झालावाड़: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को झालावाड़ के एक दिवसीय दौरे पर रहे. यहां उन्होंने झालरापाटन एसटीसी मैदान में आयोजित आचार्य गुरुदेव श्री प्रज्ञासागर जी महाराज की 52वीं जन्म जयंती के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. संत प्रज्ञासागर जी महाराज ने आशीर्वचन में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की जमकर तारीफ की.
संत प्रज्ञासागर जी ने कहा कि मोहन यादव उनके 50वें जन्मदिन पर उनसे आशीर्वाद लेने पहुंचे थे, तब उन्होंने उनसे कहा था कि वह चाहते हैं कि वह प्रदेश के मुख्यमंत्री बनकर आएं. उस दौरान मोहन यादव उच्च शिक्षा मंत्री के पद पर सरकार में थे और आज 52वें जन्म दिवस पर वह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बन इस अनुष्ठान में शामिल होने पहुंचे हैं. संत प्रज्ञासागर जी बोले कि नेमिनाथ जी भी यदुवंशी थे. मोहन यादव भी यदुवंशी यादव हैं. ऐसे में वह नेमिनाथ जी की कृपा पाने वाले व्यक्ति हैं.
भारतीय संस्कृति की तारीफ : वहीं, मोहन यादव ने भी संत प्रज्ञासागर जी महाराज को श्रीफल भेंट कर उनसे आशीर्वाद लिया. डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि विश्व में 200 से भी अधिक देश हैं, लेकिन भारत जैसी संस्कृति कहीं नहीं मिलती. विश्व में यूनान, मिस्र, रोम जैसी कई संस्कृतियां लंबी नहीं चल पाईं. काल की धारा के प्रभाव में कई देश की संस्कृतियों बह गईं, लेकिन भारतीय संस्कृति आज साधु-संतों और धर्म गुरुओं की बदौलत जीवित है.
मध्य प्रदेश के सीएम ने इस दौरान शायर इकबाल का जिक्र भी किया. उन्होंने कहा कि कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी. मोहन यादव ने कहा कि भारत के धर्म गुरुओं की वजह से ही आज सनातन संस्कृति जीवित है. कार्यक्रम के दौरान भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी मंच पर पहुंचे और संत प्रज्ञासागर महाराज का आशीर्वाद लिया. इससे पहले कार्यक्रम के दौरान रविवार सुबह प्रज्ञासागर जी के जन्म दिवस पर 52 परिवारों के द्वारा गुरुदेव की महा पूजा की गई. कार्यक्रम के दौरान महिलाओं के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई.
भजनलाल सरकार की तारीफ : मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश की भजनलाल सरकार की तारीफ की. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भजनलाल सरकार अच्छा काम कर रही है. भजनलाल एक अच्छी सरकार चला रहे हैं. इस दौरान सीएम ने जैन समाज के गुरुदेव संत प्रज्ञासागर की दीर्घायु की भी कामना की.