पटना : बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहारी की मौजूदा राजनीतिक हलचल के बीच नीतीश कुमार और लालू प्रसाद पर बड़ा हमला बोला है. गिरिराज सिंह ने कहा कि जो राजनीतिक गतिविधि हो रही है, उस पर नजर हैं. अभी तो लालू प्रसाद, तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार को जवाब देना है. बीजेपी पूरी गंभीरता से नजर रखे हुए है कि क्या गतिविधि हो रही है, लेकिन इसमें बीजेपी का कोई रोल नहीं है.
"बिहार में 2025 में चुनाव होगा और हमारी सरकार बनेगी. बिहार की जनता बीजेपी को 2024 में लोकसभा में और 2025 में बिहार में सरकार बनाने का मौका देगी." - गिरिराज सिंह, बीजेपी, सांसद
BJP ने भी बुलाई MP-MLA की मीटिंग : बता दें कि आज शाम 4 बजे बीजेपी ने बैठक बुलाई है. राजनीतिक तौर पर इस बैठक को काफी है माना जा रहा है. बैठक में बीजेपी के तमाम सांसद और विधायक को शामिल होने के लिए कहा गया है. यह बैठक बीजेपी के दफ्तर में बुलाई गई है. बैठक में बिहार बीजेपी के प्रभारी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े भी मौजूद रहेंगे. हालांकि तावड़े ने कहा कि ''यह बैठक लोकसभा चुनाव पर चर्चा के लिए बुलाई गई है.''
कल शाम होगा शपथ ग्रहण समारोह? : इधर बिहार की सियासत से जुड़ी एक और बड़ी खबर है. सूत्रों की माने तो नीतीश कुमार आज नहीं देंगे इस्तीफा. कल यानी रविवार को मुख्यमंत्री आवास में सुबह 10 बजे नीतीश कुमार पार्टी विधायकों और सांसदों के साथ बैठक करेंगे. दोपहर 12 बजे इस्तीफा देंगे. शाम 4 बजे राजभवन में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा.
नई सरकार में ये होंगे डिप्टी सीएम? : वहीं सूत्रों की माने तो बीजेपी का समर्थन पत्र आज रात तक मुख्यमंत्री आवाज पहुंच जाएगा. बीजेपी के बड़े नेता रात तक समर्थन की चिट्ठी के साथ नीतीश कुमार से मुलाकात कर सकते हैं. खबर ये भी हैं कि एनडीए सरकार में पिछली बार की तरह इस बार फिर से बीजेपी कोटे से दो डिप्टी सीएम होंगे.
RJD कोटे के मंत्रियों ने वापस की गाड़ी? : इस बीच खबर है कि पार्टी की बैठक से पहले आरजेडी कोटे के मंत्रियों ने अपनी सरकारी गाड़ी वापस कर दी है. बता दें कि शुक्रवार को आरजेडी कोटे के मंत्री सुरेन्द्र राम अपनी सरकारी गाड़ी का बोर्ड ढक कर बैठक में राबड़ी आवास पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें: नीतीश कुमार आज नहीं कल देंगे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा! रविवार शाम को ही लेंगे दोबारा शपथ
ये भी पढ़ें: बिहार में आज टूट सकता है महागठबंधन, राज्यपाल के सामने परेड कर सकते हैं RJD विधायक
ये भी पढ़ें: पटना में बीजेपी ने बुलाई विधायक दल की बैठक, सुशील मोदी ने नीतीश कुमार को लेकर दिए बड़े संकेत
ये भी पढ़ें: बिहार में रहेगी महागठबंधन की सरकार या NDA का होगा तगड़ा प्रहार, जानें विधानसभा का गणित