़ कांग्रेस के बीच मुकाबला बताया जा रहा है. हालांकि 4 जून को चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 7वां चरण: PM मोदी से लेकर कंगना रनौत तक...दिग्गजों की अग्निपरीक्षा, इन प्रमुख सीटों पर कड़ी टक्कर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.