ETV Bharat / bharat

महागठबंधन में सीट शेयरिंग फार्मूला फिक्स, कल होगी घोषणा, जानें RJD-कांग्रेस और लेफ्ट को कितनी सीटें मिलेंगी? - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

बिहार में महागठबंधन में सीट बंटवारे पर सहमति बन गई है. राष्ट्रीय जनता दल बिहार में 40 में से 26 सीट पर चुनाव लड़ेगी तो कांग्रेस 9 सीट पर और वामपंथी दल के खाते में 5 सीट गई है. पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 28, 2024, 5:08 PM IST

पटना : बिहार में सीटों के बंटवारे का फार्मूला INDI गठबंधन ने निकाल लिया है. सीट बंटवारे को लेकर लगातार हो रहे विवाद के बीच आखिरकार महागठबंधन में सीटों के बंटवारे पर आपसी सहमति बन गई है. बिहार में राजद 26 सीट पर, कांग्रेस 9 सीट पर और वामपंथी दल 5 सीट पर चुनाव लड़ेंगे.

कांग्रेस के हिस्से में 9 सीट : सूत्रों के हवाले से खबर है कि बिहार में कांग्रेस को 9 सीट देने के बदले झारखंड मे 2 सीट चतरा और पलामू राजद के खाते में होगी. बिहार में कांग्रेस को कटिहार, किशनगंज, पटना साहिब, सासाराम, बेतिया, मुज़फ्फरपुर, भागलपुर, समस्तीपुर के साथ-साथ सुपौल और मधेपुरा में से कोई एक सीट मिल सकती है.

कल होगी आधिकारिक घोषणा : कल दोपहर 12.15 बजे महागठबंधन का संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस राजद कार्यालय में बुलाई गई है. जिसमें तेजस्वी यादव सहित कांग्रेस के और वामपंथी दोनों के प्रमुख नेता शामिल रहेंगे. इसमें आधिकारिक रूप से यह बताया कि किसी राजनीतिक दल के हिस्से में कौन सी सीट गई है.

गठबंधन में कलह बड़ी चुनौती : लगातार सीट बंटवारे को लेकर हो रही विवाद के कारण पिछले तीन दिनों से दिल्ली में राजद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हो रही थी. आपसी सहमति के बाद सीट बंटवारे का फैसला लिया गया. लेकिन अभी भी कुछ ऐसी सीट हैं जहां पर दोनों दलों के नेता चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि भले ही सीट का बंटवारा हो गया हो लेकिन नेताओं के गुस्से को कैसे शांत करेंगे.

ये भी पढ़ें-

पटना : बिहार में सीटों के बंटवारे का फार्मूला INDI गठबंधन ने निकाल लिया है. सीट बंटवारे को लेकर लगातार हो रहे विवाद के बीच आखिरकार महागठबंधन में सीटों के बंटवारे पर आपसी सहमति बन गई है. बिहार में राजद 26 सीट पर, कांग्रेस 9 सीट पर और वामपंथी दल 5 सीट पर चुनाव लड़ेंगे.

कांग्रेस के हिस्से में 9 सीट : सूत्रों के हवाले से खबर है कि बिहार में कांग्रेस को 9 सीट देने के बदले झारखंड मे 2 सीट चतरा और पलामू राजद के खाते में होगी. बिहार में कांग्रेस को कटिहार, किशनगंज, पटना साहिब, सासाराम, बेतिया, मुज़फ्फरपुर, भागलपुर, समस्तीपुर के साथ-साथ सुपौल और मधेपुरा में से कोई एक सीट मिल सकती है.

कल होगी आधिकारिक घोषणा : कल दोपहर 12.15 बजे महागठबंधन का संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस राजद कार्यालय में बुलाई गई है. जिसमें तेजस्वी यादव सहित कांग्रेस के और वामपंथी दोनों के प्रमुख नेता शामिल रहेंगे. इसमें आधिकारिक रूप से यह बताया कि किसी राजनीतिक दल के हिस्से में कौन सी सीट गई है.

गठबंधन में कलह बड़ी चुनौती : लगातार सीट बंटवारे को लेकर हो रही विवाद के कारण पिछले तीन दिनों से दिल्ली में राजद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हो रही थी. आपसी सहमति के बाद सीट बंटवारे का फैसला लिया गया. लेकिन अभी भी कुछ ऐसी सीट हैं जहां पर दोनों दलों के नेता चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि भले ही सीट का बंटवारा हो गया हो लेकिन नेताओं के गुस्से को कैसे शांत करेंगे.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.