ETV Bharat / bharat

सुबह इस्तीफा शाम को शपथ ग्रहण, नीतीश कुमार फिर बने बिहार के CM, 8 मंत्रियों ने ली शपथ - नीतीश कुमार का शपथ ग्रहण

Nitish Kumar Oath Ceremony: आज से बिहार में एनडीए की सरकार की वापसी हो गई है. नीतीश कुमार ने रिकॉर्ड नौवीं बार सीएम पद की शपथ ली है. उनके साथ सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा समेत 8 मंत्रियों ने भी शपथ ली.

नीतीश कुमार का शपथ ग्रहण
नीतीश कुमार का शपथ ग्रहण
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 28, 2024, 4:56 PM IST

Updated : Jan 29, 2024, 6:21 AM IST

नीतीश कुमार का शपथ ग्रहण

पटना: राजभवन के राजेंद्र मंडप में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. सुबह इस्तीफा देने वाले नीतीश कुमार शाम को एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री बन गए हैं. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने उनको पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. नीतीश के अलावे 8 मंत्रियों ने भी शपथ ली है. सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा डिप्टी सीएम बने हैं. शपथ ग्रहण के दौरान समर्थकों की ओर से नारे लगते रहे. समारोह में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे.

नीतीश कुमार का शपथ ग्रहण
नीतीश कुमार का शपथ ग्रहण

नीतीश के साथ 8 मंत्रियों ने ली शपथ: नीतीश कुमार जहां मुख्यमंत्री बने हैं, वहीं सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा उपमुख्यमंत्री बने हैं. शपथ लेने वालों में जेडीयू से विजय चौधरी, बिजेंद्र यादव, बीजेपी से प्रेम कुमार और जेडीयू के श्रवण कुमार शामिल हैं. हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन भी मंत्री बने हैं. इसके अलावे जेडीयू कोटे से निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह को भी कैबिनेट में जगह दी गई है.

आज से बिहार में एनडीए की सरकार: 2020 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में कुल 30 मंत्रियों ने शपथ ली थी. 2020 का फार्मूला इस बार भी लागू करने की बात कही जा रही है, जिसमें बीजेपी के 16, जेडीयू के 12, हम के एक और एक निर्दलीय मंत्री बने थे. आज 8 मंत्रियों के शपथ लेने के कुछ दिनों के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार होगा.

ETV Bharat GFX
ETV Bharat GFX

जेपी नड्डा भी शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद: नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, हम संरक्षक जीतनराम मांझी, एलजेपीआर चीफ चिराग पासवान और आरएलजेडी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा समेत एनडीए के तमाम बड़े चेहरे मौजूद हैं.

नीतीश कुमार को 128 विधायकों का समर्थन: 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में एनडीए के पास 128 विधायक हैं. इसमें जेडीयू के 45, बीजेपी के 78, हम के एक और एक निर्दलीय विधायक शामिल हैं.

ETV Bharat GFX
ETV Bharat GFX

ये भी पढ़ें:

नीतीश कुमार अपने मंत्रियों के साथ 9वीं बार ले रहे हैं शपथ

नीतीश कुमार 9वीं बार मुख्यमंत्री की शपथ लेने का बनाएंगे रिकॉर्ड, साढ़े तीन साल में तीसरी बार लेंगे OATH

राबड़ी कैबिनेट में पहली बार बने थे मंत्री, अब नीतीश सरकार में बनेंगे डिप्टी CM, जानें कौन हैं सम्राट चौधरी?

'अभी तो खेल शुरू हुआ है, 2024 में ही JDU खत्म हो जाएगी', तेजस्वी यादव का बड़ा बयान

नीतीश कुमार का शपथ ग्रहण

पटना: राजभवन के राजेंद्र मंडप में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. सुबह इस्तीफा देने वाले नीतीश कुमार शाम को एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री बन गए हैं. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने उनको पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. नीतीश के अलावे 8 मंत्रियों ने भी शपथ ली है. सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा डिप्टी सीएम बने हैं. शपथ ग्रहण के दौरान समर्थकों की ओर से नारे लगते रहे. समारोह में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे.

नीतीश कुमार का शपथ ग्रहण
नीतीश कुमार का शपथ ग्रहण

नीतीश के साथ 8 मंत्रियों ने ली शपथ: नीतीश कुमार जहां मुख्यमंत्री बने हैं, वहीं सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा उपमुख्यमंत्री बने हैं. शपथ लेने वालों में जेडीयू से विजय चौधरी, बिजेंद्र यादव, बीजेपी से प्रेम कुमार और जेडीयू के श्रवण कुमार शामिल हैं. हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन भी मंत्री बने हैं. इसके अलावे जेडीयू कोटे से निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह को भी कैबिनेट में जगह दी गई है.

आज से बिहार में एनडीए की सरकार: 2020 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में कुल 30 मंत्रियों ने शपथ ली थी. 2020 का फार्मूला इस बार भी लागू करने की बात कही जा रही है, जिसमें बीजेपी के 16, जेडीयू के 12, हम के एक और एक निर्दलीय मंत्री बने थे. आज 8 मंत्रियों के शपथ लेने के कुछ दिनों के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार होगा.

ETV Bharat GFX
ETV Bharat GFX

जेपी नड्डा भी शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद: नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, हम संरक्षक जीतनराम मांझी, एलजेपीआर चीफ चिराग पासवान और आरएलजेडी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा समेत एनडीए के तमाम बड़े चेहरे मौजूद हैं.

नीतीश कुमार को 128 विधायकों का समर्थन: 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में एनडीए के पास 128 विधायक हैं. इसमें जेडीयू के 45, बीजेपी के 78, हम के एक और एक निर्दलीय विधायक शामिल हैं.

ETV Bharat GFX
ETV Bharat GFX

ये भी पढ़ें:

नीतीश कुमार अपने मंत्रियों के साथ 9वीं बार ले रहे हैं शपथ

नीतीश कुमार 9वीं बार मुख्यमंत्री की शपथ लेने का बनाएंगे रिकॉर्ड, साढ़े तीन साल में तीसरी बार लेंगे OATH

राबड़ी कैबिनेट में पहली बार बने थे मंत्री, अब नीतीश सरकार में बनेंगे डिप्टी CM, जानें कौन हैं सम्राट चौधरी?

'अभी तो खेल शुरू हुआ है, 2024 में ही JDU खत्म हो जाएगी', तेजस्वी यादव का बड़ा बयान

Last Updated : Jan 29, 2024, 6:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.