पटना: बिहार में शिक्षा विभाग हमेशा सुर्खियों में बना रहता है. कभी हाजिरी को लेकर तो कभी अवकाश को लेकर कुछ ना कुछ मामला सामने आता ही रहता है. कुछ मामलों में तो विभाग की खूब किरकिरी भी हो चुकी है. ऐसा ही एक और मामला सामने आया है. इस मामले को जान सभी हैरत में हैं. दरअसल हाजीपुर में शिक्षा विभाग ने एक पुरुष बीपीएससी शिक्षक को प्रेग्नेंट बताकर मैटरनिटी लीव भी मंजूर कर दी है.
हाजीपुर में पुरुष शिक्षक को मैटरनिटी लीव: मामला हाजीपुर महुआ प्रखंड क्षेत्र के उच्च विद्यालय हसनपुर ओसती का है. यहां पर कार्यरत बीपीएससी से सेलेक्टेड शिक्षक जितेंद्र कुमार सिंह को शिक्षा विभाग की तरफ से गर्भवती घोषित कर दिया गया है. शिक्षा विभाग के अनुसार और ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक टीचर जितेंद्र कुमार सिंह प्रेग्नेंट हैं और छुट्टी पर हैं.
ई शिक्षा कोष में मैटरनिटी लीव दर्ज: मैटरनिटी लीव महिला टीचर के लिए है. महिला शिक्षकों को यह लीव तब मिलती है जब वह प्रेग्नेंट हों और बच्चे को जन्म देने वाली हों. मगर हाजीपुर में तो मामला ही अजीबोगरीब हो गया है. यहां पुरुष शिक्षक को ही मैटरनिटी लीव दे दिया गया है. विभाग के पोर्टल ई शिक्षा कोष पर जीतेंद्र कुमार सिंह को मातृत्व अवकाश दिया गया है.
BEO ने मानी गलती: इस मामले में प्रखंड शिक्षा अधिकारी अर्चना कुमारी ने विभाग की गलती कबूल की और कहा कि गड़बड़ी से पोर्टल पर इस तरीके से हुआ है. पुरुष शिक्षक को इस तरीके की छुट्टी नहीं दी जाती है. इसमें जल्द ही सुधार किया जाएगा. जिस तरीके से एक मेल टीचर को महिलाओं को मिलने वाली छुट्टी दे दी गई है, इससे विभाग की काफी किरकिरी हो रही है.
"टेक्निकल प्रॉब्लम के कारण अंकित हो गया है, उसको सुधारा जा सकता है. मैटरनिटी लीव अंकित हो गया है, टेक्निकल प्रॉब्लम है. मैटरनिटी लीव महिलाओं के लिए है. महिलाओं ने जो सीएल लिया है वो ईएल दिख रहा है. इस मामले को देखकर सुधारात्मक काम होगा. पुरुष शिक्षक को भी 15 दिन की छुट्टी मिलती है, लेकिन वो दूसरी छुट्टी होती है."- अर्चना कुमारी, प्रखंड शिक्षा अधिकारी
कितने दिन मिलती है मैटरनिटी लीव: मैटरनिटी लीव यानी कि मातृत्व अवकाश 180 दिनों का होता है. महिला सरकारी सेवकों को मात्र दो संतान तक के लिए मैटरनिटी लीव की स्वीकृति है. अवकाश के प्रारंभ होने की तिथि से लगातार 180 दिनों यानी कि छह महीने की छुट्टी मिलती है.
ये भी पढ़ें
भूलकर भी ऐसा काम ना करें शिक्षक नहीं तो दूसरे जिले में हो जाएगा तबादला, नीतीश सरकार का सख्त निर्देश