लखीमपुर खीरीः लखीमपुर खीरी से भारतीय जनता पार्टी ने जैसे ही केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी (Ajay Mishra Teni) के लोकसभा टिकट की घोषणा की तो किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई. पहली लिस्ट में अजय मिश्रा टेनी का नाम देखकर केवल खीरी के ही नहीं बल्कि पूरे देश के किसानों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. किसानों का कहना है कि लखीमपुर खीरी से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को बीजेपी ने पुनः टिकट देकर तकलीफ देने का काम किया है.
MSP को लेकर धरने पर बैठे हरियाणा, पंजाब, राजस्थान के किसानों ने कहा की केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को मोदी सरकार ने टिकट देकर किसानों के हृदय को चोट पहुंचाने का काम किया है. इसका विरोध पूरे देश के किसान मिलकर करेंगे क्योंकि लखीमपुर खीरी में हुई तिकुनिया हिंसा कांड में अजय मिश्रा पर किसानों की हत्या का आरोप लगा है. किसानों ने कहा कि किसानों के हत्यारोपी को टिकट देकर उनके साथ धोखा किया गया है.
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में कहा कि अजय मिश्रा टेनी को टिकट देकर भारतीय जनता पार्टी ने पूरे देश के किसानों का हृदय दुखी किया है. जब तक लखीमपुर खीरी के किसानों को न्याय नहीं मिल जाता तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा. आंदोलन किसान और सरकार के बीच का है. वहीं, अजय मिश्रा टेनी के टिकट को लेकर पूरे देश के किसानों का विरोध सामने आ रहा है.
ये भी पढ़ेंः 51 में से 47 सीटों पर भाजपा ने रिपीट किए उम्मीदवार, अगली 23 सीटों में होगा बड़ा बदलाव