पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मई रविवार को रोड शो करने के लिए पटना आ रहे हैं. प्रधानमंत्री के आगमन पर लोग अपनी खुशी का इजहार अलग-अलग तरीके से कर रहे हैं. पटना राजीव नगर के रहने वाले दिव्यांग आर्टिस्ट जोगिंदर कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देने के लिए एक खास उपहार तैयार किया है, जिसे वह खुद अपने हाथों से पीएम को भेंट करना चाहते हैं.
दिव्यांग जोगिंदर ने पीएम मोदी के लिए बनाया खास मुखौटा : जोगिंदर कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुखौटा गाय के गोबर से तैयार किया है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान दिव्यांग आर्टिस्ट जोगिंदर कुमार ने कहा कि जैसे ही मुझे पता चला कि प्रधानमंत्री पटना में आ रहे हैं, मेरी खुशी का ठिकाना ना रहा. इस खुशी में हमने गाय के गोबर से मुखौटा तैयार किया है. इसमें पांच तत्वों को मिलाया गया है. कई लोग अलग-अलग तरीके से अपनी खुशी का इजहार करते हैं. हम कलाकार होने के नाते इस मुखौटा को तैयार किए हैं .
"गाय के गोबर से मुखौटा तैयार करने के पीछे हमारे मन में ख्याल आया कि बहुत सारे आर्टिस्ट मिट्टी से फोम या पत्थर लकड़ी का फेस बनाते हैं .हमारे सनातन संस्कृति में देवी देवता का पूजा करते हैं तो उसमें गाय का गोबर का उपयोग किया जाता है. हमने मोदी जी का फेस बनाने के लिए गाय का गोबर चुना है."- जोगिंदर कुमार, दिव्यांग आर्टिस्ट
ऐसे बनाया गोबर से मुखौटा: जोगिंदर ने ईटीवी भारत को बताया कि उसने कैसे इस मुखौटे को तैयार किया है. उन्होंने कहा कि गाय के गोबर को पहले सुखाएं फिर उसका पाउडर बनाएं, घर में पूजा के दौरान जो फूल का उपयोग होता है वह गंगा नदी में प्रवाहित कर दिया जाता है. हमने उस फूल को चुना उसका पाउडर बनाया. आम का पत्ता ,घी और शमी का पत्ता मिलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुखौटा तैयार किया है.
कितने दिन में तैयार किया गया मुखौटा: आर्टिस्ट जोगिंदर ने बताया कि अभी गर्मी का मौसम है. इस मुखौटा को तैयार करने में कम समय लगा फिर भी 10 दिन में यह मुखौटा पूरी तरह से कलर करके हमने तैयार कर लिया है. यह सुगंधित भी है और काफी खूबसूरत भी है .जो लोग भी इस मुखौटा को देखेंगे वह यह नहीं कह सकते हैं कि यह गाय के गोबर से तैयार है.
'खुद अपने हाथों से गिफ्ट करूंगा': जोगिंदर ने कहा कि नरेंद्र मोदी को गिफ्ट देना चाहते हैं. इसके लिए कल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं को यह मुखौटा दिखाएंगे. प्रधानमंत्री से मिलने का समय मिल जाएगा तो मैं उनको खुद अपने हाथों से गिफ्ट करूंगा. मिलने का समय नहीं मिलता है तो उनके रोड शो के दौरान सड़क पर अपने हाथ में लेकर यह मुखौटा को मैं दिखाऊंगा.शायद प्रधानमंत्री यह मुखौटा देखकर के रुक जाएं और मेरे गिफ्ट को स्वीकार करें.
कई नेता कर चुके हैं जोगिंदर की प्रशंसा: बता दें कि आर्टिस्ट जोगिंदर के लिए यह कोई नया कारनामा नहीं है बल्कि जोगिंदर बिहार के कहीं नेताओं की चित्र पीपल के पत्ते पर उकेर चुके हैं और गिफ्ट भी कर चुके हैं. गाय के गोबर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुखौटा के साथ-साथ मोबाइल स्टैंड, गणेश जी की मूर्ति ,शुभ लाभ स्वास्तिक चिन्ह और कई चीज बना चुके हैं. बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी उनकी तारीफ कर चुके हैं.
12 और 13 मई को बिहार में रहेंगे पीएम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मई को दो दिन के बिहार दौरे पर आ रहे हैं. खास बात यह है कि प्रधानमंत्री मोदी राजधानी पटना में रोड शो करेंगे और उसके अगले दिन 13 मई को एक ही दिन में बिहार की धरती पर तीन चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.
इसे भी पढ़ें-